Monsoon में किस तरह की Off Shoulder Dresses लगेंगी ट्रेंडी? जानिए विकल्पों के साथ

मौसम हो बारिश का और लगाना हो अपनी स्टाइल में ट्रेंडी तड़का तो आरामदायक ऑफ शोल्डर ड्रेस कर सकती है आपकी मदद। जानिए किस तरह के विकल्प आजकल हैं चलन में और समझिए उन्हें स्टाइल करने के तरीकों को भी।

Monsoon के लिए ट्रेंडी Off Shoulder Dresses
Monsoon के लिए ट्रेंडी Off Shoulder Dresses

बारिश का मौसम आते ही लोग अक्सर घर से बाहर घूमने निकल जाते हैं। कभी लंबी ड्राइव पर जाना हो या कहीं दोस्तों के साथ घूमने निकलना हो; एक आरमदायक और सुदंर दिखने वाली ड्रेस अक्सर महिलाओं को पसंद आती है। बाजार में आजकल आपको अलग-अलग तरह की ड्रेसेज देखने को मिल जाएंगी, लेकिन जब बात आती है मॉनसून की तो ऑफ शोल्डर वाली ड्रेस को काफी पसंद किया जाता है। आपको बता दें कि ऑफ-शोल्डर ड्रेस एक स्टाइल है जिसमें नेकलाइन कंधों के नीचे होती है, जिससे कंधे और गले के नीचे वाला थोड़ा हिस्सा दिखाई देता है। इनकी आस्तीन आमतौर पर गले के ठीक नीचे से शुरू होती हैं और अक्सर पूरी लंबाई वाली आस्तीन की तुलना में पतली होती हैं। इनमें आपको अलग-अलग तरह के प्रिंट के साथ-साथ फैब्रिक के भी विकल्प मिल जाएंगे।  इन्हें आप अपने स्टाइल वॉल्ट का हिस्सा बनाकर काफी आकर्षक दिख सकती हैं।

किस तरह की ऑफ शोल्डर ड्रेस को मॉनसून के मौसम में पहना जा सकता है?

बारिश में पहनने के लिए ऑफ शोल्डर ड्रेस को तीन आधार पर बांटा जा सकता है:

  • कपड़े के हिसाब से- अगर हम इस तरह की ड्रेस को कपड़े के हिसाब से बांटे तो इनमें आपको कॉटन, रेयॉन, लिनन, जॉर्जेट, पॉलिस्टर और अन्य कई तरह के कपड़ों से बने विकल्प मिल जाएंगे। ये ड्रेस बारिश के मौसम में आपको आरामदायक भी महसूस कराएंगी और साथ-साथ दिखने में भी काफी सुंदर लगेंगी।
  • प्रिंट के हिसाब से- अगर हम Off Shoulder Dress को प्रिंट के हिसाब से बांटे तो ये आपको सॉलिड से लेकर प्रिंटेड पैटर्न में मिल जाएंगी। सॉलिड ड्रेसेज तो प्लेन डिजाइन में आती हैं, लेकिन अगर बाक की जाए प्रिंटेड शैलियों की तो इनमें फूलों की, धारियों की प्रिंट, ऐनिमल प्रिंट, पोल्का डॉट्स और चेक पैटर्न वाले विकल्प मिल जाएंगे।
  • लंबाई के हिसाब से- ऑफ शोल्डर ड्रेसेज को अगर हम लंबाई के हिसाब से देखें तो ये तीन तरह की शैलियों में आती हैं। सबसे पहले आते हैं कम लंबाई वाले विकल्प जो घुटने से थोड़ा ऊपर या घुटने तक होते हैं। बारिश के मौसम में इस तरह की ड्रेस नीचे की तरफ से आसानी से गंदी नहीं होतीं। इसके बाद आती हैं, मीडी लेंथ की ड्रेस जो घुटने से नीचे तक और ऐंकल के ऊपर तक की होती हैं। जो महिलाएं बहुत छोटी ड्रेस पहनकर सहज महसूस नहीं करतीं, उनके लिए यह सही पसंद हो सकती हैं। इसके बाद मैक्सी या पूरी लंबाई वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस आपको मिल जाएंगी।

Top Five Products

  • Rare Women's Regular Fit Dress

    मैक्सी लेंथ में आने वाली यह ऑफ शोल्डर ड्रेस फिट ऐंड फ्लेयर स्टाइल वाली है जिसपर काफी आकर्षक फ्लोरल प्रिंट दिया गया है। हाफ स्लीव्स के साथ आने वाली इस ड्रेस की शैली कैजुअल है और यह जॉर्जेट मटेरियल से बनी है। ब्लैक कलर की इस ड्रेस पर लाल रंग का प्रिंट दिया गया है, जो इसकी शोभा को बढ़ा रहा है। इस ड्रेस को आर बारिश के मौसम में पहनकर किसी पार्टी या घूमने के लिए जा सकती हैं। स्टाइलिंग की बात करें तो इसे आप सिंपल सिल्वर ईयरिंग्स और पेंडेंट के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ लाला या ब्लैक रंग के फ्लैट्स पेयर किए जा सकते हैं। इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में आपको बेज, ब्लू, नेवी ब्लू, टील ब्लू, व्हाइट और मल्टीकलर जैसे रंगों का विकल्प भी मिल जाएगा।

    01
  • Rare Women's Regular Fit Dress

    घुटने के थोड़े ऊपर की लंबाई में आने वाली यह ऑफ शोल्डर ड्रेस सॉलिड प्रिंट में आती है, जिसे कॉटन मटेरियल से बनाया गया है। इस ड्रेस की फिट ऐंड फ्लेयर शेप आपकी बॉडी को काफी अच्छा आकार देने में मदद करेगी। सॉलिड पैटर्न वाली इस ड्रेस में आपको ब्लू, मैजेंटा और पिंक जैसे रंगों के विकल्प मिल जाएंगे। यह स्टाइलिश ड्रेस किसी पूल पार्टी, डे डेट या लॉन्ग ड्राइव के लिए काफी अच्छा विक्लप हो सकती है। इसके साथ आप छोटे स्टड्स, ब्रेस्लेट और एक शानदार घड़ी को पेयर कर सकती हैं। कॉटन मटेरियल से बनी यह ड्रेस आपको बारिश और उमस के मौसम में आरामदायक भी महसूस कराएगी।


    02
  • n.H.K.a. White and Pink Georgette Floral Printed Ruffle Off Shoulder Dress

    अगर आपको मानसून में पहनने के लिए ट्रेंडी ड्रेसेज की तलाश है तो यह काफी अच्छी पसंद साबित हो सकती है। व्हाइट और Pink रंग में आने वाली इस ड्रेस को जॉर्जेट मटेरियल से बनाया गया है, जिसपर फ्लोरल प्रिंट किया गया है। मिडी लेंथ में आने वाली इस ड्रेस की शैली फिट ऐंड फ्लेयर और इसके साथ आपकी बॉडी का आकार भी उभर कर आ सकता है। इस ड्रेस की सबसे आकर्षक चीज है इसका रफल डिजाइन, जो आपकी सुंदरता को और ज्यादा निखारने में मदद करेगा। इसे आप लंच डेट या कहीं घूमने जाने के दौरान पहन सकती हैं। इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में आपको अलग-अलग स्टाइल वाले विकल्प मिल जाएंगे। इसे स्टाइल करने के लिए आप एक लेयर्ड नेक्लेस और ट्रेंडी फ्लैट्स पहन सकती हैं।

    03
  • KATECLO Stylish Korean Off-Shoulder Frock

    यह ऑफ शोल्डर ड्रेस आजकल चलन में आए कोरियाई फैशन से प्रेरित है, जिसे पहनकर आप काफी सुंदर लग सकती हैं। पॉलिस्टर मटेरियल से बनी यह ड्रेस घुटने से थोड़ा ऊपर तक की लंबाई वाली है जिसपर काफी सुंदर फ्लोरल प्रिंट दिया गया है। इस मिनी फ्रॉक के साथ रेट्रो डिजाइन और आराम दोनों का अनुभव हो सकता है। यह ड्रेस मॉनसून के मौसम में आपको काफी स्टाइलिश दिखा सकती है। यह ड्रेस हर बॉडी टाइप पर काफी अच्छी लगेगी और इसमें आपको ब्लू और येलो दो रंगों के विकल्प मिल जाएंगे। इसे आप स्टेटमेंट ज्वेलरी और फ्लैट्स के साथ स्टाइल करके किसी पार्टी में या घूमने जा सकती हैं।

    04
  • OOMPH! Women's Western & Fusion wear Mini/Short A-line Maroon Dress

    धारियों की डिजाइन में आने वाली यह ऑफ शोल्डर ड्रेस ए-लाइन वाली है जिसमें आपको कई सारे साइज के विकल्प मिल जाएंगे। प्रीमियम क्वालिटी के फैब्रिक से बनी यह ड्रेस एक शानदार के साथ आथी है और लंबे समय तक पहनने के लिए काफी अच्छी पसंद हो सकती है। इसका चटक रंगों का सुंदर प्रिंट इस काफी आधुनिक बना रहा है। छोटी लेंथ वाली यह ऑफ शोल्डर ड्रेस स्टाइलिश नेक डिज़ाइन वाली है। यह नेकलाइन और कंधों को खूबसूरती से फ्रेम करती है और एक आकर्षक फिट देती है। इसके अंदर दिए गए अस्तर की वजह से यह ड्रेस आपको चुभेगी नहीं। इसे आप सफेद रंग की फ्लैट्स और मोती की ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।

    05

मॉनसून में ऑफ शोल्डर ड्रेस को ऐसे करें स्टाइल

Monsoon में किस तरह की Off Shoulder Dresses लगेंगी ट्रेंडी? जानिए विकल्पों के साथ

बारिश के मौसम के लिए ऑफ शोल्डर को तरह-तरह से स्टाइल किया जा सकता है, जिसके लिए आप कई तरह की ज्वेलरी, फुटवियर और अन्य चीजों का चुनाव कर सकती हैं:

  • ज्वेलरी- आप अपनी ड्रेस के हिसाब से कई तरह की शैली वाले गहने अपनी ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ मॉनसून में पहन सकती हैं। इसके लिए अपनी ड्रेस के रंग, पैटर्न या शैली के हिसाब से सही Earring Designs चुन सकती हैं। इसके अलावा आप आजकल काफी पसंद की जा रहीं जंक या ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के साथ भी जा सकती हैं। इसमें आप बालियां, चेन, ब्रेस्लेट और ऐंकल का चुनाव कर सकती हैं।
  • फुटवियर- कोशिश करें कि आप बारिश के मौसम में अपनी ड्रेस के साथ बहुत हाई हील वाली कोई चप्पल या सैंडल न पहनें। तरह-तरह के फ्लैट फुटवियर को मॉनसून में ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ पहना जा सकते है, जो आरामदायक होंगे और अच्छे भी दिखेंगे। इसी तरह से बंद जूतें या स्नीकर्स की जगह आप खुली डिजाइन वाली चप्पल या सैंडल का चुनाव कर सकती हैं। मॉनसून में पहनने के लिए तरह-तरह की शैली में आपको वॉटरप्रूफ क्वालिटी वाले फुटवियर भी मिल जाएंगे।
  • अन्य- इन सभी चीजों के अलावा आप अपनी ड्रेस के साथ एक सुंदर से घड़ी भी पहन सकती हैं, लेकिन इस बात का खास का ध्यान रखें कि वो घड़ी वॉटर रेजिजटेंट रहे; जिससे पानी गिरने पर वो आसानी से खराब न हो। इसके अलावा अगर आपकी ड्रेस प्लेन पैटर्न वाली है तो उसके ऊपर आप एक प्रिंटेड स्कार्फ या श्रग भी पहन सकती हैं। अगर आप बहुत ज्यादा खुली डिजाइन वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर सहज महसूस नहीं करतीं तो उसके ऊपर कोई शर्ट भी खोलर पहनी जा सकती है। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • मॉनसून के लिए ऑफ शोल्डर ड्रेस क्यों ट्रेंड में हैं?
    +
    मॉनसून में ऑफ शोल्डर ड्रेसेस इसलिए ट्रेंड में हैं क्योंकि वे स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी होती हैं। ये ड्रेसेस हवादार होती हैं, जिससे उमस भरे मौसम में भी अच्छा महसूस होता है।
  • मॉनसून में पहनने के लिए किस प्रकार के ऑफ शोल्डर ड्रेस सबसे अच्छी होंगी?
    +
    मॉनसून के मौसम में, ऑफ शोल्डर ड्रेसेस के लिए सिंथेटिक, नायलॉन, रेयॉन या लिनन जैसे हल्के और जल्दी सूखने वाले कपड़े चुने जा सकते हैं। ये कपड़े भीगने पर भी पारदर्शी नहीं होंगे और आरामदायक रहेंगे।
  • ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ किस तरह की एक्सेसरीज अच्छी लगेंगी?
    +
    छोटे हार, स्टेटमेंट इयररिंग्स और आरामदायक सैंडल या फ्लैट्स ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ पहनने के लिए काफी अच्छे विकल्प हो सकते हैं।