जब भी प्रीमियम घड़ी ब्रांड्स की बात होगी, तो आपको Tommy Hilfiger का नाम जरूर सुनने को मिलेगा। जी हां, यह एक लग्जरी घड़ी ब्रांड है, जो अपनी गुणवत्ता, शैली और ग्राहक विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। इसके पास आपको पुरूष और महिलाएं दोनों के लिए ही घड़ियों का एक शानदार कलेक्शन मिल सकता है। ऐसे में अगर आपके मन में यह सवाल आता है कि, क्या इस ब्रांड की घड़ियां महिलाओं के लिए स्टाइलिश होती हैं या नहीं? तो आज आपको इसी का जवाब यहां मिल सकता है। वहीं, यह इस ब्रांड की कुछ घड़ियों के विकल्प भी सूची में शामिल किए गए हैं, ताकी आप खुद इनके डिजाइन को देखकर यह तय कर सकें, कि ये स्टाइलिश हैं या नहीं। इन Watches में आपको कई अलग-अलग रंग, प्रकार और स्टाइल भी मिल जाएंगें, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार स्टाइल स्ट्रीट में शामिल सकती हैं और अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
टॉमी हिलफिगर घड़ियों के कुछ अहम बिन्दु
यह ब्रांड अपनी हर घड़ी को किसी खास डिजाइन और पैटर्न के साथ पेश करता है, ताकी आपको हमेशा एक नया लुक मिल सके। इनके पास महिलाओं के लिए घड़ियों का एक बड़ा कलेक्शन मौजूद है, जो आपके ट्रेडिशनल, फॉर्मल और कैजुअल जैसे अलग-अलग लुक के लिए विकल्पों की बड़ी रेंज पेश करता है-
- डायल आकार- टॉमी हिलफिगर के पास महिलाओं के लिए अलग-अलग आकार वाले डायल में आने वाली घड़ियां मिलती हैं। इसमें छोटे स लेकर बड़े साइज तक का डायल आपको मिल सकता है। वहीं, इस ब्रांड में गोल के साथ ही चौकोर डायल में आने वाली घड़ियां भी मिल जाएंगी।
- स्ट्रैप पैटर्न- महिलाओं की अलग-अलग पसंद को ध्यान में रखते हुए यह ब्रांड अलग-अलग पैटर्न वाले स्ट्रैप के साथ Analog Watches को बनाता है। इनमें क्लासिक स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप से लेकर, लेदर और मेश स्ट्रैप तक के कई विकल्प मौजूद हैं। इसके अलावा आपको पतले और चौड़े दोनों प्रकार के स्ट्रैप इस ब्रांड के पास मिल सकते हैं।
- रंग विकल्प- कैजुअल लुक के लिए सिल्वर घड़ी से लेकर ट्रेडिशनल के लिए गोल्ड और ट्रेंडी रोज़ गोल्ड घड़ियों तक का एक बड़ा कलेक्शन टॉमी हिलफिगर के पास मिलता है। वहीं, आपको इसमें काला, गुलाबी, सफेद, नीला, भूरा, मरून जैसे कई रंग वाली घड़ियों के विकल्प भी मिल सकते हैं।
- शैलियां- अलग-अलग अवसर पर आपके लुक को पूरा करने के लिए टॉमी हिलफिगर स्टोन डिटेल, सॉलिड और डुअल कलर टोन वाली घड़ियां भी बनाता है। इसकी वजह से महिलाओं को उनके साधारण से लेकर पार्टी लुक तक के लिए कई विकल्प इस ब्रांड के पास आसानी से मिल सकते हैं।