Wedding Quotes & Wishes In Hindi: दोस्त देगा दुआएं जब आप भेजेंगे उसे प्यार भरी शादी की शुभकामनाएं

आपकी बन्नो की सहेली हो या भाई की, उसे जीवन में नया अध्याय शुरू करने पर बधाई देना न भूलें। इन संदेशों के जरिए उन्हें बताएं कि आप उनकी खुशी में कितने ज्यादा खुश हैं।
wedding wishes quotes facebook messages and whatsapp status

दोस्त की शादी हो या फिर परिवार में किसी अपने की, जरूरी है कि आप भी उनकी खुशियों में शामिल हों। उन्हें उनके खास दिन पर आशीर्वाद और बधाइयां दें। किसी के पलों को स्पेशल बनाने के लिए आप इन कोट्स, मैसेज और विशेज का सहारा ले सकते हैं।

शादी की शुभकामनाएं और बधाई संदेश (Marriage Quotes in Hindi)

1. आज शुभ घड़ी में हुई
आप दोनों के रिश्ते की नई शुरुआत
आपका रिश्ता हमेशा रहे बरकरार
यही है हमारी ईश्वर से फरियाद
ढेरों शुभकामनाएं

2. आपकी जोड़ी रब ने बनाई है
हर खशी आपको दिल से मिलाई है,
रहे साथ आपका उम्रभर ऐसे ही,
आपके रिश्ते में कभी कोई दूरी ना आई है।
शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं

3. विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

4. आप दोनों का ये प्यार का बंधन कभी ना टूटे,
जीवन में आपके कोई संकट ना आये,
विश्वास आप दोनों का एक दूसरे पर टिका रहे
खुशियों के पल आपके जीवन से न रूठे, हैप्पी एनिवर्सरी!

wedding messages and whatsapp status in hindi

5. शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार,
सजा है दुल्हा, सजी है दुल्हन सजे हैं सारे यार
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार!

6. जीवन की एक नई पारी प्रारंभ हो रही।
नई जिम्मेदारियों के साथ,
भगवान आपकी जोड़ी को सदा खुश रखें।
आपको शादी की ढेर सारी बधाई!

7. आपकी शादी की शुभ घड़ी आई
चारों तरफ खुशियां है छाई
आप रहें खुश हमेशा
एक दोस्त को दिल से है बधाई !

wedding messages and whatsapp status

विवाह की शुभकामनाएं सन्देश (Marriage Wishes In Hindi)

8.महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,
खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,
जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको!

इसे भी पढ़ें:Wedding Wishes For Friend: अपने प्रिय मित्र की शादी पर भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और बधाई संदेश

9. तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,
आज मेरे यार की शादी वाली रात है,
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां!

Marriage Quotes

10. हो रहा दो दिलों का मिलन
जैसे दो नदियों का संगम,
तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ
रब से बस ये हैं फ़रियाद,
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं!

11. तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथों की मेहंदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे,
विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं!wedding wishes quotes in hindi

वेडिंग विशेज (Wedding Wishes In Hindi)

12. गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है,
सितारों की छांव में शादी का वरदान भेजा है,
खुश रहो तुम जीवन भर यही दुआ है हमारी,
शादी मुबारक हो आपको!

13. जिंदगी एक लंबा सफर है यार
एक-दूजे का जीवन बनकर यार
जिंदगी भर साथ निभाना,
और खुशियों के साथ जीवन बिताना!
शादी की शुभकामनाएं!

wedding wishes quotes

14. आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे
आप एक-दूसरे से कभी न रूठे
यूं ही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं ,
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे!
आपको शादी की ढेर सारी बधाई!

शादी की बधाई संदेश (Wedding Quotes In Hindi)

इसे भी पढ़ें:Wedding Anniversary Wishes: शादी की सालगिरह पर ये खूबसूरत मैसेज भेज पार्टनर को जताएं प्यार

15. बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहां
सबकी दुआओं से भरा है आपका यह जहां
खुशियां बाटों एक दूजे के संग
रास आए आपको शादी का हर रंग!

16. आपकी प्यार की पतंग उड़ती रहे
सदा प्यार के आसमान में,
दुआ है भगवान से
आपकी जोड़ी की चर्चा हो सारे जहां में।
शादी की बहुत-बहुत बधाई हो!

17.आपको किसी की नजर ना लगे,
प्यार हमेशा दोनों में यूं ही बहे,
हर पल आप खुशियों के मनाएं,
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

18.आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाएं,
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!

19. नई उमंग, नई खुशी, महक उठा है आंगन
दो अनजाने अजनबी चले बांधने बंधन
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!

20जिंदगी के नई सफर की शुरुआत हो बेहद खास
हमेशा बना रहे आप दोनों का साथ
खुशियां और प्यार रहे हमेशा आपके पास
शादी की बहुत-बहुत बधाई

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • शादी की शुभकामनाएं कैसे देते हैं

    अगर आप अपने करीबी की शादी में नहीं जा सकती हैं तो आप चाहे तो उन्हें सोशल मीडिया के जरिए भी शुभकामनाएं दे सकती हैं।
  • शादी की शुभकामनाएं देना जरूरी है

    अगर आप भी अपने रिश्तेदार के साथ शादी के बाद अच्छा रिश्ता बनाकर रखना चाहती हैं तो शादी के बाद उन्हें शुभकामनाएं देना ना भूलें। ऐसा करने से आपके रिश्तेदार को बुरा नहीं लगेगा।
  • आप शादी की शुभकामनाएं कब देते हैं?

    आपको जब भी किसी का रिश्ता तय होने के बारे में पता लगे, तो आप उन्हें बधाई दे सकते हैं। साथ ही, सगाई, शादी, रिस्पेशन और शादी के बाद पहली बार मिलने पर शुभकामनाएं दी जानी चाहिए।