ऑफिस जाने वाली महिलाओं को अच्छे और आकर्षक कपड़ों के साथ तलाश होती है आरामदायक जूतों की जिन्हें पूरा दिन बिना किसी परेशानी के पहना जा सके। ऑफिस जाते समय वैसे तो कई तरह के जूते-चप्पल पहने जा सकते हैं, लेकिन तरह-तरह के कपड़ों के साथ हील्स काफी जचती हैं। अगर आप इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि किस तरह की Heels को ऑफिस में पहना जा सकता है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में बताएंगे जो दिखने में आकर्षक तो रहेंगी ही और पहनने में उतनी ही आरामदायक भी होंगे। इन्हें आप तरह-तरह के कपड़ों के साथ आसानी से पहन सकेंगी और इनमें आपको बड़े ब्रांड्स के विकल्प भी मिल जाएंगे। ये हील्स आपकी स्टाइल स्ट्रीट का अहम हिस्सा बनते हुए आपके ऑफिस लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।
कौन से ब्रांड की हील्स ऑफिस में पहनने के लिए सही हो सकती हैं?
मार्केट में आपको छोटे से लेकर बड़े लगभग हर ब्रांड के पास हील्स की बड़ी वैरायटी मिल जाएगी जो ऑफिस पहनकर जाने वाले कपड़ों के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं। इनमें आपको किफायती से लेकर महंगे हर तरह के विल्प मिल जाएंगे, जिन्हें अपने बजट के हिसाब से चुना जा सकता है। अगर हम बात करें भारत में मिलने वाले हील्स के बड़े ब्रांड की तो Mochi, Bata, मेट्रो, Skechers, खादिम्स, Shoetopia, Marc Loire और क्रॉक्स जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं। इन सभी के पास आपको अलग-अलग स्टाइल, रंग और पैटर्न में आने वाली हील्स मिल जाएंगी जिन्हें आप ट्राउजर्स, स्कर्ट, जींस, कुर्ती, सलवार-सूट और अन्य कपड़ों के साथ आसानी से पहन सकेंगी।
किस प्रकार की हील्स ऑफिस के लिए आरामदायक हो सकती हैं?
प्लैटफॉर्म हील्स- यह आरामदायक हील्स का एक लोकप्रिय प्रकार है जिसमें जूते के सामने के हिस्से के नीचे एक मोटा सोल दिया होता है। ये हील्स पैरों के झुकाव को कम करती है और अच्छी हाइट भी देती है। प्लैटफॉर्म हील पारंपरिक हील्स की तुलना में ज्यादा आरामदायक होती हैं और पैरों को बढ़िया स्थिरता देती हैं।
वेज हील्स- यह हील्स एक मोटी के साथ आती हैं जो तलवे के पार तक फैले होते हैं। इनके साथ आपको अच्छी हाइट मिलेगी और ये पेंसिल हील्स की तुलना में ज्यादा आरामदायक और स्थिर होती हैं। वेज हील्स कॉर्क, कपड़े और रबर सहित अलग-अलग सामग्रियों से बनाई जा सकती हैं, और सैंडल से लेकर बूट तक विभिन्न शैलियों में आती हैं।
ब्लॉक हील्स- इनकी खासियत है कि यह चौड़ी होती हैं और इनमें ठोस एड़ी होती है जो अच्छी हाइट देते हुए आपके पैरों को स्थरता भी देती है। इन हील्स के साथ आपके शरीर का वजन सही तरह से वितृत होता है। इनमें आपको सैंडल्स, पंप और चप्पल स्टाइल वाले फुटवियर के विकल्प मिल जाएंगे।
और पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।