कुछ लोगों को लगता है कि घर पर गार्डिंग करना काफी आसान है। हालांकि, असल में ऐसा नहीं है। गार्डन को खूबसूरत और साफ बनाने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है। बावजूद इसके बावजूद पौधे सूख जाते हैं, इसलिए मैंने अपने गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के टिप्स अपनाएं और यकीन मानिए पौधे कुछ ही दिनों में हरे-भरे और अच्छे दिखने लगे।
हालांकि, शुरुआत में काफी दिक्कत हुई थी, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और पौधों का ध्यान ऐसा रखना शुरू कर दिया जैसे हम आपके परिवार वालों के लिए रखते हैं। अगर आपके अंदर इस तरह की फीलिंग्स नहीं है, तो पौधों का ध्यान आप ठीक तरह से नहीं रख पाएंगे। तो चलिए आइए जानते हैं कुछ ऐसे हैक्स जिनकी मदद से पौधों को हरा-भरा बनाया जा सकता है।
आपने देखा होगा कि माली आकर घर के गार्डन में पेड़ों या गमलों की मिट्टी की खुदाई करता है। किसी खुरपा (गार्डनिंग टूल) की मदद से ऊपरी हिस्से की मिट्टी को थोड़ा सा लूज कर देते हैं। यानी अगर मिट्टी पूरी तरह से जम गई है तो उसे थोड़ा सा खोदना है। इससे रूट्स तक एयर और ऑक्सीजन पहुंचने में मदद मिलेगी। पर ध्यान रहे कि इनडोर प्लांट्स की रूट्स बहुत नाजुक होती हैं तो ये बहुत जोर से न करें वर्ना पौधे को नुकसान पहुंच सकता है।
जिस तरह बालों की ट्रिमिंग से बालों की ग्रोथ की गुंजाइश ज्यादा हो जाती है उसी तरह पौधों के साथ भी होता है। पौधों की ट्रिमिंग बहुत जरूरी है जिससे उनमें साइड ग्रोथ हो। कोई झाड़ियों वाला पौधा हो जैसे तुलसी तो उसके लिए ट्रिमिंग बहुत ही जरूरी हो जाती है। अगर आपके पौधे में लंबे समय से कोई ग्रोथ नहीं दिख रही है तो इसे फौरन करें। इसे भी आप 30-45 दिन में एक बार कर सकती हैं।
अगर आपके पास आउटडोर गार्डन है तब तो 1-2 महीने में फर्टिलाइजर डालना चलता है, लेकिन कम स्पेस में उगाए गए इनडोर प्लांट्स को ज्यादा फर्टिलाइजर की जरूरत होती है। इनडोर प्लांट्स में आप हमेशा मिट्टी को लूज करने के बाद ही फर्टिलाइजर डालें। हर 20-30 दिनों में ये काम करें।
फर्टिलाइजर की मात्रा बहुत ज्यादा न लें, ये गमले के साइज के हिसाब से ही होगा। लेकिन ध्यान रहे कि इसे हर महीने डालें। इनडोर प्लांट्स को कम मिट्टी में ही सारे न्यूट्रिएंट्स चाहिए होते हैं और वो ऐसे ही किया जा सकेगा।
पौधे में पानी डालने से पहले मिट्टी को चेक करें। मिट्टी गीली है या सूखी। अगर मिट्टी सूखी है, तो गमला पानी डालने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसमें पानी डाला जा सकता है। वहीं, अगर पौधे की मिट्टी गीली है तो पानी डालने की गलती न करें।
ऐसा करने से मिट्टी जरूरत से ज्यादा गीली हो जाएगी और पौधे की ग्रोथ रुक जाएगी। इसलिए पानी डालने से पहले पौधे की मिट्टी को चेक करें। ज्यादा पानी से पौधे खराब हो जाते हैं क्योंकि कुछ पौधे बिना पानी दिए ही खूब खिलते हैं, तो अच्छा होगा कि उन्हें पानी से बचाया जाए।
अंजू यादव
(लेखिका हाउस व्हाइफफ हैं, जिन्हें स्टोरी में व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं।)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।