अपने किसी भी आउटफिट में हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए लड़कियां अपने कपड़ों और हेयर स्टाइल से लेकर ज्वेलरी तक में एक्सपेरिमेंट करती हैं, ताकि उनका लुक हर किसी से बेहतर दिख सके। हालांकि स्टाइलिश लुक के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है, बस आपको आपको ये पता होना चाहिए कि आप क्या पहन रही हैं और उसके साथ किस तरह का हेयल स्टाइल और ज्वेलरी कैरी करने वाली हैं। ऐसे में अगर आप किसी खास मौके पर या ऑफिस वियर के लिए कुर्ता पैंट सेट पहनना पसंद करती हैं, लेकिन इसके साथ किस तरह के इयररिंग्स पहनें इसके लेकर हर बार कंफ्यूज रहती हैं, तो यहां से अपनी कंफ्यूजन दूर कर सकती हैं। आज हम स्टाइल स्ट्रीट के तहत ट्रेंडी डिजाइन वाले इयररिंग्स के एक से बढ़ एक विकल्प लेकर आए हैं, जो आपके कुर्ता पैंट सेट लुक को खूबसूरत बनाएंगे। खास बात यह है कि इन इयररिंग्स को आप किसी अन्य ड्रेस के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
कुर्ता पैंट सेट के साथ जचेंगे ये इयररिंग्स
- झुमके- झुमके हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद रहे हैं। आप अपने कुर्ता पैंट सेट के साथ पारंपरिक लुक पाने लिए झुमके पहन सकती हैं। ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट में आपको गोल्ड, सिल्वर और कई अन्य तरह के की झुमके आसानी से मिल जाएंगे।
- ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स- कुर्ता पैंट सेट के साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स काफी सुंदर लगेंगे। आपको मार्केट काफी सारे डिजाइन वाले ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स आराम से मिल जाएंगे।
- ड्रॉप इयररिंग्स- कुर्ता पैंट सेट के साथ ड्रॉप इयररिंग्स भी काफी अच्छे लगते हैं। सिंपल लुक पाने के लिए इन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।
- चांदबाली- आपके कुर्ता पैंट सेट लुक को खूबसूरत बनाने के लिए चांदबाली भी अच्छे विकल्प हैं। इन्हें आप किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
- स्टड्स इयररिंग- स्टड्स इयररिंग भी कुर्ता पैंट सेट के साथ पहनने के लिए अच्छे विकल्प हैं।
- डायमंड टॉप्स- कुर्ता पैंट सेट के साथ डायमंड टॉप्स भी काफी आकर्षक लगते हैं। इन्हें आप किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।