HerVoice Guidelines
#HerVoice में आपका स्वागत है। हमारा ये सेक्शन आपको निमंत्रण देता है कि बतौर पाठक और राइटर आप हमारे इस प्रोसेस का हिस्सा बनें।
HerZindagi.com एक मंच है जहां आप अपनी आवाज़, अपनी कहानियां और अपनी रूचियां बता सकती हैं और आपके अलावा ऐसा कोई भी नहीं है जो आपकी कहानी को उसी अंदाज़ में बताए। तो हमें बताएं कि आपको क्या पसंद है? आपके ट्रैवल, फैशन और कुकिंग हैक्स क्या हैं? क्या आपके पास कोई निजी कहानी है? तो अपने दिल की बात शब्दों में बयान करने का ये है एक मौका। नीचे दी गयी कुछ गाइडलाइन्स हैं जो आपको HerVoice से जुड़ने में मदद करेंगी।
कैसे करें शुरुआत?
अपना टॉपिक चुनें और ध्यान रहे कि आपको ओरिजनल टॉपिक चुनना है। उन टॉपिक्स के बारे में लिखें जिनसे आप ज्यादा जुड़ाव महसूस करती हैं। अपनी राय और विशेषता को शेयर करें। ध्यान रहे, अपने लेखन में आप किसी जाति, धर्म, समाज के खंड का अपमान या उन्हें निशाना न बनाएं।
तय करें कि आप दुनिया को क्या बताना चाहती हैं। ये आपकी खास रेसिपी या फिर किचन हैक हो सकता है। आप अपनी कहानी के माध्यम से हज़ारों HerZindagi के पाठकों को प्रेरित भी कर सकती हैं। हमारे साथ उन कठिनाइयों को साझा करें जिन्होंने आपको मजबूत बनाया है। ये कुछ भी हो सकता है, किसी भावनात्मक परेशानी से लेकर किसी आर्थिक दिक्कत तक। हो सकता है कि आपको अपने परिवार से वो अनुमोदन या समर्थन न मिला हो जिसकी आपने आस रखी हो, या फिर अपने खुद के अस्तित्व को ही छला हुआ महसूस किया हो। हमें अपने जीवन के उस ख़ास पल का हिस्सा बनाएं जिसने आपको नए सिरे से परिभाषित किया है।
प्रक्रिया-
आप अपनी स्टोरी और तस्वीरें दिए गए फॉर्म में सब्मिट करें। इसके बाद हमारी टीम इसे रिव्यू करेगी और आपकी स्टोरी पब्लिश करेगी। स्टैंडर्ड चेक्स के बाद ये HerZindagi.com पर आपकी तस्वीर और क्रेडिट के साथ पब्लिश की जाएंगी।
हम किसकी खोज में हैं?
आपके सबमिशन्स ओरिजनल होने चाहिए और कहीं से भी कॉपी नहीं होना चाहिए।
ना ही आपकी स्टोरी किसी अन्य वेबसाइट पर पब्लिश होनी चाहिए।
हम आपको आपके जैसे, बिलकुल वास्तविक और विशुद्ध देखना और जानना चाहते हैं।
आर्टिकल कितना लम्बा होना चाहिए?
हम आपकी कहानी को विस्तार से पढ़ना पसंद करेंगे। कृपया 500-1000 शब्दों की लंबाई बनाए रखें। इसके अलावा, कहानी से संबंधित कोई भी तस्वीर साझा करें जिसे आप अपनी कॉपी के साथ देखना चाहेंगी।
यदि आपके मन में अभी भी कोई संदेह या सुझाव या कुछ भी है जिसे आप जानना चाहते हैं, तोकृपया हमसे संपर्क करें [email protected] या [email protected] पर, और विषय पंक्ति में #HerVoice का उल्लेख करना न भूलें।
आपकी कहानियों का इंतजार है!
Love
Team HerZindagi