इस साल 11 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो रही है। हिंदू धर्म में यह महीना बहुत खास माना जाता है। सावन में जिस तरह सोमवार व्रत और भगवान शिव की पूजा-आराधना का महत्व है, उसी प्रकार इस मौसम में साज-श्रृंगार और हरे रंग का काफी महत्व है। इस महीने में हरे रंग को खास तौर पर बहुत महत्व दिया जाता है। यही वजह है कि महिलाएं ज्यादातर हरे रंग के कपड़े पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप Sawan में पहनने के लिए हरे रंग की साड़ी लेने की सोच रही हैं, तो हरे रंग की लहरिया साड़ी को पहन सकती हैं। यहां पर हरे की लहरिया साड़ी के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनपर आपको अलग-अलग पैटर्न देखने को मिल जाएगा और ये सभी साड़ी काफी खूबसूरत हैं, जिन्हें आप सिर्फ सावन ही नहीं बल्कि तीज-त्योहार समेत अन्य दूसरे खास मौकों पर भी पहन सकती हैं। स्टाइल वॉल्ट में इन Leheriya Saree को शामिल करके आप भी सावन को खास और अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं।
हरे रंग की लहरिया साड़ी को कैसे करें स्टाइल?
अगर आप सावन के महीने में हरे रंग की लहरिया साड़ी पहन रही हैं, तो अपने लुक भी खास इस मौसम के अनुसार ही रखें। इस मौसम हरे रंग का खास महत्व होता है, इसलिए आप अपनी हरी साड़ी के साथ मैचिंग कलर की हरी चूड़ियां पहन सकती हैं। इसके अलावा अगर आप ड्रेडिशन के साथ फैशनेबल लुक पाना चाहती हैं, तो अपनी Green साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर में चूड़ियां पहन सकती हैं। हरे रंग की लहरिया साड़ी के साथ आप गहरे गुलाबी या लाल रंग की चूड़ियां पहन सकती हैं, जो आपके लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। इसके अलावा हरे रंग की Leheriya साड़ी के साथ आप एक सिंपल ब्लाउज पहन सकती हैं, जो साड़ी के रंग के साथ मेल खाता हो। वहीं ज्वेलरी की बात करें तो अगर आप तीज-त्योहार पर हरे रंग की लहरिया साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ आप एक सुंदर ज्वेलरी सेट पहन सकती हैं जो साड़ी के रंग के साथ मेल खाती हो। इसके साथ गोल्ड या कॉपर रंग का ज्वेलरी सेट भी प्यारा लगेगा। वहीं सावन सोमवार पर सिर्फ सुंदर चूड़ी और हल्की ज्वेलरी के साथ अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं। हरे रंग की लहरिया Saree में सुंदर लुक पाने के लिए आप एक सुंदर हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसके साथ बन या एक लो पोनीटेल अच्छी लगेगी।