Miss You Quotes in Hindi: अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं आप, तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार

Miss You Messages In Hindi: अगर आप भी अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं जिनके द्वारा प्यार का इजहार कर सकते हैं।

 

miss you wishes quotes messages shayari image status

Miss You Quotes And Shayari In Hindi: जब भी अपने से दूर बैठे व्यक्ति की याद आती है तो कुछ समय के लिए आंखे भर जाती हैं। किसी की याद आने पर कॉल कर लेते हैं या फिर जब कोई कॉल नहीं उठाता है मैसेज कर लेते हैं।

अगर आप भी किसी को याद करके हर समय नम हो जाते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों से प्यार का इजाहर कर सकते हैं। यकीनन इन शायरी को पढ़ने के बाद सामने वाला व्यक्ति आपको याद किए बिना नहीं रह पाएगा।

मिस यू कोट्स इन हिंदी (Miss You Quotes In Hindi)

1. अगर यादे बिका करती

तो मुझसे अमीर हस्ती

दुनिया में कोई न होता !

I Really Miss You !

miss you wishes quotes messages shayari

2. काश तू भी बन जाए यादों की तरह !

न वक्त देखना हो न बहाना हो, बस चली आये !

I Miss You !

3. माना कि तुझसे दूरियांकुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं।

पर तेरे हिस्से का वक़्त

आज भी तन्हा गुजरता है

Miss you Dear !

miss you wishes quotes messages shayari image

4. तेरे दीदार का नशा भी अजीब है

तुम न दिखे तो दिल तडपता है

और तु दिखे, तो नशा और चढता है !

Miss you Dear !

इसे भी पढ़ें:Wedding Invitation Message In Hindi: शादी के कार्ड पर बहुत खूब जचेंगे ये खूबसूरत आमंत्रण संदेश

5. फिकर में भी तुम हो और

जिगर में भी तुम हो

बस एक ही कमी है जो

मेरे पास नहीं

वो तुम हो !

I Really Miss You !

मिस यू शायरी की हिंदी (Miss You Shayari In Hindi)

miss you wishes quotes messages

6. कभी कभी किसी इंसान से

इतना लगाव हो जाता है

जब उससे बात नहीं होती तो दिन क्या

जिंदगी भी अच्छी नहीं लगती !

Miss you Dear !

7. तेरे ख्वाब मैं नहीं देखती कभी,

क्योंकि,

तेरी यादें मुझे सोने ही नहीं देती कभी !

I Really Miss You !

miss you wishes quotes messages shayari in hindi

8. आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,

ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है !

Miss you Dear !

इसे भी पढ़ें:Wedding Quotes & Wishes In Hindi: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश

9. तुम कहते हो ना हमेशा खुश

रहा करो,

तो फिर सुन लो तुम भी

हमेशा मेरे पास रहा करो !

Miss you Dear !

miss you best wishes quotes messages shayari image status

10. सब का प्यार सबके पास है।

और एक मेरा प्यार है जो

मुझसे बहुत दूर है !

Miss You !

11. मेरी हर सांस में तुम हो मेरी हर खुशी में तुम हो ।

तेरे बिन जिंदगी कुछ नहीं,

क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी ही तुम हो !

Miss you Dear !

12. जब भी कोई हद से ज्यादा याद आता है!

तब बच्चे की तरह रोने का मन करता है!

Miss you Dear !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP