बिना किसी प्लान के कम बजट में मैंने ऐसे लिए Rishikesh Trip के मजे, इन जगहों पर किया सेफ स्टे

Rishikesh Solo Trip Experience: पहली बार सोलो ट्रिप पर जाने का डर भी था और एक्साइटमेंट भी, लेकिन ऋषिकेश के ट्रिप ने मेरा सारा डर निकाल दिया। आप भी मेरी तरह लाइफ में कुछ नया एक्सप्लोर कर सकती हैं। 
rishikesh solo trip personal experience in low budget and safe places

Rishikesh Solo Trip Personal Experience: दिल्ली-एनसीआर वालों के मन में घूमने के नाम पर सबसे पहला नाम ऋषिकेश का आता है। ऋषिकेश सभी की ट्रैवल बकेट में सबसे ऊपर होता है। यहां अक्सर लोग अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ घूमना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन मैं अपनी ऑफिस लाइफ से काफी बोर हो चुकी थी, इसलिए मैंने फैसला किया अकेले ऋषिकेश घूमने का। मैंने घूमने का कोई प्लान बिल्कुल नहीं बनाया था। वीकेंड पर घूमने के लिए मैंने शुक्रवार की रात एक प्राइवेट कंपनी की कैब सर्विस ली और निकल पड़ी वादियों में।

ट्रेवल में कितना आया खर्च

How much did the travel cost

मैंने 600 रुपये की शेयरिंग कैब सर्विस की मदद से ऋषिकेश का सफर तय किया। इस कैब में सभी लोग सेम लोकेशन के थे, तो काफी लोगों ने मेरी मदद भी की। उन लोगों ने मुझे घूमने के लिए शानदार जगहों के बारे में भी बताया। ऋषिकेश से दिल्ली लौटते हुए मैंने बस सर्विस ली। इसका मुझे सिर्फ 700 रुपये देना पड़ा। तपोवन के पास पेट्रोल पंप से आप दिल्ली वापस आने के लिए बस ले सकते हैं।

इन जगहों पर किया स्टे

Stayed at these places

मैंने 12 मॉन्क्स अपर तपोवन में स्टे किया। इसका एक दिन का खर्च 700 रुपये था। यहां की खासियत यह है कि यहां आप बहुत सारे अनजान लोगों के साथ रुकते हैं और आपके नए-नए दोस्त बनते हैं। तपोवन में रहते हुए मैंने कई विदेशी लोगों के साथ दोस्ती की। अपने इन अनजान और नए दोस्तों के साथ मैंने ऋषिकेश को और भी अच्छे से एक्सप्लोर किया। अगर आपको स्कूटी चलानी आती है, तो आप 12 मॉन्क्स से ही केवल 300 रुपये में पूरे दिन के लिए स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं।

अपर तपोवन में सीक्रेट वॉटरफॉल

Secret Waterfall in Upper Tapovan

अपर तपोवन में आप नेचर के करीब मेरी तरह सीक्रेट वॉटरफॉल देख सकते हैं। यहां मैंने अपने सोलो ट्रिप के सबसे बेहतरीन पल बिताए। नेचर के बीच खुद को समझने का ये बेहतरीन मौका था। यहां की शांति और बहते झरने की आवाज दिल को छू रही थी।

इन घाटों को करें एक्सप्लोर

Explore these ghats

इसके बाद मैंने अपने ट्रिप के अगले स्टेप में त्रिवेणी घाट, शत्रुघ्न घाट और साईं घाट को एक्सप्लोर किया। यहां मैंने मेडिटेशन किया। इस जगह पर काफी शांति थी। साथ में गंगा का बहता हुआ खूबसूरत साफ पानी देखना काफी सुकून देता है।

गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब

Gurudwara Hemkund Sahib

इसके बाद आध्यात्म की खोज में मैं ऋषिकेश के गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब पहुंची। इस खूबसूरत गुरुद्वारे से जुड़ी कई मान्यताएं हैं। यहां मैंने अकेले काफी शांति का अनुभव किया। इसी के साथ मैंने अपने पूरे ट्रिप को बहुत ही मजे के साथ कंप्लीट किया।

Rishikesh Solo Trip

अगर आप भी लड़की हैं और सेफ्टी के साथ ऋषिकेश के सोलो ट्रिप का मजा लेना चाहती हैं, तो आप मेरे एक्सपीरियंस से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। ये सभी जगहें बहुत ही सेफ थीं। मैंने बिना किसी डर के अपना ट्रिप खूब एंजॉय किया। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP