मां-बेटी का रिश्ता बहुत खास होता है, हमारे जीवन में मां का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। मां-बेटी का रिश्ता सहेली से कम नहीं है। ऐसे बहुत से कम लोग होंगे, जिनके बीच दोस्ती या सहेली का रिश्ता न हो। बेटियां भले ही पापा की लाडली होती हैं, लेकिन अपने मन की बात और दूसरी चीजें जैसे पीरियड्स, दोस्ती, प्यार, पसंद-नापसंद और बहुत सी चीजें पापा के बजाए मां से कहती हैं। मेरा भी रिश्ता मां के साथ कुछ ऐसा ही है, हम तीनों भाई बहन में मैं अपने पापा की लाडली हूं और मां के सबसे ज्यादा करीब।
मां से कैसे बनी सहेली
मुझे ये बहुत अच्छे से पता है कि कौन सी बात किसके सामने कहना है, कौन मेरी सुनेगा और कौन मेरी बात मानेगा। बचपन से मैं अपनी मां के बहुत करीब हूं, शुरू से मैं उनकी सारी बातें सुनती और मानती थी और जो वह कह दें मेरे लिए वही सही होता था। दोनों एक दूसरे की बात सुनते और मानते कब एक दूसरे की सहेली बन गए हमें पता ही नहीं चला। मां मुझे अपने से जुड़ी सारी बातें बताती हैं और मैं भी अपने से जुड़ी सारी चीजें उनसे शेयर करती हूं। मां से मैं रूठती भी हूं, जिससे उन्हें डर भी लगता है। लेकिन थोड़ी-बहुत नोक-झोंक के साथ हम दोनों का रिश्ता बहुत खास है।
मां से कहती हूं सारी बातें
स्कूल, कॉलेज और अब ऑफिस तक मैं सारी बातें उन्हें बताती हूं। यहां तक मैं उनसे यह भी बताती थी कि ये लड़का मुझे ऐसे कह रहा है, कौन मुझे पसंद करता है, कौन मुझसे प्यार करता है, कौन मुझसे चिढ़ता है, ये सब कुछ मैं उनसे फ्री होकर बिना बात को छिपाए बताती हूं। मैं अपने प्यार के बारे में भी पहली बार अपनी मां से कही थी, कि ये लड़का मुझे बहुत पसंद है और वह मेरे से शादी करना चाहता है, मुझे भी वो लड़का पसंद है। जिसके बाद मां मेरी शादी की बात सुनकर थोड़ी उदास हुई और बहुत रोई। मेरे सामने तो नहीं, लेकिन रिश्ता तय होने के बाद दीदी, नानी और बुआ को बताकर बहुत रोती थी, कि अब मेरी बेटी की शादी हो जाएगी, वो मेरे से दूर हो जाएगी। मेरी शादी और उस लड़के के बारे में मां ने पापा से कहा, जिसके बाद हमारे रिश्ते की बात आगे बढ़ी और हमारी शादी तय हुई। शादी के दौरान मां बहुत खुश थी, वह एक टक मुझे देखते रहती थी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Antra Pandey
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों