पूजा के दौरान इस्तेमाल होने वाले फूल वाकई बहुत खास होते हैं। हम कोशिश करते हैं कि सबसे खूबसूरत और सुगंधित फूलों को भगवान के चरणों में अर्पित कर सकें। पर मंदिर हो या घर फूलों के मुरझाने के बाद या तो उन्हें फेंक दिया जाता है या फिर उन्हें पानी में विसर्जित कर दिया जाता है। दोनों ही मामलों में प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ता है। त्यौहारों का समय चल रहा है और इस समय में फूलों का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में क्या इन्हें फेंक देना सही है?
पूजा के फूलों में सिंदूर, प्रसाद, अगरबत्ती की राख और ऐसी कई चीजें मिक्स होती हैं जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में क्यों ना पूजा के फूलों को ही रीसायकल किया जाए? आज हम आपको उनसे जुड़े कुछ आसान से हैक्स बताते हैं।
पूजा के फूलों से बनाएं धूपबत्ती
आपके पास किस तरह के फूल हैं उसके हिसाब से घर पर ही पूजा के लिए धूप बत्ती बनाई जा सकती है।
सामग्री-
- 15-15 अलग-अलग तरह के फूल
- 1 तेजपत्ता
- 3 कपूर
- गूगल
- कोयला या गोबर का कंडा (छोटा सा टुकड़ा)
- हवन सामग्री
- चंदन पाउडर
- 3 चम्मच घी
- 2 चम्मच तिल का तेल
- 1 चम्मच शहद
सबसे पहले सूखे फूल कोयला, हवन सामग्री, गूगल, चंदन, तेजपत्ता आदि को ग्राइंड कर लें और तैयार पाउडर को छलनी से छान लें।
अब इसमें घी, तिल का तेल, शहद और 1-2 चम्मच पानी मिलाएं।
अब इसे आटे की तरह गूंथकर छोटी-छोटी गोली बनाएं और आपकी धूपबत्ती तैयार है।
इसे एक-दो दिन सूखने दें और उसके बाद इसे यूज करें।
इसे जरूर पढ़ें- Hindu Beliefs: देवी-देवताओं की पूजा में ये फूल क्यों हैं वर्जित?
पूजा के फूलों से बनाएं एयर फ्रेश करने वाली पॉटपुरी
आपने देखा होगा कि सूखे हुए फूलों से बनी हुई पॉटपुरी (Potpourri) कितनी महंगी मिलती है। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध होती है। इसे आप घर पर भी बना सकती हैं।
सामग्री-
- अलग-अलग तरह के सुगंधित फूल
- आपकी पसंद के सुगंधित मसाले (लौंग, दालचीनी, नींबू के छिलके आदि)
- आपकी पसंद का एसेंशियल ऑयल (कुछ बूंदें)
आपको बस फूलों को इतना सुखाना है कि उसकी पत्तियां क्रिस्पी लगने लगें और फिर आपको मसालों और एसेंशियल ऑयल के साथ मिलाकर इसे किसी कांच के जार में स्टोर कर लेना है। इससे आपके इंग्रीडिएंट्स खुशबू फैलाने लायक हो जाएंगे। इसे कम से कम 10 दिन स्टोर करें और फिर आपकी होममेड पॉटपुरी तैयार है।
पूजा के फूलों से बनाएं नेचुरल साबुन
पूजा के फूलों से आप नेचुरल सोप बना सकती हैं। हां, इसके लिए आपको सोप बेस मार्केट से खरीदना होगा।
सामग्री-
- पूजा के बचे हुए फूल
- 100% सोडियम हाइड्रॉक्साइड (सोप बेस)
- सोप कलर
- एसेंशियल ऑयल
- सोप मोल्ड
सभी चीजों को एक साथ मिलाकर आप सोप मोल्ड में डालें और इसे सेट होने के लिए कम से कम दो दिनों तक रख दें।
ध्यान रहे कि एक्स्ट्रा रंग या एसेंशियल ऑयल सिर्फ कुछ बूंदें ही इस्तेमाल करें।
दो दिन बाद आप इस साबुन को इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में ही स्टोर करें।
इसे जरूर पढ़ें- पूजा में फूल ही क्यों चढ़ाए जाते हैं
पूजा के फूलों से बनाएं खुशबूदार क्लीनर
पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूल आपके घर को खुशबूदार बनाने और सफाई के भी काम आ सकते हैं। आप इनकी मदद से सरफेस क्लीनर बना सकती हैं।
सामग्री-
- 1/4 कप मुर्झाए हुए फूल
- 1 कप बेकिंग सोडा
- 1 छोटा चम्मच नमक
- पानी
इन चीजों को मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें और फिर ऐसी जगह पर इस्तेमाल करें जहां की आपको सफाई करनी है।
गार्डन में कम्पोस्ट की तरह इस्तेमाल करें पूजा के फूल
आप पूजा के फूलों से कम्पोस्ट भी बना सकती हैं। यह रेगुलर बायोडिग्रेडेबल वेस्ट के साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
आप कम्पोस्ट बिन में फूलों की लेयर
सूखी पत्तियां और किचन का वेस्ट मिलाएं
कुछ समय बाद आपका कम्पोस्ट तैयार हो जाएगा जिसे आप गार्डनिंग में इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों