लिविंग रूम घर का अहम हिस्सा होता है। इसे सजाने के लिए लोग कई अलग-अलग तरह के डेकोरेटिव आइटम्स लेना पसंद करते हैं। खाली समय में सब परिवार के लोग या फिर घर आए मेहमान लिविंग रूम में ही बैठते हैं। इसलिए इस रूम को सजा-संवरा रखना जरूरी होता है। लिविंग रूम में फर्नीचर के अलावा कई आइटम्स आते हैं जिससे आप रूम को सजा सकते हैं। इसमें से एक होते हैं Floor Lamps, जो कि आजकल काफी ट्रेंड में भी हैं।
फ्लोर लैम्प्स का सबसे ज्यादा फायदा यह होता है, कि रूम को खूबसूरत लुक देने के साथ-साथ वहां पर रोशनी भी बनाए रखते हैं। यहां पर कुछ ऐसे ही खास फ्लोर लैंप के बारे में बताया जा रहा है, जो आपके लिविंग रूम को यूनिक लुक दे सकते हैं। इनमें कई तरह के डिजाइन और साइज विकल्प मिल जाते हैं, जिन्हें Living Room के स्पेस और लुक के हिसाब से चुना जा सकता है। ये फ्लोर लैंप काफी ट्रेंडी और एस्थेटिक हैं, जो कि लिविंग रूम के बोरिंग लुक को काफी हद तक बदल सकते हैं।
फ्लोर लैम्प्स के क्या-क्या फायदे होते हैं?
- फ्लोर लैम्प्स लिविंग स्पेस में रोशनी देने के लिए काम आते हैं।
- फ्लोर लैम्प्स बेहतर डेकोरेटिव आइटम माने जाते हैं, जो लिविंग रूम या बेडरूम को सजाने के काम आते हैं।
- ये लैम्प्स स्पेस सेविंग होते हुए कम जगह में अच्छे से ऐडजस्ट हो जाते हैं, क्योंकि ये काफी कॉम्पैक्ट होते हैं।
- फ्लोर लैंप अक्सर हल्के वजन में आते हैं, जिससे इन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर मूव करना भी आसान रहता है।
फ्लोर लैंप को लिविंग रूम में कहां रखना ज्यादा सही होता है?
- अगर लिविंग रूम में आप पढ़ाई करते हैं, तो इसे अपनी डेस्क के साइड में रख सकते हैं।
- लिविंग रूम में जहां सोफा पड़ा है, उसके साइड में फ्लोर लैंप को सजा सकते हैं।
- अगर आपके लिविंग रूम में टीवी है, तो टीवी कैबिनेट के साइड में भी फ्लोर लैंप को रखा जा सकता है।
- वहीं अगर घर लिविंग रूम इंट्रेंस के पास है, तो फ्लोर लैंप को वहां पर भी रखा जा सकता है।