स्पोर्ट्स शूज पहनने में आरामदायक होने के साथ ही दिखने में स्टाइलिश भी लगते हैं। यही वजह है कि बहुत से लोग इसका इस्तेमाल स्पोर्ट एक्टिविटी जैसे जिम या एक्सरसाइज के अलावा कैजुअल आउटिंग के लिए भी कर लेते हैं। इन दिनों मार्केट में काफी सारे फुटवियर ब्रांड्स आ गए हैं। ऐसे में अपने लिए एक शूज लेने से पहले काफी सोचना पड़ता है। अगर आप अपने लिए एक स्टाइलिश और कंफर्टेबल शूज की तलाश में हैं, लेकिन इतने सारे ब्रांड्स में से कंफ्यूज हैं कि किस ब्रांड का शूज महिलाओं के लिए ज्यादा अच्छा होता है, तो यहां आपको जानकारी मिल जाएगी। साथ ही कुछ स्टाइलिश स्पोर्ट शूज के विकल्प भी देखने को मिल जाएंगे। इन शूज को आप पहन कर आप जिम जा सकती हैं या फिर किसी भी कैजुअल आउटफिट के साथ पहन कर ऑफिस, कॉलेज या घूमने भी जा सकती हैं। चलिए जानते हैं स्टाइल स्ट्रीट में आने वाले कौन से शूज ब्रांड महिलाओं के लिए सही होते हैं-
ये स्पोर्ट शूज ब्रांड महिलाओं के लिए हो सकते हैं अच्छे
रनिंग, वॉकिंग, जिम से लेकर अन्य एक्टिविटी करने के दौरान आरामदायक शूज पहनना बेहद जरूरी होता है। इससे पैर दुखते नहीं और दिनभर भागदौड़ करना थकान भरा नहीं होता। महिलाओं के अच्छे शूज ब्रांड की बात करें तो नाइकी, एडिडास, HRX, पूमा, रीबॉक, रेड टेप, एसिक्स, कैंपस, लिबर्टी जैसे कई ब्रांड हैं, जो फेमस होने के साथ ही अच्छे भी माने जाते हैं। अगर आपको हाई क्वालिटी और प्रीमियम रेंज वाले स्पोर्ट शूज पसंद आते हैं, तो आपके लिए नाइकी, एडीडास, पूमा, रीबॉक और एसिक्स जैसे ब्रांड अच्छे हो सकते हैं। वहीं अगर आप अपने लिए किफायती रेंज में बढ़िया सा स्पोर्ट शूज लेने की सोच रही हैं, तो आप HRX, रेड टेप और कैंपस जैसे ब्रांड के बारे में विचार कर सकती हैं।