क्या आपके पास भी ऐसी साड़ियों का ढ़ेर लग चुका है, जिन्हें आपने सिर्फ एक से दो बार ही पहना है? मगर उन्हें फिर से पहनने पर आपको ये चिंता सता रही है, कि वहीं पुराना लुक कैरी करना पड़ेगा? अगर हां, तो आपकी इस परेशानी का हल यहां मिल सकता है। जी हां, अगर आप भी अपनी महंगी-महंगी पुरानी साड़ियों को सिर्फ इसलिए नहीं पहन पा रही हैं, क्योंकि उन्हें आप पहले ही पार्टी और कार्यक्रम में पहन चुकी हैं, तो आप ट्रेंडी डिजाइन वाले वी-नेक ब्लाउज के विकल्प देख सकती हैं। इन ब्लाउज को अपनी साड़ी के साथ पेयर करके आप उसे एक नया लुक दे सकती हैं। यकीन मानिए, इन्हें पहनने के बाद यह कोई आपके नए लुक की तारीफ करने वाला है, क्योंकि ये ट्रेंडी ब्लाउज आपकी साड़ी को एकदम नए जैसा लुक दे सकते हैं। आपको इनमें अलग-अलग रंग और पैटर्न के विकल्प भी मिल जाते हैं, जिसकी वजह से आपको साड़ी से मेल खाता हुआ ब्लाउज भी आसानी से मिल सकता है। आज स्टाइल स्ट्रीट पर आप इन्हीं ट्रेंडी वी-नेक ब्लाउज डिजाइन के विकल्प देख सकती हैं, जो आपकी साड़ी को एक शानदार लुक दे सकते हैं।
किस तरह के वी-नेक ब्लाउज आजकल कर रहे हैं ट्रेंड?
आजकल आपको कई ट्रेंडी डिजाइन में आने वाले वी-नेक ब्लाउज मिल सकते हैं, जिन्हें अपनी साड़ी के अनुसार चुना जा सकता है। इनमें आपको इतनी वैराएटी मिल सकती हैं, कि आपकी एक-एक साड़ी को नए जैसा लुक मिल सकता है। ये ट्रेंडी वी-नेक ब्लाउज आप अपनी पसंद के अनुसार ले सकती हैं-
- फ्लोरल पैटर्न- आजकल यह पैटर्न काफी ट्रेंड में है, चाहें ब्लाउज हो या साड़ी दोनों में ही फ्लोरल पैटर्न खूब देखने को मिल रहा है। अगर आपकी साड़ी प्लेन है और उसके साथ कुछ आकर्षक पहनना चाहती हैं, तो फ्लोरल वी-नेक ब्लाउज आपके काम आ सकते हैं। यह हल्की साड़ी को थोड़ा भारी लुक दे सकता है और गर्मियों में साड़ी लुक को और भी आकर्षक बना सकता है।
- सॉलिड पैटर्न- अगर आपके पास कोई भारी वर्क वाली साड़ी है और उसे नया लुक देना चाहती हैं, तो आप सॉलिड पैटर्न वाले वी-नेक ब्लाउज के विकल्प देख सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पर कोई डिजाइन और वर्क नहीं होता है, जिस वजह से भारी साड़ियों पर पहनने के लिए ये सही रहते हैं। इनमें आपको कई तरह के रंग के विकल्प मिल सकते हैं, जिन्हें आप साड़ी से मैच करके पेयर कर सकती हैं।
- एंब्राइडरी वर्क- हल्की साड़ी को भारी लुक देने के लिए आप एंब्राइडरी वर्क वाले वी-नेक ब्लाउज देख सकती हैं। इनपर मोतियों या फिर स्टोन का काम मिलता है, जो ब्लाउज को भारी लुक देता है। इस तरह के ब्लाउज अलग-अलग तरह के डिजाइन और पैटर्न में आते हैं।
- सिक्वेन पैटर्न- पुरानी साड़ी को नया लुक देने के लिए आप सिक्वेन वर्क वाले वी-नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इनमें चमकदार वर्क मिलता है, जो हल्की साड़ी को देखने में आकर्षक बना सकता है। वहीं इस तरह के ब्लाउज पार्टी, फेयरवेल और शादी जैसे मौकों पर पहनने के लिए अच्छे रहते हैं।
Top Six Products
Studio Shringaar Women's V Neck Saree Blouse
यह रेडीमेड साड़ी ब्लाउज 15 इंच की लंबाई में आती है। रेगुलर फिट वाले इस ब्लाउज में पलती लेस के साथ आने वाला क्लासी वी-नेक आकार का गला मिलता है। इसका एथनिक प्रिंट देखने में काफी खूबसूरत है और कॉटन से बनी साड़ियों पर अच्छा लुक दे सकता है। इस वी-नेक ब्लाउज में आपको इंडिगो ब्लू रंग मिलता है, जो कि आजकल काफी ट्रेंड में भी है। यह ब्लाउज कोहनी तक आने वाली 11 इंच लंबी आस्तीनों के साथ आता है। इसमें आगे की तरफ हुक और काज लगे हुए हैं, जिनकी वजह से इसे आसानी से पहना जा सकता है।
01
FIGURE'S DESIGNER Women's Readymade Saree Blouse
वी-नेक डिजाइन में आने वाला यह ब्लाउज नेट और जॉर्जेट से बनी साड़ियों पर काफी अच्छा लुक दे सकता है। सिल्वर रंग के इस ब्लाउज में आपको कई रंग जैसे कि, लेवेंडर, प्याजी, लाल, हल्का हरा, सुनहरा, गुलाबी, काला, हरा और नीला के विकल्प भी मिल सकते हैं। यह ब्लाउज आपको 32 से लेकर 50 इंच तक के साइज में मिल सकता है। इसके अलावा यह वी-नेक ब्लाउज आधी बाजू वाली आस्तीनों के साथ आता है। इसे प्रीमियम नेट फैब्रिक से बनाया गया है और इसपर सुंदर सिक्वेन वर्क मिलता है। इसके अंदर बटम क्रीप लाइनिंग लगी हुई है, जिसकी वजह से यह त्वचा पर चुभन पैदा नहीं करेगा। परफेक्ट फिट के लिए इस ब्लाउज में सामने हुक और काज के साथ पीछे डोरी भी दी गई है।
02
Thevasa Cotton Blend Women's V Neck Half Sleeves Blouse
यह ब्लाउज रेयॉन मटेरियल से बना है, जो कि पहनने में आरामदायक होने के साथ ही धुलने में भी आसान होता है। इस ब्लाउज में क्रॉप टॉप जैसी लंबाई मिलती है और इसका फिट रेगुलर है। रोज से लेकर कैजुअल वियर के लिए यह ब्लाउज अच्छा हो सकता है, जिसे आप किसी साधारण या फ्लोरल पैटर्न वाली साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस ब्लाउज में लाल रंग के अलावा सफेद, काला, पीला, गुलाबी, मजेंटा, वाइन, हरा, गोल्डन, सिल्वर जैसे कई विकल्प मिल सकते हैं। इसमें साइज की तरफ चेन लगी हुई है और साथ ही यह ब्लाउज वी-नेक डिजाइन में आता है। यह वी-नेक ब्लाउज आधी आस्तीनों के साथ आता है और इसे आप क्रॉप टॉप की तरह भी पहन सकती हैं।
03
Pujia Mills Women's Rafale Silk Full Balloon Sleeve V Neck Blouse
ज़िम्मी चू फैब्रिक से बना यह ब्लाउज पार्टी या फिर फेयरवेल जैसे मौकों पर साड़ी के साथ पहनने के लिए अच्छा साबित हो सकता है। इसमें प्लेटेड पैटर्न मिलता है, जो कि काफी अलग और सुंदर लुक दे सकता है। इस ब्लाउज का गला वी-आकार का है और साथ ही यह डीप नेक डिजाइन के साथ आता है। यह ब्लाउज आपको सिल्वर, काले, कॉपर, क्रीम, हरे, पीच, लाल, सी-ग्रीन, सफेद और वाइन जैसे रंग के विकल्पों में मिल सकता है। इस ब्लाउज में मिलने वाला पफ स्लीव आपको एक ट्रेंडी लुक दे सकती हैं। इसमें पीछे की तरफ हुक लगे हुए हैं और वहीं यह ब्लाउज लंबी आस्तीनों के साथ आता है।
04
FIGURE'S DESIGNER Georgette Women's Readymade Saree Blouse
हल्के गुलाबी रंग में आ रहे इस ब्लाउज को आप किसी पार्टी वियर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस ब्लाउज पर आपको सुंदर एंब्राइडरी सिक्वेन वर्क मिलता है, जो इसे पार्टी वियर ब्लाउज के लिए बढ़िया बनाता है। इसमें बॉटन ग्रीन, गोल्डन, रानी, लाल, सफेद, वाइन और पिकॉक ब्लू जैसे कई रंग के विकल्प मौजूद हैं, जिन्हें साड़ी से मैच करके पहना जा सकता है। यह ब्लाउज 100% जॉर्जेट मटेरियल से बना है, जिसे आप घर पर ही मशीन में धुल सकती हैं। वी-नेक डिजाइन वाले इस ब्लाउज में कोहनी तक आने वाली आधी आस्तीनें मिलती हैं। अच्छी फिटिंग के लिए इस ब्लाउज में हुक और काज पीछे की तरफ दिए गए हैं।
05
Studio Shringaar Women's Printed V-Neck Saree Blouse
यह वी-नेक ब्लाउज रेगुलर फिट में आता है, जिसे आप लंबे समय तक भी आराम से पहन सकती हैं। इस ब्लाउज में कोहनी तक आने वाली लंबाई की आस्तीनें दी गई हैं, जो आपको एक क्लासी लुक दे सकती हैं। इसमें मल्टीकलर वाला शानदार फ्लोरल पैटर्न मिलता है, जो कि इसे किसी प्लेन और सॉलिड पैटर्न वाली साड़ी पर पहनने के लिए उपयुक्त बनाता है। यह ब्लाउज हल्की चमक वाली सिल्क से बने है और इसके अंदर कॉटन का अस्तर लगा हुआ है, जिस वजह से इसे हाथों से धुला जा सकता है। इसमें वी-नेक के साथ ही बोट नेक डिजाइन वाले ब्लाउज का विकल्प भी मौजूद है। इस ब्लाउज की लंबाई करीब 15 इंच रहने वाली है और इसमें आपको अलग-अलग साइज के विकल्प भी मिल सकते हैं।
06
कौन-सा ब्लाउज किस मौके पर लग सकता है अच्छा?
वी-नेक ब्लाउज में कई तरह के पैटर्न और डिजाइन मिलते हैं, यह बात तो आपने जान ली। मगर, कौन-सा ब्लाउज कब और कहां पहनना है? इसकी जानकारी होना भी जरूरी है। अगर मौके के हिसाब से साड़ी और ब्लाउज स्टाइल ना किया जाए, तो आपका लुक खराब हो सकता है। इसी वजह से आपको मौके को ध्यान में रखते हुए ही एक सही प्रकार के ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर करना चाहिए-
कौन-सी साड़ी के साथ किस तरह का ब्लाउज पेयर कर सकती हैं?
वैसे तो अधिकतर साड़ियां आपको मैचिंग ब्लाउज पीस के साथ मिलती हैं, जिन्हें सिलवाकर आप अपने साड़ी लुक को पूरा कर सकती हैं। मगर, इस सिलाई के झंझट से बचने के लिए या फिर पुरानी साड़ी को नया लुक देने के लिए आप सिले हुए ब्लाउज आजमा सकती हैं। अगर वी-नेक डिजाइन वाले ब्लाउज को साड़ी के साथ पहनना है, तो आप उसी के हिसाब से एक सही पैटर्न का चुनाव कर सकती हैं। कॉटन या फिर लिनन साड़ी के साथ आप प्रिंटेड वी-नेक ब्लाउज को पहन सकती हैं, यह साड़ी को काफी अच्छा लुक दे सकते हैं। वहीं, सिल्क या फिर जॉर्जेट की साड़ियों पर सिक्वेन और एंब्राइडरी वर्क वाले ब्लाउज पेयर किए जा सकते हैं, ये आपके पार्टी लुक के लिए बढ़िया साबित हो सकते हैं। इसके अलावा, नेट और सिफॉन की साड़ियों पर सॉलिड या फिर फ्लोरल पैटर्न वाले ब्लाउज अच्छे लग सकते हैं। हांलाकी, इसके लिए इस बात का ध्यान का रखें, कि प्लेन साड़ी के साथ फ्लोरल और वर्क वाली साड़ी के साथ सॉलिड पैटर्न वाला ब्लाउज अच्छा लगता है। किसी भी पैटर्न वाले ब्लाउज को चुनते समय आपको साड़ी पर किए गए वर्क को ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि भारी साड़ी के साथ हल्का और हल्की साड़ी के साथ भारी ब्लाउज ही अच्छा लुक देता है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।