गया वो जमाना, जब सिर्फ स्ट्रेट स्टाइल वाले सूट ही पहनने पड़ते है। अब तो ट्रेंड है- आलिया कट, नायरा कट और ए-लाइन जैसे सूट सेट्स का। ऐसे में अगर आप भी अपने बोरिंग सूट वाले लुक को ट्रेंडी टच देना चाहती हैं तो फिर नायरा कट सूट आपके लिए ही बने हैं। काफी टाइम से चलन में बने हुए ये सूट अपने आधुनिक डिजाइन की वजह से काफी पसंद किए जा रहे हैं और महिलाएं इन्हें अलग-अलग मौकों पर पहनती भी दिख रही हैं। हालांकी, आपने अगर अभी तक नायरा कट सूट नहीं पहना है या फिर इनके कुछ नए डिजाइन की तलाश कर रही है, तो आज आपको यहां पर ऐसे ही कुछ विकल्प देखने को मिलेंगे। आज हम आपके लिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन वाले Naira Cut Suit लेकर आएं हैं, जिन्हें आप अपने किसी खास मौके या फिर सामान्य दिनों में भी पहन सकती हैं। स्टाइल स्ट्रीट की सूची में शामिल किए गए इन सूट में आपको अपनी पसंद के लिहाज से तमाम रंग, डिजाइन, कपड़ों और पैटर्न के विकल्प भी आसानी से मिल सकते हैं।
कौन-से नायरा कट सूट डिजाइन आजकल ट्रेंड में हैं?
नायरा कट सूट के कई डिजाइन आजकल ट्रेंड में हैं, जो आपका दीवाना बना सकते हैं। हल्के से लेकर भारी डिजाइन तक के विकल्प आपको इनमें बेहद आसानी से मिल सकते हैं, ताकी आप इन्हें अलग-अलग जगहों के लिहाज से भी स्टाइल कर सकें। सबसे पहले बात करें, तो महिलाएं आजकल इसके एंब्राइडर्ड पैटर्न वाले डिजाइन काफी पसंद कर रही हैं, क्योंकि ये शादी-पार्टी जैसे मौकों पर पहनने के लिए बढ़िया रहते हैं। इनमें भी आपको हैवी एंब्राइडरी और हल्की दोनों के डिजाइन मिल जाते हैं। इसके अलावा कुछ साधारण मगर आकर्षक लुक के लिए नायरा कट सूट के प्रिंटेड डिजाइन भी काफी पसंद किए जाते हैं और आजकल चलन में भी हैं। इस तरह के सूट अक्सर पाउडर प्रिंट के साथ आते हैं, जो आपको एक मिनिमल लुक दे सकते हैं। वहीं कुछ नायरा कट सूट में मिरर वर्क भी मिलता है, जो कि अक्सर किसी खास मौके पर आपको शानदार लुक दे सकता है। इतना ही नहीं, आजकल जरी-गोटे और गोटा-पट्टी के काम वाले नायरा कट सूट डिजाइन भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसे में आप एक ट्रेंडी ट्रेडिशनल लुक के लिए इनमें से किसी भी प्रकार के नायरा कट सूट को स्टाइल कर सकती हैं।
किस तरह से स्टाइल कर सकती हैं नायरा कट सूट?
कपड़ा चाहे कोई भी हो, उसे जगह और मौके के हिसाब से ही आपको स्टाइल करना चाहिए। ऐसे में आप नायरा कट सूट को भी कई अलग-अलग तरह से ओकेजन के लिहास से स्टाइल कर सकती हैं-
- अगर आपने Printed डिजाइन वाला नायरा कट Suit पहनना है और आप किसी साधारण जगह या फिर छोटे कार्यक्रम में भाग लेने जा रही हैं, तो फिर आपको अपना लुक सिंपल रखना चाहिए। इसके लिए आप सूट के साथ बालों को खुला छोड़ते हुए हल्का मेकअप कर सकती हैं, कानों में हल्के झुमके पहन सकती हैं और पैरों के लिए फ्लैट्स या फिर जूतियां अच्छी रहेंगी।
- किसी खास मौके, शादी या फिर पार्टी में जाने के लिए अगर आपने हैवी एंब्राइडरी डिजाइन वाला नायरा कट सूट पहना है, तो इसके साथ थोड़ा बोल्ड या गहरा मेकअप अच्छा लग सकता है। अपने लुक को पूरा करने के लिए आप बालों में बन बना सकती हैं या उन्हें कर्ल भी कर सकती हैं। इसके अलावा कानों में थोड़े भारी झुमके और पैरों में हील्स आपके स्टाइल में चार-चांद लगा सकती हैं।
- इसके अलावा अगर आप Mirror Work या फिर गोटा-पट्टी वाला नायरा कट Suit किसी बड़े कार्यक्रम में पहन रही हैं, तो इसके साथ आप एक इंडियन टच देने के लिए खूबसूरत-सी चोटी बना सकती हैं। पैरों में जूतियां या हील्स पहन सकती हैं। वहीं नेकपीस और झुमकों के साथ सुंदर-सा मेकअप कर सकती हैं।
- हांलाकी, आपको अपने लुक को अच्छा बनाने के लिए बस इतना ध्यान रखना चाहिए, कि सिंपल सूट के साथ हल्का और हैवी सूट के साथ थोड़ा गहरा मेकअप ही अच्छा लुक देता है। इसी के लिहाज, से ही आपको अपनी ज्वैलरी और अन्य एक्सेसरी को भी पेयर करना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।