पार्टी में हैं जाना लेकिन आप अपने पुराने कपड़ों को ही एक नया लुक देकर लोगों की वाह-वाही बटोर सकती हैं। जी हां! इसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी सिर्फ एक अच्छे से डिजाइनर ब्लाउज की। एक सामान्य सा लगने वाला ब्लाउज आपके कपड़ों की शोभा बढ़ा सकता है और लोगों को पता भी नहीं चलेगा कि आपने कोई पुरानी ड्रेस वापस से पहन ली है। Designer ब्लाउज को आप आसानी से साड़ी, स्कर्ट, लहंगा, प्लाजो, पैंट या किसी अन्य आउफिट के साथ पेयर कर सकती हैं। इन Blouse में आपको अलग-अलग कलर, स्टाइल, मटेरियल और पैटर्न वाले विकल्प मिल जाएंगे। अवसर चाहे जो हो, ये ब्लाउज आपकी स्टाइल स्ट्रीट को एक आधुनिक टच दे सकते हैं।
किस तरह की डिजाइन वाले ब्लाउज पार्टी के लिए सही होंगे?
आजकल पार्टी में पहनने के लिए आपको तरह-तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज के विकल्प मिल जाएंगे। इसमें आजकल भारी काम वाले ब्लाउज महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं। किसी सामान्य डिजाइन वाली साड़ी या स्कर्ट के साथ आजकल भारी काम वाले ब्लाउज काफी पसंद किए जाते हैं। अगर हम बात करें गलों की तो पारंपरिक अवसरों पर सामान्य और किसी कॉक्टेल पार्टी या फिर ऑफिस पार्टी के लिए डीप नेक और डीप बैक वाले ब्लाउज काफी चलन में है। वहीं, आप अपनी पसंद व आराम के हिसाब से हाफ स्लीव, 3/4 स्लीव, फुल स्लीव या स्लीवलेस डिजाइन वाले ब्लाउज का भी चुनाव कर सकती हैं। वहीं, आजकल एक आधुनिक लुक के लिए पैंट या प्लाजो के साथ भी ब्लाउज को पहनने का चलन है।
पार्टी में साड़ी के साथ पहनने के लिए सही ब्लाउज का चुनाव कैसे करें?
वैसे तो आजकल लगभग हर साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज का कपड़ा मिल ही जाता है, लेकिन आपको उसके अलावा एक अलग लुक चाहिए तो हम कुछ बढ़िया सुझाव आपको देंगे:
- आप चाहे तो साड़ी से अलग किसी और रंग का ब्लाउज चुन सकती हैं। अगर साड़ी हल्के रंग की है तो गहरे रंग का ब्लाउज और अगर साड़ी गहरे रंग की है तो उसके साथ हल्के रंग का ब्लाउज काफी जच सकता है।
- इसके अलावा आपकी साड़ी पर कोई प्रिंट नहीं है तो प्रिंट वाला ब्लाउज उसके साथ बढ़िया लगेगा और प्रिंट वाली साड़ियों के साथ सादे ब्लाउज बढ़िया लगेंगे।
- वहीं, आधुनिक लुक वाली साड़ियों के साथ आप Backless या गहरे गले वाले ब्लाउज को मैच करके पहन सकती हैं।
- वहीं, आजकल आपको पारंपरिक काम जैसे कि चिकनकारी, ब्रोकेड, शीशे का काम, जाल का काम और अन्य कई विकल्प मिल जाएंगे।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।