क्या रोजाना ऑफिस से लेकर कॉलेज इस्तेमाल के लिए बढ़िया कुर्ते सेट को ढूढ़ रही है? या शादी पार्टी के लिए, तो आप सिल्क कुर्ते सेट को एक बार देख सकती हैं। सिल्क Kurta सेट हर तरह की जगह के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। इनमें हल्के और भारी दोनों तरह के एम्ब्रॉयडरी से लेकर जरी वर्क तक आराम से मिल जाते हैं, जिसमें से आप किसी को भी अपने लिए चुन सकती हैं और अपने आपको क्लासी और आकर्षक लुक दे सकती हैं। वहीं, सिल्क फैब्रिक से बने सूट पहनने में काफी आरामदायक भी लग सकते हैं। Silk फैब्रिक देखने में चमकदकार लगता है, जिसकी वजह से यह पहनने में आकर्षक लगता है। ऐसे ही और भी कई तरह की फैशन से जुड़ी जानकारी के लिए स्टाइल स्ट्रीट की मदद ले सकती हैं।
सिल्क कुर्ते सेट को कैसे और कहां पहना जा सकता?
सिल्क फैब्रिक से बने कुर्ता सेट को आप उनके वर्क और डिजाइन के हिसाब से चुन सकती हैं कि आप उन्हें कहां और कैसे पहना जा सकता है। जैसे, अगर आप हल्की कढ़ाई, जरी या एम्ब्रॉयडरी, स्टोन वर्क वाला सिल्क सूट पहनना चाहती हैं तो इसे आप आसानी से कॉलेज या ऑफिस में पहन सकती हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए आप इसके साथ चूड़ियां, घड़ी, छोटी बिंदी और सिंपल चप्पल पहन सकती हैं। इसके साथ ही अगर आपका सिल्क Kurta Set हैवी वर्क का है तो आप इसे शादी, पार्टी या संगीत में आसानी से पहन सकती हैं। ऐसे समय में सिल्क सूट आपको बेहद प्यारा और आकर्षक लुक दे सकता है। हैवी वर्क वाले सिल्क सूट के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए आप गले में अपनी पसंद का लॉकेट, कानों में झुमके और पैरों में हील्स पहन सकती हैं। इसके साथ ही मेकअप को आप अपनी पसंद के हिसाब से लाइट या बोल्ड रख सकती हैं।