herzindagi
easy ways to make strong bond with daughter

अपनी बेटी के साथ ऐसे बनाई मैंने बॉन्डिंग, आप भी लीजिए इन टिप्स की मदद

अगर आप अपनी बेटी के साथ स्ट्रांग बॉन्ड बनाना चाहती हैं, तो आपको भी उससे अपनी बातों को शेयर करना चाहिए और उसके मन में चल रही फीलिंग्स को समझना चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-09-14, 11:05 IST

मेरे लिए मां बनना दुनिया का सबसे सुखद अनुभव रहा है। मैंने अपनी बेटी के साथ बॉन्ड स्ट्रांग रखने का हमेशा से प्रयास किया है।  कई बार बेटियां संकोच, शर्म और डर की वजह से भी अपने मन की बात को नहीं कह पाती ऐसे में आपको उन्हें समझाना चाहिए कि वह अपने मन की बात आपसे शेयर करें। चलिए आज मैं आपको बताती हूं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप बेटी के साथ रिश्ता बेहतर बना सकती हैं।

बात करके बेटी की भावनाओं को समझें

tips to make strong bond with your daughter

अगर आप अपनी बेटी से रोजाना कुछ मिनट बिताएंगी तो इससे आप उसके मन में चल रही बातों का समझ पाएंगी। सिर्फ यही नहीं, इस तरह से वे खुद को एक्सप्रेस करना सीखेंगी। अगर आप अपनी बेटी को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं तो उसे हमेशा खुद को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें और उसे यह भी समझाएं कि वह किसी भी कंडीशन में खुद को कमजोर न समझे।

हौसला बढ़ाएं

know how to make strong bond with your daughter

अगर आप अपनी बेटी का हर काम में हौसला बढ़ाएंगी तो इससे उसे एक सहारा मिलेगा। इसके अलावा आपको यह जानने की कोशिश भी करनी चाहिए कि आपकी बेटी को किन चीजों को लेकर खुशी मिलती है और कौन से ऐसी चीजें ऐसी हैं जिससे उसे डर लगता है। अगर आप किसी बात को लेकर अपनी बेटी से नाराज हैं तो बेहतर होगा कि आप शांत तरीके से अपनी बेटी से बात करें और गलतफहमी को दूर करें।

बेहतर रिलेशन बनाने की कोशिश करें

अगर आप अपनी बेटी के साथ बेहतर रिलेशन बनाना चाहती हैं तो आपको उन्हें सपोर्ट भी करना चाहिए। साथ ही अपनी बेटी को दोस्त की तरह ही समझना चाहिए। इसके अलावा बात किसी भी विषय पर हो, लेकिन आपको बात करते हुए हिचकिचाना नहीं चाहिए। आप भी मेरी बताई हुई इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

 

सुमन श्रीवास्तव

( सुमन श्रीवास्तव एक हाउसवाइफ हैं। इस लेख में दिए गए विचार उनके अपने हैं।)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।