Christmas Day: क्रिसमस डे हर साल 25 दिसंबर को भारत के साथ-साथ पूरे विश्व भर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस पवित्र दिन इशा मसीह का जन्म हुआ था। इसी कारण उनके जन्मदिन पर यह त्यौहार मनाया जाता है।
क्रिसमस डे के मौके पर कई लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देकर इस त्यौहार को सेलिब्रेट करते हैं। खासकर, छोटे बच्चों को इस दिन गिफ्ट का इंतजार रहता है। इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग एक-दो सप्ताह पहले से ही बधाई संदेश भेजना स्टार्ट कर देते हैं।
अगर आप भी अपनों को क्रिसमस डे मौके पर बेहतरीन संदेश भेजना चाहते हैं तो फिर आप इन चुनिंदा बधाई संदेश को भेज सकते हैं। आइए जानते हैं।
1-देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफा और खुशियां दे जाएगा।
हैप्पी क्रिसमस डे 2022!
2-ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से
मैं आपको क्रिसमस की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूं
Happy Christmas Day!
3-बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा!
इसे भी पढ़ें:नए साल पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और बधाई संदेश
4-इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा हो और
भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई!
5-खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
हैप्पी क्रिसमस डे 2022!
6-सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे स्वागत!
Happy Christmas Day!
7-चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारो ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
Merry Christmas 2022!
8-जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो!
हैप्पी क्रिसमस डे 2022!
9-हैप्पी क्रिसमस हैप्पी लाइफ
ज़िन्दगी हो आपकी सबसे ब्राइट
सबसे पहले हैप्पी क्रिसमस डे
किया है आपको विश!
Happy Christmas Day!
10-क्रिसमस का उपहार,
हमारी तरफ से करें स्वीकार,
आपको मिले खुशियां हजार।
क्रिसमस की बहुत-बहुत बधाई
हैप्पी क्रिसमस!
इसे भी पढ़ें:न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वालों के लिए बेहतरीन टूर पैकेज,पढ़ें पूरी खबर
11-टिम-टिम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते हैं वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से सारे।
हैप्पी क्रिसमस डे 2022!
12-ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
ना रहे कोई सपना अधुरा,
यीशु दें आपको इतनी खुशियां,
कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा।
Happy Christmas Day!
13-सूरज निकलता है पूरब की ओर से।
क्रिसमस डे मंगलमय हो हम सब की ओर से।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों