क्या आप भी एक ऐसे शूज का चुनाव करना चाहते हैं जिनको पहनकर ऑफिस जाने से लेकर खेलने और वर्कआउट करने तक के काम को आसानी से पूरा किया जा सकें? तो ऐसे में मार्केट में मिल रहे इतने सारी कंपनी के शूज में से दो कंपनियों का नाम सबसे ऊपर आता है और वो है नाइकी एवं एडिडास का। इन ब्रांड्स के जूते अपनी बेहतरीन गुणवत्ता और डिजाइन के साथ आराम के लिए जाने जाते हैं। लेकिन काफी सारे लोगों को ये समझ नहीं आता है कि दोनों में से किस कंपनी के जूता का चुनाव करना उनके लिए सही रहेगा। ऐसे में स्टाइल स्ट्रीट की दुनिया में आने वाले इन दोनों ही कंपनी के विकल्प देखने के साथ यहां जाने किस ब्रांड की क्या खासियत है।
नाइकी कंपनी के जूतों की खासियत और मॉडल्स
गौर अगर नाइकी कंपनी के शूज की खासियत पर करें, तो ये अपने डिजाइन और ब्रांड के नाम को लेकर लोगों के बीच में इतने मशहूर हैं। दरअसल Nike कंपनी अलग-अलग प्राइस रेंज में कई प्रकार के Shoes पेश करती है, साथ ही इनके जूतों में आपको बढ़िया क्वालिटी मिल जाती है, जो पैरों को आरामदायक रखने के साथ लंबे समय तक आपका साथ देती है। स्पोर्ट्स के जूतों के लिए मशहूर ये ब्रांड एयर मैक्स कुशन के साथ अपने विकल्प पेश करती है। साथ ही इनमें रनिंग शूज, फुटबॉल के जूते, बास्केटबॉल के जूते से लेकर रेसिंग के जूते तक के विकल्प आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे।
एडिडास कंपनी के जूतों की खासियत
लंबे समय से अपना कारोबार करती आ रही एडिडास कंपनी भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। बेहतरीन क्वालिटी और डिजाइन के साथ मिलने वाले इस कंपनी के जूते आपको स्टाइल को अपग्रेड करने के साथ पैरों को बढ़िया आराम देने का काम करते हैं। ये कंपनी तीन-पट्टी वाले लोगो के साथ अपने शूज के मॉडल पेश करती है जो इन्हें दिखने में और भी बेहतर बना देते हैं। इसके साथ ही Adidas के काफी सारे Shoes के मॉडल्स आपकी बजट रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज तक में फिट हो सकते हैं।