Welcome Quotes & Message 2024: मेहमानों का स्वागत इन शानदार वेलकम कोट्स से कीजिए, सामने वाला खुशी से झूम उठेगा

Welcome Wishes In Hindi: अगर आप भी अपनों के स्वागत में कुछ शानदार संदेश भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। इन संदेशों से आपके आने वाले मेहमान खुशी से झूम उठेंगे।   
Welcome message

मेहमान के स्वागत में कोई हाथ जोड़कर खड़ा रहता है, तो कोई पूजा की थाली लेकर दरवाजे पर खड़ा रहता है, तो कई लोग इत्र छिड़कर या मिठाई खिलाकर स्वागत करते हैं।

कई लोग मेहमानों का स्वागत शायरी अंदाज में भी करते हैं। अगर आप भी अपनों का स्वागत कुछ बेहतरीन शायरी अंदाज में करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।

Welcome Message In Hindi (वेलकम मैसेज इन हिंदी)

1. हमारी महफिल में दिल वाले ही आते हैं,
यहां पर स्वागत में
हर किसी के लिए फूल ही बिछाए जाते हैं !
वेलकम जी !

Welcome Message

2. हम जिन्हें बुलाते हैं
वो बेहद खास होते हैं,
स्वागत है उनका
जो हरदम दिल के पास रहते हैं !
आपका हार्दिक स्वागत है !

3. आपसे मिलना हर समस्या का निवारण है
स्वागत करते हैं आपका
आप हमारी प्रेरणा का कारण हैं !
सुस्वागतम आपका !

Welcome Wishes In Hindi (वेलकम विशेज इन हिंदी)

Welcome Wishes

4. आइए आपका ही इंतजार था
इस पल का बड़ी बेशब्री से इंतजार था !
आपका हार्दिक स्वागत है !

इसे भी पढ़ें:Love Quotes: इन हसीन और रोमांटिक मैसेज के जरिए अपनी मोहब्बत का करें इजहार

5. गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले !
आपका हार्दिक अभिनंदन है !

Welcome Quotes In Hindi (वेलकम कोट्स इन हिंदी)

Welcome Quotes

6. सौ चांद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी !
आपका हार्दिक स्वागत है !

7. चंदन की खुशबू चौखट पर बिछाते हैं
पवित्र भाव से खुशी के दीप जलाते हैं
मेरे अतिथि आए हैं आज भगवान बनकर
हमारे भगवान हो ह्रदय से तिलक लगाते हैं !
आपका हार्दिक अभिनंदन है !

Welcome Status In Hindi (वेलकम स्टेटस इन हिंदी)

Welcome Status

8. आपके चेहरे की यह जो मुस्कान है,
वही तो एक हमारे दिलों की शान है !
आपका हार्दिक अभिनंदन है !

9. आप के आने से रौशन हुआ घर मेरा
वर्ना अकेले ही अंधेरे में बैठे थे !
आपका हार्दिक स्वागत है !

इसे भी पढ़ें:Miss You Quotes in Hindi: अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं आप, तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार

welcome message wishes quotes

10. शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक तो बढ़ी
वर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती !
आपका हार्दिक अभिनंदन है !

11. ऐसा लगता है कि
घर में चार चांद लग गए हैं,
क्योंकि आपके कदम
हमारे घर पर पड़ गए हैं !
सुस्वागतम आपका !

12. फूल खिले गुलशन में
खूबसूरती नजर आई
आप आये साथ में
खुशियां रहें आपके जीवन में

welcome

13. बहा ले जाती है तुम्हारी याद मुझे कहां से कहां तक
कभी तुम भी चले आओ मेरे ठिकाने तक
ईश्वर ने भी कीमती रत्न गिनती के ही बनाए हैं
उन रत्नों में सबसे कीमती आज हमारे बीच आए हैं

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP