Wedding Anniversary Wishes: शादी की सालगिरह पर पार्टनर को भेजें ये खूबसूरत संदेश और जताएं अपना प्यार

शादी की सालगिरह उस खास दिन की याद दिलाती है, जब आपने अपने जीवनसाथी के साथ ये खूबसूरत सफर शुरू किया था। इस दिन को और ज्यादा यादगार बनाने के लिए और इस पवित्र बंधन को मजबूत करने के लिए आप भी अपने पार्टनर को कुछ प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं। जिससे आपका पार्टनर बेहद खुश हो जाएगा। 
wedding anniversary wishes messages facebook and whatsapp status for husband and wife

सालगिरह पर अपने जीवन साथी को प्यार भरे और रोमांटिक संदेश भेजकर अपनी भावनाएं व्यक्त करना एक शानदार तरीका है। अगर आप भी अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोने के लिए सही संदेश ढूंढ रहे हैं, तो यहां कुछ खूबसूरत और खास विशेज दी गई हैं, जो आपके पार्टनर को बेहद खुश कर सकती हैं।

1. मेरी ज़िंदगी में तुम्हारी मौजूदगी एक वरदान की तरह है।

हर दिन तुम्हारे साथ बिताना एक खूबसूरत यादगार है।

शादी की सालगिरह मुबारक हो!

3. मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,

सांसों में छुपी ये सांस तेरी हैं,

दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,

धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं!

Happy Wedding Anniversary Life Partner!

wedding anniversary wishes for husband and wife

4. जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए

मुझे बस एक चीज चाहिए,

वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान!

Happy Anniversary My Life!

5. तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है,

तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है

जनम-जनम तू मेरा ही बने,

बस खुदा से यही दरकार है!

Happy Wedding Anniversary Better Half!

इसे भी पढ़ें:शादी की 50वीं सालगिरह पर अपने प्रियजनों को भेजें ये चुनिंदा शुभकामनाएं और बधाई संदेश

wedding anniversary wishes for wife

6. क्या मैं तेरी तारीफ करूं अल्फाज नहीं मिलते

हुजूर आप वो गुलाब हैं

जो हर शाख पे नहीं खिलते!

हैप्पी एनिवर्सरी हमसफ़र!

7. हम जब भी तुम्हें देखते है,

तब-तब हमें अपनी पसंदगी पर बहुज नाज होता है!

I Love you

Happy Marriage Anniversary Better Half!

wedding anniversary wishes for husband

8. तुमसे जीना है

तुम्हारे लिए जीना है

और तुम्हारे साथ जीना है!

हैप्पी एनिवर्सरी माई लाइफ!

9. तेरी धड़कन जिन्दगी का हिस्सा है मेरा

तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,

मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों तक नहीं

तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!

best wedding anniversary wishes for husband and wife

10. मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,

जब मेरे कहने से पहले ही

मेरे दिल की बात समझ जाते हो!

Happy Wedding Anniversary Jaan!

11. ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,

दरिया भी मुझको समंदर लगता है,

एहसास ही बहुत है तेरे होना का,

मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।

Happy Anniversary My Dear!

इसे भी पढ़ें:Christmas Day Wishes In Hindi: क्रिसमस डे के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

wedding anniversary wishes for husband and wife in hindi

12. इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,

एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नही जाता

हैप्पी एनिवर्सरी लाइफ पार्टनर!

13. ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,

साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो

Happy Anniversary My Life!

14. मेरी जिंदगी में आए तुम हम तभी से खो गए,

होश आया तो खुशी में रो गए,

तेरे साथ ऐसी लागी लगन कि समय का पता ही ना चला।

शादी की शुभकामनाएं! Happy Anniversary My Life

15. जब जोड़ी बनी थी हमारी,

तब चांद भी शर्माया होगा,

लोग बताते हैं चांद को प्यारा,

पर देख कर नूर आपका चांद भी शर्माया होगा।

Happy Anniversary My Love!

16. मैं सूरज की तरह तेज,

तुम चांद की तरह शांत

हमारी इस दुनिया में खुशियां रहे हजार!

Happy Anniversary Dear Love!

17.आप जबसे मेरी जिंदगी में आए इसके मायने बदल गए

प्यार तो सभी करते हैं पर इसे निभाने के दायरे बदल गए,

ये रिश्ता सात जन्मों से भी आगे जाए, बस यही है दुआ

हर साल हमारा प्यार बढ़ता रहे आएं न कभी दूरियां ||

Happy Anniversary My Love!

18. मेरी ज़िंदगी में आने के लिए धन्यवाद।

हर साल तुम्हारे साथ और भी खूबसूरत होता जाता है।

शादी की सालगिरह मुबारक हो, मेरे प्यार!

19.तुम्हारे साथ बिताया हर पल एक अनमोल याद है।

हमारी शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं!

20.आज भी मुझे वो दिन याद है जब हमने एक-दूसरे का हाथ थामा था।

यह प्यार हमेशा बना रहे। हैप्पी एनिवर्सरी!

शादी की सालगिरह मुबारक हो, मेरे प्यार!

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Ctedit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP