Shok Sandesh In Hindi: इन शोक संदेश के माध्यम से दीजिए अपनों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Condolence And Shok Message In Hindi: अगर आप भी किसी अपने को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे संदेश बताएंगे जिनसे आप उनके दर्द में साझीदार बन सकते हैं और उन्हें सांत्वना दे सकते हैं।  
condolence shradhanjali shok sandesh message

किसी प्रिय व्यक्ति का हमारी जिंदगी से जाना बेहद दुखदायी होता है। चाहे वो कोई भी हो, उनके साथ बिताए हुए पल और उनकी दी गई खुशियां कभी भुलाए नहीं जा सकते। अगर आप अपनी भावनाओं को सिर्फ आंसुओं में नहीं बल्कि शब्दों में बयां करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा।

लेकिन जब अपने प्रिय कोई इस दुनिया को छोड़कर चले जाते हैं तो उनकी कमी जिंदगी भर रहती है। यह एक दुःख की घड़ी होती है जिसमें परिवार और खुद पर धीरज रखने की आवश्यकता होती है।

जब कोई इस दुनिया को अलविदा कहता है तो कई लोग उस परिवार के प्रति अपना संवेदना व्यक्त करते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में कुछ चुनिंदा श्रद्धांजलि व शोक संदेश लेकर आए हैं जिन्हें भेजकर आप अपना संवेदना व्यक्त कर सकते हैं।

शोक संदेश (Shok Sandesh In Hindi)

1. मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर है,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता है,
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।condolence shradhanjali shok sandesh

2. यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन है
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं !
दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि !

इसे भी पढ़ें:Farewell Wishes In Hindi: Farewell पर इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए अपनों को शुभकामनाएं

3. मैं जो महसूस कर रहा हूं
वे शब्द वर्णन किए जा सकते नहीं,
मेरी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ है !
ईश्वर पवित्र आत्मा को शांति दें !

condolence shradhanjali shok sandesh rip in hindi

4. जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को भगवान शांति दें !

कंडोलेंस मैसेज (Condolence Message In Hindi)

5. दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
धैर्य और संतुलन रखिये,
समय आपको हारने नहीं देगा !

6. दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिए
समय आपको हारने नहीं देगा।
दिवंगत आत्मा को भगवान शांति दें !

shok sandesh rip message status in hindi

7. बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
ईश्वर पवित्र आत्मा को शांति दें !

8. उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ
सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें !

इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes For Boyfriend: इन रोमांटिक मैसेज के जरिए अपने Boyfriend को दीजिए जन्मदिन की बधाई

shradhanjali shok sandesh rip message status in hindi

9. परिवार जिसका मंदिर था
स्नेह जिसकी शक्ति थी
परिश्रम जिसका कर्तव्य था
परमार्थ जिसकी भक्ति थी !
ऐसी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें !
दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि !

डेथ कोट्स (Death Quotes in Hindi)

10. बात कड़वी मगर सच है,
मृत्यु ही जीवन का सत्य है।
ईश्वर पवित्र आत्मा को शांति दें !

shok sandesh rip message status

11. एक सूरज था कि
तारों के घराने से उठा,
आंख हैरान है क्या
शख़्स ज़माने से उठा !
भावपूर्ण श्रद्धांजलि !

12. अपनी हर साँस के साथ आप अपनी कब्र के और पास चले जाते हैं।
पर अपनी हर साँस के साथ आप अपनी मुक्ति के पास भी जा सकते हैं।

13. भगवान राम भी तो देवता होते हुए
संसार की इस नियति में बंधे रहे
उनके भी पिताश्री की मृत्यु हुई।

हम तो मात्र इन्सान है।(इन संदेशों से दीजिए Best Friend को जन्मदिन की बधाई)

14. यादों के साए में हमेशा रहे साथ
हर पल की जाए उनकी बात
जाने वालों को जिंदगी से कभी ना भूलें।

15. अब भले ही साथ न हो,
याद खुशबू देती रहेगी,
जिंदगी के हर मोड़ पर तेरी याद आती रहेगी।
भावभीनी श्रद्धांजलि

tribute quotes

16. जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है
हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि
जो पुण्यात्मां आज हमारे बीच अनुपस्थित है
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें !

17.चले गए हो दूर, पर हर दिल में हो जिंदा,
तेरी कमी का एहसास कभी न होगा धुंधला।
हमारी दुआओं में सदा रहेगा तेरा नाम,
ईश्वर दे तुझे स्वर्ग में सबसे ऊंचा मुकाम।

18. दर्द के इस आलम में दिल रोता है,
साथ बिताए पल याद करके तन्हा होता है।
ईश्वर से यही दुआ है, दिवंगत आत्मा को शांति मिले,
और अपनों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले।

19. जीवन का यह कैसा दस्तूर है,

जो आया वो आज चला दूर है।

आपकी यादें सदा रहेंगी दिल में,

जहां भी हों आप, वहां मिले सुकून है।

20. आंखें नम हैं, दिल में दर्द गहरा है,

साथ आपका अब सिर्फ एक पहरा है।

आपकी आत्मा को शांति मिले प्रभु,

यही हमारी अंतिम विनती, यही कहना है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP