Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में माता रानी को चढ़ाए गए फूलों को न समझें बेकार, घर से लेकर बगीचे में इस प्रकार से करें दोबारा इस्तेमाल

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि पूजा के दौरान घर से लेकर माता के मंदिर को सजाने और चढ़ाने के लिए तमाम प्रकार के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। माता की मूर्ति की सफाई के दौरान इन फूलों को हटाकर नए पुष्प अर्पित किए जाते हैं। ऐसे में आप इन फूलों को फेंकने के बजाय दोबारा से उपयोग में ला सकती हैं।
image

नवरात्रि में माता दुर्गा रानी के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर फूल अर्पित किए जाते हैं। अगले दिन सफाई के दौरान इन सभी फूलों को हटाकर नए पुष्प चढ़ाते हैं। ऐसे में पुराने फूलों को बेकार समझकर अधिकतर लोग फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सूखे हुए फूलों को आप घर से लेकर बगीचे में उपयोग कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको माता रानी पर चढ़ाए गए फूलों का किस प्रकार से दोबारा उपयोग कर सकते हैं। इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

मंदिर पर चढ़ाए गए फूलों का क्या करें? (How do you use old flowers)

how to reuse navratri pooja flowers in garden plants

अक्सर लोग पूजा के बाद कई सामग्रियों को बेकार समझ कर इधर-उधर फेंक देते हैं। लेकिन आप चाहें, तो अपने बगीचे में इसका इस्तेमाल खाद के रूप में कर सकती हैं। बागवानी का शौक रखने वालों के लिए सूखे फूल कई प्रकार से मददगार साबित हो सकते हैं। इसके लिए आप फूलों को छांटकर अलग कर लें। अब इसकी पंखुड़ियां तोड़कर अलग कर लें। इसके बाद एक बर्तन में पानी और गुड़ मिक्स करके घोल तैयार करें। अब इसे बोतल में फूल और पानी को डालकर बंद कर 1 हफ्ते के लिए छोड़ दें। ध्यान रखें कि बोतल को बीच-बीच ढीला करके हिलाते रहे नहीं, तो इसमें गैस बन जाएगी। प्रेशर की वजह से बोतल फट भी सकती हैं।

कैसे करें बायो-एंजाइम का इस्तेमाल करें?

how to make bio-enzyme with use flower during pooja

फूलों की मदद से बायो-एंजाइम बनाने के बाद इसे 1 लीटर पानी में 5 मिलीलीटर घोलें। अब घोल को अच्छी तरह मिलाएं। पौधों के चारों ओर की मिट्टी को ढीला करें और कीटों को नियंत्रित करने के साथ-साथ पौधों को बीमारियों से बचाने के लिए मिट्टी में स्प्रे करें या पौधों पर स्प्रे करें।

बचे हुए फूल से कैसे बनाएं धूपबत्ती (how to make dhoop batti with use flowers)

how to make dhoop batti with flower

भगवान को चढ़ाए गए फूल का दोबारा से इस्तेमाल करने के लिए आप इसकी मदद से धूपबत्ती बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए केवल आपको यह ध्यान देना है कि फूल गंदे या खराब न हो। साफ फूलों को निकाल कर उसकी पंखुड़ियों को निकालकर धूप में अच्छी तरह से सुखा लें। इसके बाद फूलों को ग्राइंडर में डालकर अच्छे से पीस लें। अब सूखा गोबर, गुग्गुल पाउडर, कपूर, लौंग, चंदन, लोबान और घी को आपस में मिलाकर इसमें पीसा हुआ पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। अब तैयार मटेरियल से धूपबत्ती बनाएं।

इसे भी पढ़ें-पूजा के फूलों से बनाई जा सकती है धूप बत्ती, ऐसे करें उनका इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP