Wedding Messages: भारतीय समाज में शादी किसी महापर्व से कम नहीं। शादी से सबसे पहले कार्ड को खोलकर देखना और पढ़ना भारतीय समाज में एक रिवाज की तरह होता है।
शादी के कार्ड में आमंत्रण संदेश का भी बहुत महत्व होता है। शादी के कार्ड में छपे संदेश को पढ़कर कई लोग मुस्कुराने भी लगते हैं। एक तरह से कार्ड में संदेश छपवाना भी बेहद खास माना जाता है।
अगर आप भी शादी के कार्ड में कुछ बेहतरीन आमंत्रण संदेश छपवाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।
विवाह निमंत्रण संदेश इन हिंदी (Wedding Invitation Message in Hindi)
1. फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे
हमें खुशी होगी अगर आप शादी में आएंगे !
2. हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है
पुरा परिवार सहित आपका
शादी में हार्दिक अभिनंदन है !
इसे भी पढ़ें:Perfect Family Day Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज से जरिए अपनों को दीजिए परिवार दिवस की शुभकामनाएं
3. थोड़ा गाना भी होगा खूब बजाना भी होगा !
बच्चों की शादी है आप सबको आना भी होगा !
4. भेज रहे है स्नेह से निमंत्रण मान्यवर
आपको बुलाने को
है रिश्तों के राजहंस आप
भूल ना जाना आने को !
5. खुशियां होगी जशन भी होंगे मगर आप ना आए
मामा की शादी में तो मामा नाराज भी होंगे !
शादी के लिए निमंत्रण संदेश (Marriage Invitation Message in Hindi)
6. लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,
हमारे मामा की शादी में जलूल
जलूल आना !
इसे भी पढ़ें:Wedding Quotes & Wishes In Hindi: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश
7. आते हैं जिस भाव से मिलने भक्तों को भगवान
उसी भाव से शादी में आप भी दर्शन दे श्रीमान !
8. शादी हमारे जीवन में खुशियों का पैगाम लाया है,
आप दिल के करीब है,
इसलिए आपको बुलाया है !(वेडिंग एनिवर्सरी के लिए खूबसूरत मैसेज)
9. स्टेज पर चढ़ कर सब करे डांस
भैया की शादी में आया है ये चांस !
10. कोल्ड ड्रिंक पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे,
बुआ की शादी में धूम मचाएंगे !
11. सत्य से धरती खड़ी सत्य से खड़ा आकाश
शुभ विवाह सिद्ध कीजिए
आकर सह परिवार !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों