एक रसोई हर घर की जान होती है और उस घर में रहने वाली महिलाओं के तो समझे इनमें प्राण ही बसते हैं। जितना महिलाएं खुद को सजाकर रखना पसंद करती हैं, उतना ही वो चाहती हैं कि उनकी रसोई भी साफ रहें। ऐसे में अगर आपकी रसोई का आकार छोटा है और उसमें सामान ज्यादा है, तो आप यहां दी गई टिप्स को अपना कर उसको बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सकते हैं। इन तरीकों से आपकी Kitchen सिर्फ साफ ही नहीं लगेगी बल्कि उसको एक स्टाइलिश और शानदार लुक भी मिलेगा। इनकी खासियत है कि साज-सज्जा की लिस्ट में ये आपको किफायती दामों में भी मिल सकते हैं।
क्या छोटे- से किचन को भी खूबसूरत बनाया जा सकता है?
अक्सर हमें लगता है कि सुंदर और स्टाइलिश किचन के लिए बड़ी जगह की जरूरत होगी और किचन छोटा है तो सारा सामना बिखरा ही होगा और अच्छा नहीं दिखेगा, लेकिन हम कुछ छोटी-छोटी चीजों की मदद से अपने Kitchen को व्यवस्थित तरीके से रख सकत हैं। छोटे किचन में कॉम्पैक्ट स्पेस होते हैं, अगर हम इनका सही से इस्तेमाल करें तो यह काफी खूबसूरत लुक प्रदान कर सकता है। हम Wall Shelves लगाकर, हर एक वस्तु की जगह तय कर सकते हैं, साथ सुंदर-सुंदर डब्बों का इस्तेमाल करके अपनी रसोईघर को बढ़िया बना सकते हैं। यदि चाहे तो किचन को खूबसूरत बनाने के लिए हल्के रंगों का उपयोग भी कर सकते हैं और साथ ही एक Indoor Plant भी आपके किचन को हरियाली वाला लुक देकर इसकी शोभा बढ़ा सकता है।
Top Ten Products
ABOUT SPACE Wooden Cabinet - 4 Tier Storage Cabinet
छोटे किचन को व्यवस्थित बनाने में किचन कैबिनेट सबसे ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं। इंजिनीयर्ड वुड से बना यह किचन कैबिनेट ओक रेड रंग में आता है जो इसे काफी आकर्षक बनाता है। इस किचन कैबिनेट में 4 खंड बने हुए जिसमें आप अपने जरूरत के सामानों को व्यवस्थित तरीके से हर भाग में रख सकते हैं। साथ ही, यह काफी मजबूत और टिकाऊ भी है, जो सालों-साल तक बरकरार रहेगा। Cabinet For Kitchen का स्लिम डिजाइन किचन में ज्यादा जगह भी नहीं लेगा और आपके किचन को एक मॉडर्न लुक दे सकता है। इसमें मैगनेट डोर लगे हुए हैं जो इसके दरवाजों को मजबूती देते हैं। इस छोटे से किचन कैबिनेट का डाईमेंशन L 38 x B 38.5 x H 133 सेमी है, जिसमें हर एक शेल्फ्स का आकार L 35 x B 38 x H 31 सेमी है। अब इसकी मदद से अपने कांच के बर्तनों को सुरक्षति रख सकती हैं। इसको सूखे कपड़ों की मदद से आसानी से साफ करके रखा जा सकता है।
01
Stainless Steel 3-Tier Countertop Storage Rack For Corners
स्टेनलेस स्टील से बना यह काउन्टर टॉप स्टोरेज रैक रसोईघर के कोनों में रखा जा सकता है और इसमें आप कई सारे छोटे-छोटे बर्तनों को व्यवस्थित तरीके से रख सकते हैं। सिल्वर रंग के साथ आने वाला यह 3-टिएर Corner Shelf मल्टी-लेयर क्रोम प्लेटिंग के साथ आता है जो इसे जंग से सुरक्षा प्रदान करता है। यह काफी मजबूत और टिकाऊ है, जो लंबे समय तक आपके किचन में बरकरार रहेगा और ज्यादा जगह ना लेते हुए बर्तनों, बेलन और डब्बों आदि तक को सही से रख सकता है।
02
Under Sink Plastic Storage Organizer Adjustable Kitchen Rack Holder
प्लास्टिक और स्टील से बना यह यह स्टोरेज ऑर्गनाइज़र सिंक के अंदर बने हुए जगह में आसानी से फिट होने वाला है। इसको खासकर छोटे किचन में सिंक के अंदर बचे जगहों का उपयोग के लिए ही बनाया गया है। यह एक छोटी मल्टीफ़ंक्शनल शेल्फ यूनिट रैक है जिसमें आप बर्तनों से लेकर डब्बा, बोतल, ब्रश, डिशवाशर आदि को आसानी से रख सकते हैं और अपने किचन को एक व्यवस्थित लुक प्रदान कर सकते हैं। इसमें स्टील की पाइपिंग की गई है और साथ ही टिकाऊ प्लास्टिक भी लगा है जिसको आप हटा भी सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि यह एडजेस्टबल है, जिसके चलते यह हर किचन में फिट हो सकता है।
03
GOLWYN Premium Self Adhesive Kitchen Accessories Items Organizer Rack Stand
सिल्वर रंग में आने वाले इस रैक स्टैन्ड में दीवारों पर टाँगने वाले हुक लगे हुए हैं। अब आप दीवार पर सामानों को व्यवस्थित तरीके से रख कर अपने छोटे आकार किचन को भी आकर्षक लुक दे सकती हैं। यह लोहे का बना हुआ है जोकि काफी मजबूत और टिकाऊ है। साथ ही यह मात्र 5 किलोग्राम का है। Rack Stand की खासियत यह है कि यह एडजेस्टबल है और साथ ही इसको लगाने के लिए कोई ड्रिलिंग की जरूरत नहीं है। आप अपने किचन की दीवार में इसको लगा कर इसमें कैंची, चिमटा, किचन के कपड़े, करछी आदि को टांग कर रख सकते हैं और एक्स्ट्रा जगह को भी बचा सकते हैं। इसको सूखे की कपड़े की मदद से साफ करके आसानी से रखा जा सकता है।
04
Handcrafted Spice Box Set
यह एक ऐसा डब्बा है जिसका उपयोग किचन में कई सारे कामों के लिए हो सकता है, जैसे; आप इसे तरह-तरह के मसालों को रख सकते हैं, इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स को भी रख सकते हैं। किसी मेहमान के आने पर आप इसे परोसने का भी काम कर सकते हैं। साथ ही, अपने आभूषण, छोटी-मोटी चीज़ों को एक जगह पर रखने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ एक ढक्कन भी दिया गया है, जो आपके मसालों को संभाल कर रखने में मदद कर सकते हैं और खराब होने से बचाते हैं। इसमें कुल 7 छोटे-छोटे कंटेनर दिए गए हैं, जिससे 7 तरह के मसालों को स्टोर किया जा सकता है। यह हस्तनिर्मित है और इसके ऊपर खूबसूरत नक्काशी की गई है, जो इसकी खूबसूरती को निखारने का काम करती है।
05
Oslen Multipurpose Kitchen Corner Storage Organizer
इस रैक शेल्फ को को आप अपने किचन में ऑर्गनाइज़ करके लगा सकते हैं, जिससे किचन के कोनों का बखूबी उपयोग हो सके और रसोईघर बिखरा-बिखरा सा ना लगे। इसमें कोई ड्रिलिंग की आवश्यकता नहीं है, आप इसे इसमें मौजूद हुक की मदद से दीवार पर लगा सकते हैं। काला रंग और अनोखा स्टाइल इसे आकर्षक बनाता है। यह मेटल का बना हुआ है जो इसे मजबूती और टिकाऊपन देता है। आप इसे हल्के गीले कपड़े की मदद से साफ करके रख सकते हैं। Corner Storage Rack इलेक्ट्रोप्लेटिंग लोहे के तकनीक का उपयोग करता है जो इसे जंग लगने से बचाने में मददगार साबित हो सकता है। अब आप रसोई में तौलिए, मसाले, वाशिंग लिक्विड या किसी अन्य रसोई के सामान को स्टोर करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं और बेकार पड़े कोनों का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।
06
2-Tier Kitchen Rack
यह 2-टिएर किचन रैक मसालों के डब्बे को व्यवस्थित तरीके से रखने में मददगार साबित हो सकते हैं। यह स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है तथा सिल्वर रंग के साथ आता है जो इसको बढ़िया दिखा सकता है। इसका डाईमेंशन 20D x 20W x 20H सेमी है, जिससे आप विभिन्न प्रकार के बोतल, डिब्बे, जार आदि को आसानी से रख सकते हैं। इसको इस तरह से डिजाइन किया है कि यह कम जगह लेते हुए ज्यादा सामान को स्टोर कर सकता है जिससे आपका रसोईघर व्यवस्थित और सुंदर दिख सकता है। इस डिश किचन रैक को आप किचन के अलावा डाइनिंग टेबल, पेंट्री और घर के किसी भी अन्य कमरे में आसानी से रख सकते हैं।
07
B-Arm Plastic Knife and Spoon Stand for Kitchen Counter
प्लास्टिक से बना यह चाकू और चम्मच रखने वाला स्टैन्ड स्मॉल कप डिजाइन में आता जिसको आप किचन काउन्टर में आसानी से रख सकते हैं। यह आपको काला, नीला, सफेद, पीला और पीच रंग में मिल जाएगा जिसको आप अपनी पसंद के अनुसार ले सटे हैं। यह चम्मच स्टैन्ड, काफी स्मूथ और पॉलिश फिनिश के साथ आता है, जो आपके रसोईघर की सजावट को बढ़ाता है और साथ ही, इसमें मौजूद प्रिंट लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं। इस Kitchen Stand में नॉन-स्लिप बेस बना हुआ है जो फिसलन से बचाता है और आराम से सामानों को बिना गिराए रख सकता है। आप इसको आसानी से कपड़े से साफ करके रख सकते हैं।
08
Metal Self-Adhesive Multi-Layer Refrigerator Broadside Shelf Rack Storage
यह रैक रसोई और फ्रिज में जगह बनाने में मददगार साबित हो सकता है और दैनिक उपयोग की वस्तुओं को व्यवस्थित रूप से रख सकता है। यह मसाले, टिशू, फॉयल पेपर, बर्तन आदि स्टोर करने के काम आ सकता है। इसमें चिपकाने वाले हैंगिंग स्टिकर लगे हुए हैं, जिससे फ्रिज पर आसानी से चिपका कर रख सकते हैं और साथ ही यह फोल्डेबल डिजाइन में आता है जिससे आप कभी भी इसे अलग कर सकते हैं और आवश्यकतानुसार दूसरी जगह ले जा सकते हैं। इसे दीवार या काउंटर को नुकसान पहुँचाए बिना लगाना और हटाना आसान है। यह उच्च गुणवत्ता वाली धातु से बना है जो इसे टिकाऊ और मजबूती प्रदान करता है। यह वस्तुओं के वजन का सामना कर सकता है और जंग से रक्षा भी कर सकता है।
09
3 Tier Under Sink Organiser
मल्टी- फंक्शनल स्टोरेज का उपयोग आपके छोटे किचन में बखूबी हो सकता है, जो आपके किचन को व्यवस्थित रखने के साथ, सुंदर भी दिखा सकता है। विभिन्न स्थानों पर फिट होने के लिए डिज़ाइन किया गया, यह अंडर-सिंक ऑर्गनाइज़र का उपयोग पेंट्री स्टोरेज, फ़्रिज कंटेनर या कैबिनेट स्टोरेज के रूप में भी किया जा सकता है। इसमें बोतल से लेकर सफाई उत्पाद, स्नैक्स और मसाला जार को भी रखा जा सकता है। हाई-ग्रेड ABS मटेरियल से बना यह Kitchen Organizer काफी मजबूत है और नमी वाले अंडर-सिंक जगहों में भी जंग को रोक सकता है। इसका पारदर्शी डिज़ाइन आपके आवश्यक सामानों को देखने में और जल्दी से ढूँढने में आसान बना सकता है।
10
छोटे किचन को व्यवस्थित करने के क्या उपाय हो सकते हैं?
अगर आपका किचन भी छोटा है और आप इसे व्यवस्थित तरीके से रखने की सोच रहें हैं तो कई सारे उपाय हो सकते हैं जिनकी मदद से आप इसे संभाल सकते हैं। जैसे ; दीवारों का सही यूज करके हम किचन को व्यवस्थित रख सकते हैं। दीवार पर शेल्फ्स लगाकर इसमें समान को रख सकते हैं। इसके अलावा हर वस्तु को रहने की जगह तय करके हम बेहतर लुक दे सकते हैं। साथ ही अपने किचन में मल्टी-उपयोग वाले फर्नीचर या फोल्डेबल फर्नीचर का उयपोग करके जगह को बचा सकते हैं और दिखने में व्यवस्थित बना सकते हैं।
किचन को ऑर्गेनाइज करने के लिए किन सामानों की आवश्यकता हो सकती है?
कम जगह में भी रसोई घर को सही से रखनेके लिए आप सबसे पहले सारे सामानों की कैटेगोरी बाँट सकते हैं ताकि आसानी से सामानों को व्यवस्थित किया जा सके। साथ ही, आप विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे डब्बों की मदद से मसालों को व्यवस्थित तरीके से रख सकते हैं। इनके अलावा दीवार पर टाँगे जाने वाले स्टैन्ड लेकर आप दीवार पर करछी, कैंची जैसी छोटी-छोटी चीजों को रख सकते हैं, जो किचन में इधर-उधर बिखरा नहीं होगा और सुंदर भी दिखेगा। कॉर्नर स्टैन्ड या अंडर-सिंक स्टैन्ड की मदद से छोटे किचन के कोनों का इस्तेमाल करके इसमें किचन का कपड़ा, बर्तन धोने के साबुन या लिक्विड, ब्रश आदि को सही से रख सकते हैं। ये सारे सामानों की मदद से आपका Small Kitchen ना सिर्फ व्यवस्थित रहेगा बल्कि आकर्षित भी दिखेगा।
छोटे किचन को व्यवस्थित रखने के लिए कितने प्राइज रेंज तक के सामान आ सकते है ?
आज के समय में शहरों में रहने वाले अधिकांश लोग छोटे फ्लैट्स और अपार्टमेंट्स में रहते हैं, जिनमें किचन की जगह सीमित होती है। ऐसे में छोटे किचन को सही से रखना एक बड़ी चुनौती बन जाती है। लेकिन अब आप कम बजट में भी अपने किचन को व्यवस्थित रख सकते हैं। जैसे आप स्टोरेज कंटेनर की मदद से किचन के सामानों को ढंग से रख सकते है और यह आपको मात्र 300 रुपये से 500 रुपये तक में मिल जाएंगे। साथ ही आप रैक / मसाला स्टैंड ले सकते है जो 200 रुपये से 1000 तक में आपको मिल जाएंगें। आप Wall Mounted Shelf ले सकते हैं जो दीवारों पर लगा कर सामान व्यवस्थित रखने में काम आ सकता है और यह आपको 400 रुपये से 2500 तक में मिल जाएगा। मल्टी लेयर स्टैंड्स आपको 500 रुपये से 2000 रुपये तक में आ सकता है जिसको आप आलू-प्याज आदि रखने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इनके अलावा आप फ्रिज ऑर्गेनाइज़र बॉक्स या चाकू और चम्मच रखने के लिए मैग्नेटिक स्ट्रिप्स को ले सकते हैं जो आपको 500 रुपये से 1500 रुपये तक में मिल जाएंगे, मतलब अब छोटे किचन को व्यवस्थित रखना काफी आसान हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें -
- बनाएं अपने Living Room को समर रेडी इन बढ़िया विकल्पों के साथ
- लिविंग रूम की शोभा बढ़ा सकते हैं ये बेहतरीन TV Cabinet
- मॉडर्न डिजाइन वाली हैं ये Wall Clock, लिविंग रूम को दे सकती हैं रॉयल लुक
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।