herzindagi
miss you wishes quotes messages shayari image status

Miss You Quotes in Hindi: अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं आप, तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार

अगर आपको भी अचानक से अपने करीबियों की याद सताने लगती हैं तो आप नीचे बताए जा रहे मैसेज और शायरियों के जरिए अपने दिल की बात को बयां कर सकती हैं।    
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 17:48 IST

Miss You Quotes And Shayari In Hindi: अपनों के होने का एहसास मन और दिल दोनों को काफी सुकून देता है। वहीं इनकी एहमियत तब समझ आती हैं, जब हम इनसे दूर हो जाते हैं। दूर होने के बाद अपनों की याद बेहद सताने लगती है। कुछ देर के लिए तो मानो मन उदास और आंखें भर आती हैं। साथ ही, दिल बैचेन भी होने लगता है। इस अवस्था में हम अपनों को जुबां नहीं बल्कि संदेशों के जरिए अपने दिल की दास्तां बयां कर सकते हैं। शब्दों के जरिए अपने दिल की बात अपनों तक पहुंचाना काफी अच्छा तरीका है। अगर आपको भी अपने किसी करीबी की याद सता रही है तो आज हम आपके लिए कुछ दिल छू लेने वाली शायरी लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपनों को भेजकर उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ला सकती हैं और अपने दिल की बात कह सकती हैं। 

मिस यू कोट्स इन हिंदी (Miss You Quotes In Hindi)

1. अगर यादे बिका करती

तो मुझसे अमीर हस्ती

दुनिया में कोई न होता !

I Really Miss You !

miss you wishes quotes messages shayari 

2. काश तू भी बन जाए यादों की तरह !

न वक्त देखना हो न बहाना हो, बस चली आये !

I Miss You !

 

3. माना कि तुझसे दूरियां

 कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं।

पर तेरे हिस्से का वक़्त

आज भी तन्हा गुजरता है

Miss you Dear !

miss you wishes quotes messages shayari image 

4. तेरे दीदार का नशा भी अजीब है

तुम न दिखे तो दिल तडपता है

और तु दिखे,  तो नशा और चढता है !

Miss you Dear !

इसे भी पढ़ें: Wedding Invitation Message In Hindi: शादी के कार्ड पर बहुत खूब जचेंगे ये खूबसूरत आमंत्रण संदेश

5. फिकर में भी तुम हो और

जिगर में भी तुम हो

बस एक ही कमी है जो

मेरे पास नहीं

वो तुम हो !

I Really Miss You !

मिस यू शायरी हिंदी (Miss You Shayari In Hindi) 

miss you wishes quotes messages

6. कभी कभी किसी इंसान से

इतना लगाव हो जाता है

जब उससे बात नहीं होती तो दिन क्या

जिंदगी भी अच्छी नहीं लगती !

Miss you Dear !

 

7. तेरे ख्वाब मैं नहीं देखती कभी,

क्योंकि,

तेरी यादें मुझे सोने ही नहीं देती कभी !

I Really Miss You !

miss you wishes quotes messages shayari in hindi 

8. आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,

ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है !

Miss you Dear !

 

इसे भी पढ़ें: Wedding Quotes & Wishes In Hindi: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश

9. तुम कहते हो ना हमेशा खुश

रहा करो,

तो फिर सुन लो तुम भी

हमेशा मेरे पास रहा करो !

Miss you Dear !

miss you best wishes quotes messages shayari image status

10. सब का प्यार सबके पास है।

और एक मेरा प्यार है जो

मुझसे बहुत दूर है !

Miss You !

 

11. मेरी हर सांस में तुम हो मेरी हर खुशी में तुम हो ।

तेरे बिन जिंदगी कुछ नहीं,

क्योंकि मेरी पूरी  जिंदगी ही तुम हो  !

Miss you Dear !

12. जब भी कोई हद से ज्यादा याद आता है!

तब बच्चे की तरह रोने का मन करता है!

Miss you Dear !

13. यदि बफाई बिका करती

तो मुझसे ज्यादा खुशकिस्मत

दुनिया में कोई नहीं होती !

I Really Miss You !

14. न जानें मोहब्बत की ये कैसी सजा है,

हर पल बस तेरा नाम जुबां पर बसा है

तेरे बिना क्या करूं समझ नहीं आता,

तेरी यादों में हमेशा डूबे रहना आदत बन गई है

Miss You Dear !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।