न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वालों के लिए बेहतरीन टूर पैकेज,पढ़ें पूरी खबर

अगर आप भी न्यू ईयर पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

irctc special new year package

मैं (लेखक) न्यू ईयर पर घूमने के लिए अभी से प्लान बना लिया है। यह भी फिक्स है कि आप भी अपने दोस्तों, पार्टनर या परिवार के साथ न्यू ईयर पर घूमने का प्लान ज़रूर बना रहे होंगे। अगर अभी तक कोई प्लान नहीं किया है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।

इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कुछ बेस्ट टूर पैकेज के बारे में बनाते जा रहे हैंयह भी बता रहे हैं कि किन-किन शहरों में घूम सकते हैं और घूमने के लिए आपको कितना खर्च करना पड़ेगा। आइए जानते हैं।

क्या है टूर पैकेज का नाम?

new year tour package

IRCTC के जिस बेहतरीन टूर पैकेज के बारे में हम आपसे जिक्र कर रहे हैं उस टूर पैकेज का नाम 'New Year Bonanza' है। आपको बता दें कि इस शानदार टूर पैकेज को 'देखो अपना देश' के तहत स्टार्ट किया गया है और 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' के माध्यम से घूमने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस टूर पैकेज के तहत आप 1-2 दिन नहीं बल्कि पूरे 9N/10D घूमने का भरपूर मज़ा उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:नवंबर में नॉर्थ-इंडिया की इन रोमांटिक जगहों पर घूमने पहुंचें, वादियों में खो जाएंगे

इन शहरों में घूमने का मौका

IRCTC के एक टूर में जिस शहर का नाम शामिल है वहां आप ज़रूर घूमना पसंद करेंगे। जी हां, इस टूर पैकेज में उज्जैन, नाशिक, गोवा आदि शहरों में घूमने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि इस यात्रा की शुरुआत दिल्ली से 23.12.2022 तारीख को है। शहर के नाम-

  • उज्जैन में-उज्जैन घूमने के साथ-साथ महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंगऔर ओंकारेश्वर मन्दिर।
  • नाशिक में- त्र्यंबकेश्वर मंदिर और साईं बाबा मंदिर।
  • गोवा (नॉर्थ गोवा)-कलंगुट बीच, बागा बीच और अगौडा फोर्ट।
  • साउथ गोवा-पुराना गोवा चर्च, मंगेशी मंदिर, मीरामार बीच और कोलवा बीच।
  • गुजरात-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

टूर पैकेज की सुविधाएं

irctc special new year tour package

सबसे पहले आपको यह बता दें कि इस टूर पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस यात्रा में आपको आपको ब्रेकफास्ट, लंच के साथ-साथ डिनर की भी सुविधा मिलेंगी। इसके अलावा शानदार होटल में ठहरने की सुविधा और जगह-जगह घूमने के लिए बस भी प्रोवाइड करवाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें:बर्फ़बारी में पैसा वसूल है भरमौर, आप भी जरूर पहुंचें


क्या है टूर पैकेज का कॉस्ट?

आपको बता दें कि New Year Bonanza टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति को 66,415 रुपये और अगर दो या तीन यक्ति एक साथ सफ़र पर जाते हैं तो फिर उनकों 57,750 देने होंगे। आपको बता दें कि ये कम्फर्ट काल्स का चार्ज है। Superior काल्स में सफ़र करने के लिए एक व्यक्ति को 79,695 रुपये और तीन व्यक्ति को 69,300 रुपये देने होंगे।(राजस्थान घूमने का IRCTC का बेहतरीन तोहफा)

कश्मीर स्प्लेंडिड हॉलिडे (Kashmir Splendid holiday)

अगर आप न्यू ईयर पर कश्मीर घूमना चाहते हैं तो फिर मेक माई ट्रिप आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज के तहत आप 5 दिन तक कश्मीर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए इस टूर पैकेज के के बारे में जानते हैं।

टूर पैकेज का नाम- कश्मीर स्प्लेंडिड हॉलिडे

कहां से है उड़ान-दिल्ली से फ्लाइट (समय-9:15 मिनट पर)

तारीख-13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक

टूर पैकेज का कॉस्ट-28,627 रुपये

सुविधाएं-ठहरने के लिए शानदार होटल और घूमने के लिए बस भी प्रोवाइड करवाई जाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@tripadvisor,assets)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP