herzindagi
chaitra navratri puja list

Navratri Puja Samagri List 2025: नवरात्रि पूजन की करनी है तैयारी तो यहां जानें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट

Navratri Puja Samagri List 2025: नवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक है। इसकी तैयारी लोग काफी दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं और पूजा की सामग्री की खरीदारी भी करते हैं। अगर आप भी शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) पूजन की तैयारी शुरू कर रही हैं, तो पूजा में किन चीजों की आवश्यकता है और आपको बाजार से क्या खरीदने की जरूरत है, इसके बारे में यहां जानकारी ले सकती हैं। आइए यहां विस्तार से जानें शारदीय  नवरात्रि के नौ दिनों को पूजा के लिए सामग्री की लिस्ट के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2025-09-20, 22:51 IST

इस साल शारदीय नवरात्रि का आरंभ 22 सितंबर 2025 से हो रहा है और इसका समापन 01 अक्टूबर को हो रहा है। वहीं इस साल दशहरा का पर्व 02 अक्टूबर को मनाया जाएगा। नवरात्रि की पूजा में कई तरह की सामग्रियों का इस्तेमाल होता है। ऐसे में नवरात्रि आरंभ होने के कुछ दिनों पहले से ही लोग पूजा की सामग्री खरीद लेते हैं। नवरात्रि में इस्तेमाल होने वाली अलग-अलग पूजन सामग्रियों का अलग महत्व होता है और मान्यता है कि यदि पूजन सामग्री पूर्ण न हो तो व्रत और पूजन भी अधूरा होता है। आइए ज्योतिर्विद रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि नवरात्रि शुरू होने से पहले आपको किन सामग्रियों की आवश्यकता हो सकती है और अगर आप भी इस लिस्ट के अनुसार नवरात्रि पूजन की तैयारी करेंगी तो आपको पूजा में किसी भी तरह की बाधा नहीं आएगी और पूरे 9 दिन का नवरात्रि का पूजन भली-भांति संपन्न हो जाएगा।  

नवरात्रि पूजा की सामग्री (Shardiya Navratri Puja Samagri List)

  • माता की तस्वीर या मूर्ति
  • लाल रंग की गोटेदार चुनरी
  • लाल वस्त्र
  • श्रृंगार का सामान -लाल रेशमी चूड़ियां,सिन्दूर
  • अखंड ज्योति के लिए बड़ा दीया,रुई की बाती, दीपक, घी, तेल
  • आम के पत्‍ते
  • धूप बत्ती या अगरबत्ती
  • चौकी
  • चौकी के लिए लाल कपड़ा
  • नारियल
  • दुर्गा सप्‍तशती किताब
  • कलश
  • साफ चावल
  • मौली
  • फूल,फूलों की माला,
  • लौंग, कपूर, पान, सुपारी, इलायची
  • फल,मिठाई,बताशे,मेवे
  • हवन के लिए आम की लकड़ी,हवन कुंड
  • कलावा

इसे जरूर पढ़ें: Shardiya Navratri 2025: शेर नहीं हाथी पर सवार हो आ रही हैं मां दुर्गा, जानें कैसे बदल सकती है भक्‍तों की किस्‍मत

shardiya navratri puja vidhi

अखंड ज्योति के लिए आवश्यक सामग्री (Akhand Jyoti Puja Samagri List)

यदि आप 9 दिनों तक अखंड ज्योति को प्रज्ज्वलित रखना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक सामग्रियों में से मुख्य है -

  • अखंड ज्योति का दीया
  • इसके अंदर इस्तेमाल होने वाली बत्ती
  • पूजा में इस्तेमाल होने वाला घी अथवा तिल का तेल 
  • माचिस 

कलश स्थापना के लिए सामग्री (Kalash Sthapna Samagri List)

कलश स्थापना के लिए मुख्य रूप से पीतल, ताम्बे या मिट्टी का कलश, मिट्टी का पात्र , कलावा, आम के पत्ते, जौ , सिंदूर, नारियल, छोटी लाल चुनरी, जल, दीपक, तिल  का तेल  या घी, मिट्टी, बालू या रेत।

कलश स्थापना के समय सबसे पहले मिट्टी के एक पात्र को जमीन में थोड़ी सी बालू डालकर रखें और इसमें मिट्टी डालकर जौ डालें। इस पात्र के बीचों बीच पानी भरकर कलश रखें। कलश के ऊपर आम के 5 या 7 पत्ते रखें और एक छोटी कटोरी ढककर उसके ऊपर चुनरी में नारियल लपेटकर रखें। कलश में कलावा बांधें और सिंदूर से स्वस्तिक बनाएं। 

इसे जरूर पढ़ें:  Navratri 2025: कब से शुरू है शारदीय नवरात्रि? जानें कलश स्थापना से लेकर पूजा तक का शुभ मुहूर्त और महत्व

माता के श्रृंगार के सामान की लिस्ट (Mata Ka Shringar List)

श्रृंगार के सामान में आप को ध्यान में रखने वाली बात यह है कि माता को पूरे सोलह श्रृंगार चढ़ाने का प्रचलन है। इसलिए पूरी सामग्री ध्यान से इकट्ठी करें। इन सामग्रियों में से मुख्य हैं मेहंदी, बिंदी, लाल चूड़ी, सिंदूर, लाल चुनरी, नेल पॉलिश, लिपस्टिक,बिछिया, दर्पण, कंघी, महावर, काजल, चोटी, पायल आदि।

माता को श्रृंगार का सामान अर्पित करने के लिए सबसे पहले साफ़ चौकी में लाल या पीला कपड़ा बिछाकर माता की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें। उसके बाद माता को टीका लगाकर श्रृंगार का पूरा सामान अर्पित करें मान्यता के अनुसार नवरात्रि में माता रानी को श्रृंगार का सामान अर्पित करने से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।  

shardiya navratri 2025

शारदीय नवरात्रि में ध्यान रखें ये बातें 

  • माता के पूजन में कलश के नीचे रखे पात्र में जौ बोना बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि जौ यदि हरे-भरे निकलते हैं तो घर में सुख समृद्धि आती है और यदि वह मुरझाए निकलते हैं तो यह भविष्य में होने वाले किसी अनिष्ट घटना का संकेत भी हो सकता है।
  • इसके अलावा पूजन सामग्रियों में मुख्य रूप से बंधनवार होता है जिसे आप नवरात्रि के आरंभ में अपने मुख्य द्वार पर अथवा घर के मंदिर में सजा सकते हैं। जिससे माता के आगमन की खुशी का पता चलता है।
  • कहा जाता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में घर में शुद्ध देसी घी का दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है यदि आप अखंड ज्योति प्रज्वलित कर रही हैं तो इसे आग्नेय कोण में प्रज्वलित करना शुभ माना जाता है। 

इस प्रकार इस लिस्ट को ध्यान में रखकर अगर आप नवरात्रि पूजन की तैयारी करेंगी तो ये आपके लिए बहुत ज्यादा शुभ हो सकता है। 

शारदीय नवरात्रि से जुड़े अन्य लेख

Navratri Vrat Katha Navratri Puja Vidhi Akhand Jyoti Niyam Navratri Puja Mantra Sanjhi Mata Aarti

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
नवरात्रि पूजा में कौन सी सामग्री लगती है?
पूजा का कलश, सूखा नारियल, शहद, कलावा, इत्र, चंदन, गंगाजल, दूर्वा और हवन सामग्री
कलश में क्या-क्या पूजा सामग्री डालें?
हल्दी, सुपारी, अक्षत और गंगाजल डालें । 
 शारदीय नवरात्रि 2025 कब है?
 शारदीय नवरात्रि की शुरुआत इस साल 22 सितंबर 2025 से है । 
नवरात्रि में अंखड ज्योति के लिए कौन-सी सामग्री लगती है?
नवरात्रि में अखंड ज्योति के लिए दीया, बत्ती, घी अथवा तिल का तेल आदि की आवश्यकता होती है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।