घर के डाइनिंग एरिया में अगर कम जगह है, तो फोल्डेबल डाइनिंग टेबल एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं। वैसे भी आजकल मेट्रो सिटी में रहने वाले लोगों के पास छोटे घर और अपार्टमेंट्स ही होते हैं, जिसमें बड़े और ट्रेडिशनल स्टाइल वाले Furniture को रखना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में फोल्डेबल डिजाइन के साथ आने वाले डाइनिंग टेबल काफी बढ़िया रहते हैं, क्योंकि इन्हें कम जगह में ही एडजेस्ट किया जा सकता है। अगर आपके घर में भी Dining Table के लिए कम जगह है, तो फिर कुर्सी के साथ आने वाले फोल्डेबल सेट अच्छे साबित हो सकते हैं।
फोल्डेबल डाइनिंग टेबल में 2, 4, 6 जैसी अलग-अलग सीटिंग कैपेसिटी का विकल्प मिल जाता है, जिससे फैमिली साइज के हिसाब से इनका चुनाव किया जा सकता है। फोल्डेबल डाइनिंग टेबल लकड़ी, प्लास्टिक और स्टील मटेरियल में भी मिल जाते हैं। हांलाकि, क्लासी लुक के लिए Wooden वाले, मजबूती के लिए स्टील और उठाने-रखने में प्लास्टिक वाली फोल्डेबल डाइनिंग टेबल सही रहते हैं। वहीं Chairs के साथ आने वाले डाइनिंग टेबल में अलग-अलग साइज, डिजाइन और शेप का विकल्प भी मौजूद रहता है, जिसमें गोल, चौकोर और आयताकार जैसे टेबल आकार मिल जाते हैं।
घर में कहां-कहां रख सकते हैं फोल्डेबल डाइनिंग टेबल?
फोल्डेबल डिजाइन के साथ आने वाले डाइनिंग टेबल बहुपयोगी साबित हो सकते हैं, क्योंकि इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखना काफी आसान रहता है। ऐसे में इन्हें सिर्फ डाइनिंग एरिया में ही नहीं बल्कि, बालकनी, छत, गार्डन में भी रखा जा सकता है। अगर पार्टनर के साथ बाहर के नजारे लेते हुए कॉफी पीने का आनंद लेना है, तो 2 कुर्सी के साथ फोल्डेबल डाइनिंग टेबल को बालकनी में रख सकते हैं। घर पर दोस्त और मेहमान आएं है और उनके लिए पार्टी टेबल लगाना है, तो Foldable Dining Table को छत पर रख सकते हैं। वहीं सुबह का नाश्ता खुली हवा में करने के लिए फोल्डेबल डाइनिंग टेबल को आप गार्डन में भी रख सकते हैं।