आजकल के जेनज़ी जनरेशन के बीच ओवरसाइज टी-शर्ट फैशन स्टेटमेंट बन चुकी हैं। ये आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखती है, जिस वजह से युवा इस टी-शर्ट को कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं। Oversized T-Shirts काफी कूल लुक देगी। सबसे अच्छी बात यह है कि इसको महिलाएं और पुरुष दोनों ही अपने-अपने तरीके से स्टाइल कर सकते हैं, जो देखने में काफी आकर्षक लग सकती है। इनमें खासतौर पर ग्राफिक प्रिंट वाले टी-शर्ट यंग जेनरेशन में काफी मशहूर हो रही है, जिसे शॉर्ट्स, जींस, स्कर्ट और जॉगर्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है। । ये टी-शर्ट काफी ज्यादा आरामदायक कपड़ों से बनाई जाती है, जिसे हर मौसम में आसानी से पहना जा सकता है।। इनमें आपको अलग-अलग डिजाइन, रंग, पैटर्न मिल सकते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए स्टाइल स्ट्रीट से मदद ले सकते हैं।
अपने लिए सही ओवरसाइज्ड टी-शर्ट कैसे चुनें?
आजकल ओवरसाइज टी-शर्ट काफी ट्रेंड में हैं। चाहे आउटिंग पर जाना हो या फिर कैजुअल लुक लेना हो, Genz आराम के साथ फैशन को भी फॉलो करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपको भी अपने लिए ओवरसाइज टी-शर्ट लेनी है, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि इसका चयन कैसे करें, तो घबराइए नहीं, क्योंकि हम आपकी मदद कर सकते हैं। आप अपने लिए एक ऐसे साइज की टी-शर्ट का चुनाव कर सकते हैं जो आपके शरीर से ज्यादा बड़ी न लगे, बल्कि थोड़ी ढीली और आरामदायक हो, ताकि आप इसे आसानी से स्टाइल कर सकें। इसके अलावा आप टी-शर्ट के फैब्रिक पर भी ध्यान दे सकते हैं। ज्यादातर टी-शर्ट कॉटन फैब्रिक में मिलती हैं, जो आरामदायक होने के साथ ही हमारे शरीर से निकलने वाले पसीने को सोख लेती हैं। इसके अलावा, आप ब्रांडेड ओवरसाइज टी-शर्ट ले सकते हैं, क्योंकि इन्हें उच्च क्वालिटी के मटेरियल से बनाया जाता है, जो लंबे समय तक चल सकते हैं। वहीं आप अपने फिट के अनुसार ओवरसाइज टी-शर्ट का चुनाव कर सकते हैं, जो शरीर पर काफी अच्छी लग सकती है।