दूसरे धर्म में शादी करने का फैसला मेरे लिए रहा सबसे मुश्किल लेकिन...जिंदगी बदलने वाला सफर

Inter Religion Wedding: बेहद मुश्किल और अच्छा एहसास था दूसरे धर्म के लड़के से प्यार और फिर शादी करने का फैसला। आज में आपको इस दौरान मेरी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बताने जा रही हूं।
love marriage

आज हमारे समाज की सोच कितनी भी आगे बढ़ गई हो लेकिन दूसरे जाति-धर्म में शादी करना आज भी एक अभिशाप है। आज हमारी सोसाइटी ने दूसरी जाति में शादी करना फिर भी एक्सेप्ट कर लिया है, लेकिन दूसरे धर्म में शादी करने पर आज भी बंदिश लगाई जाती है। यदि परिवार के विपरीत जाकर कोई लड़की या लड़का ऐसा कदम उठाता भी है तो उसके साथ गलत बर्ताव किया जाता है। शहरों में अलग-अलग जाति को लेकर आज फिर लोग काफी सजग हो गए हैं। जिसकी वजह से लड़के-लड़कियों का मां-बाप से अलग रहकर बड़े शहरों में नौकरी करना।

आज के समाज में लड़की और लड़के के बीच किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है, बल्कि बेटों से ज्यादा बेटियां आज ऊंचे मुकाम हासिल कर रही हैं। ऐसे में एक साथ कंपनी में काम करते हुए लड़के-लड़कियां खुद से अपना जीवनसाथी ढूंढ ले रहे हैं और फिर मां-बाप की सहमति से शादी का फैसला भी ले लिया जाता है।

किसी से प्यार होना जितना खूबसूरत एहसास है, उतना ही मुश्किल हो जाता है। एक तरफ हम बोलते हैं की हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन आज भी मुश्किल हो जाता है जब यह प्यार दो अलग-अलग धर्मों के बीच हो। समाज की बंदिशें, परिवार की उम्मीदें और अपनी खुद की भावनाएं इन सबके बीच संतुलन बनाना आसान नहीं होता। मेरे लिए दूसरे धर्म में शादी करने का फैसला सबसे मुश्किल था, लेकिन यही वह मोड़ था जिसने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी। यह सफर संघर्षों से भरा था, लेकिन आखिरकार यही फैसला मेरी सबसे बड़ी ताकत बन गया।

पहली नजर में प्यार हुआ

herzindagi her voice story

साल 2017 मैं दिल्ली स्थित एक सेंटर में पढ़ती थी। जहां मेरी मुलाकात एक शख्स से हुई थी। आपने Love At First Sight तो सुना होगा। ठीक वैसा ही मेरे साथ हुआ मैंने कोचिंग के दौरान के लड़के को देखा और देखते ही पहली नजर में मुझे उससे प्यार हो गया। सिर्फ मुझे ही नहीं मानो उस लड़के को भी मुझसे मोहब्बत हो गई थी। उसे देखकर मेरा दिल ठहर गया और दिल ने कहा यही है जिसके साथ में अपनी जिंदगी बिताना चाहती हूँ। उसी दिन से हम दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई, लेकिन फिर बाद में पता चला कि वो लड़का हिंदू था जबकि मैं मुस्लिम। ऐसा पता चलने के बाद बस दिमाग में यही चल रहा था कि समाज में बनीं ये धर्म की बेड़ियां हमारे लिए सजा न बन जाएं और इसके चलते हम दोनों ने बीच में एक-दूसरे से दूरियां बनानी भी शुरू कर दी थीं, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। हम दोनों ने हार नहीं मानी और अपने प्यार का सफर जारी रखा। इस धर्म की दीवार ने हम दोनों को बहुत रोकने की कोशिश की परंतु दोनों तरफ निभाने की हिम्मत और अडिग फैसले ने ऐसा कुछ नहीं होने दिया।

जिंदगी का सबसे अहम फैसला

her voice

करीब दो साल तक हम दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार साल 2019 में हमेशा साथ में जीने मरने की कसमें खाने का निर्णय ले लिया। उस वक्त मेरी उम्र 24 साल और मेरे हमसफर की उम्र 27 साल थी। हम दोनों ने समाज की सोच से परे जाकर कोर्ट मैरिज कर ली। अभी तक इसके बारे में मेरे और लड़के दोनों के घरवाले अनजान थे। कोर्ट मैरिज के बाद हम दोनों ने एक मंदिर में जाकर सात फेरे लिए पूरे हिंदू रीति-रिवाज से मेरी शादी हुई। हिंदू लड़के से शादी करने का मेरा फैसला कहीं मेरी दिल की सहमति से था। दरअसल, मुझे शुरू से ही हिंदू धर्म में होने वाले त्योहार, परम्पराएं वहां की औरतों का सोलह शृंगार करके सजना-संवरना ये सब बहुत पसंद था। ऐसे में मानो मेरे दिल की तमन्ना पूरी हो गई थी।

घरवालों ने तोडा रिश्ता

wedding story

सब शादी के बाद हम दोनों ने इस बारे में अपने परिवारों को बताया। ऐसा सुनने के बाद मेरे परिवार में सभी लोगों ने मुझसे अपना रिश्ता खत्म कर लिया था। मेरी मम्मी-पापा और भाई-बहन सभी ने मुझसे बात करना बंद कर दिया था। जबकि मेरे पति के घरवालों ने कुछ समय बाद हम दोनों को स्वीकार कर लिया था। मेरी शादी के करीब 2 साल बाद मेरे घर में मेरी पापा और भाई-बहन से बातचीत शुरू हुई, लेकिन मम्मी आज भी मुझसे बात नहीं करती हैं।

6 साल बाद भी पहले जैसा प्यार

other religion marrigae

शादी के कुछ समय बाद तक हम दोनों ने दिल्ली में रहकर जॉब की। उसके बाद लॉकडाउन लगने की वजह से मैं अपने ससुराल में पति के साथ रहने लगी। इसके बाद साल 2023 में हम दो से तीन हो गए। यानि इस साल हमारे घर में एक नन्ही परी यानी एक बेटी ने हमारे घर जन्म लिया। जिसके बाद हम एक अच्छे पति-पत्नी से पेरेंट्स बन गए। यह हमारे लिए भगवान की ओर से दूसरा तोहफा था। मेरी बेटी के जन्म के बाद पति से लेकर ससुराल वाले सब बेहद खुश थे। आज मेरी बेटी को सब बेहद प्यार और दुलार करते हैं और पापा की तो उसमें जान बसती है। आज मेरी शादी को करीब 6 साल बीत चुके है और आज भी हम दोनों के बीच का प्यार एकदम पहले जैसा ही है। हम दोनों एक-दूसरे को आज भी पहले जितनी इज्जत और प्यार देते हैं। मेरी जिंदगी के इस अहम फैसले ने मेरी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी और आज मैं अपने इस निर्णय से बेहद खुश हूं। आज भी मुझे लगता है कि मेरे घर वाले भी इनके जैसा अच्छा इंसान नहीं ढूंढ पाते। इनके साथ मेरी जिंदगी जैसे गुलजार है।

अगर आप भी अपनी जिंदगी में सच्चे प्यार को पाना चाहती हैं तो उसके लिए दृढ़ निश्चय और अपने पार्टनर के प्रति विश्वास होना बेहद जरूरी है। तभी हम जीवन में कोई अहम फैसला ले सकते हैं।

यदि आपको भी हमारी शेयर की गई स्टोरी से जुड़ा कोई सवाल मन में है तो इस इसके बारे में आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP