Bhagwan Ki Puja Mein Nahi Chadhane Chahiye Ye Phool: पूजा-पाठ के दौरान फूलों का प्रयोग किया जाता है। पूजा स्थल को सजाने से लेकर भगवान को पुष्प चढ़ाने तक फूल अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं लेकिन हिन्दू धर्म में पूजा के दौरान कुछ फूलों के इस्तेमाल पर मनाही है। ऐसा माना जाता है कि इन फूलों को पूजा में प्रयोग करने या भगवान को अर्पित करने से देव-देवता अप्रसन्न हो जाते हैं। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
- हिन्दू धर्म शास्त्रों में वर्णित जानकारी के अनुसार, भगवान विष्णु की पूजा में लोध, माधवी और अगस्त्य के फूलों का इस्तेमाल वर्जित माना गया है। भगवान विष्णु को यह फूल नहीं चढ़ाने चाहिए।

- भगवान शिव की पूजा में केतकी के फूलों के इस्तेमाल पर मनाही है। एक पौराणिक कथा के अनुसार, स्वयं भगवान शिव (भगवान शिव के 8 पुत्र) ने केतकी को श्राप दिया था और अपनी पूजा में होने से वर्जित कर दिया था।
- वहीं, भगवान शिव की पत्नी यानी कि माता पार्वती की पूजा में मदार के फूलों का प्रयोग अनुचित माना गया है। मान्यता है कि मदार के फूल माता पार्वती को चढ़ाने से वह क्रोधित हो जाती हैं।
- भगवान राम की पूजा में कनेर का फूल वर्जित है। ऐसी मान्यता है कि कनेर के फूल चढ़ाने से प्रभु श्री राम अपनी कृपा व्यक्ति पर पड़ने से रोक देते हैं। हालांकि मां दुर्गा को कनेर चढ़ाया जा सकता है।
- सूर्य देव की पूजा में बेलपत्र चढ़ाने की मनाही है। एक कथा के अनुसार, जब भगवान शिव ने बेलपत्र को प्रिय बताया था तब सभी देवताओं ने बेलपत्र को महादेव के सम्मान में अपनी पूजा से वर्जित कर दिया था।
- हनुमान जी को कोई भी फूल चढ़ाया जा सकता है खासतौर पर गुलाब चढ़ाने के लिए तो ज्योतिष में भी बताया गया है लेकिनहनुमान जी की पूजा में कमल का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए।

- बता दें कि एक केवल गेंदे का फूल ही ऐसा फूल है जो हर भगवान को प्रिय है और किसी भी देवी-देवता को अर्पित किया जा सकता है। इसलिए हिन्दू धर्म में गेंदे के फूल का बहुत महत्व है।
तो ये हैं वो फूल जिन्हें पूजा के दौरान भगवान को चढ़ाने के लिए मना किया जाता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों