बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलना तो वैसे लोगों को पसंद नहीं होता, लेकिन मजबूरी में निकलना भी पड़ता है। सड़कों पर भरा पानी, लगातार बरसते बादल और कीचड़ की वजह से हमारे पैरे गंदे हो जाते हैं और फिसलन का भी डर बना रहता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि मार्केट में आपको ऐसे कई जूते-चप्पल मिल जाएंगे, जो बारिश के मौसम में जल्दी सूख जाएंगे और जिन्हें पहनकर आप फिसलेंगी भी नहीं, जी हां! इस लेख में हम आपको इस तरह के Footwears के बारे में बताएंगे, जिन्हें बारिश के मौसम में आसानी से पहना जा सकता है। ये चप्पलें व सैंडल पानी के असर से जल्दी खराब भी नहीं होंगे और इन्हें सूखने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता। इन्हें आप अलग-अलग तरह के कपड़ों के साथ आसानी से मैच करके पहन भी सकेंगी और ये पहनने में आरामदायक होंगे। आपकी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बनते हुे ये फुटवियर आपके पैरों को काफी आराम दे सकते हैं। फिर चाहे ऑफिस जाना हो या कॉलेज और बाजार जाना हो या यात्रा करनी हो; इन्हें अलग-अलग अवसरों पर आसानी से पहना जा सकता है।
किस तरह के फुटवियर बारिश के मौसम में महिलाओं के लिए सही हो सकते हैं?
अगर आप ये सोच रही हैं कि बारिश के मौसम में किस तरह के जूते-चप्पलों का चुनाव करना चाहिए, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। बारिश के मौसम के लिए जूते-चप्पल चुनते वक्त सबसे पहले उसके मटेरियल पर ध्यान देना होगा। रबर से बने फुटवियर आरामदयक होने के साथ-साथ जल्दी सूख जाएंगे और पानी के असर से खराब भी नहीं होंगे। इसके अलावा आप Women’s Footwear में फ्लैट्स का भी चयन कर सकती हैं। फ्लैट पहनने में आरामदायक तो होते ही हैं, साथ ही हील न होने की वजह से फिसलने का भी डर नहीं होता। इसके अलावा स्ट्रैप के साथ आने वाली सैंडल भी काफी सही पसंद हो सकती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इनके साथ पैरों को बढ़िया पकड़ और सहारा मिलता है, जिस कारण ये बारिश में पहनने के लिए काफी अच्छी होती हैं। आप चाहें तो, स्लिप-ऑन स्टाइल वाली फ्लैट्स भी बारिश के मौसम में पहन सकती हैं। इसी के साथ कोशिश करें कि आप ऐसे विकल्प को चुन रही हों जिसे साफ करना काफी आसान रहे। बारिश में जूते-चप्पलों पर काफी जल्दी कीचड़ व गंदगी लग जाती है, ऐसे में इस तरह के विकल्प आपके लिए काफी सुविधाजनक हो सकते हैं।