Hidden gems in Tamil Nadu: दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु देश का एक प्रमुख राज्य है। बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के तट पर मौजूद तमिलनाडु देश के टॉप डेस्टिनेशन्स में से भी एक माना जाता है।
तमिलनाडु की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। चेन्नई, ऊटी, कन्याकुमारी और रामेश्वरम इस राज्य के फेमस डेस्टिनेशन माने जाते हैं।
तमिलनाडु में स्थित कल्पाक्कम भी एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। यहां घूमने के बाद यकीनन आप खुशी से झूम उठेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको कल्पाक्कम की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
कल्पाक्कम की खासियत (Why Kalpakkam Is So Famous)
कल्पाक्कम की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानने से पहले इस शहर की खासियत के बारे में जान लेते हैं। यह खूबसूरत शहर यह बंगाल की खाड़ी के किनारे, चेन्नई से करीब 70 किलोमीटर दूर है।
कल्पाक्कम परमाणु ऊर्जा स्टेशन के लिए भी जाना जाता है। समुद्र तट के किनारे स्थित होने के चलते यहां हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में इस शहर की खूबसूरती चरम पर होती है।
इसे भी पढ़ें:Telangana Travel: तेलंगाना की इस खूबसूरत जगह को आपने भी नहीं किया होगा एक्सप्लोर? छुट्टियों में बनाएं प्लान
कल्पाक्कम में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places In Kalpakkam)
कल्पाक्कम में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ छुट्टियां बिताने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-
मेयूर कुप्पम बीच (Meyyur Kuppam Beach)
कल्पाक्कम में किसी शानदार जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मेयूर कुप्पम बीच ही पहुंचते हैं। यह बीच पूरे शहर का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है। इस बीच को पिकनिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है।
मेयूर कुप्पम बीच से समुद्र की हसीन लहरों की खूबसूरती को निहारा जा सकता है। यहां एक तरफ समुद्र के नीले पानी और दूसरी तरफ सफेद रेत देखने का अनुभव प्राप्त किया जा सकता है। सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने के लिए मेयूर कुप्पम बीच के किनारे सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। यहां आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
कल्पाक्कम बैकवाटर (Kalpakkam Backwater)
तमिलनाडु में घूमने की बात हो और बैकवाटर की बात न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। कल्पाक्कम, तमिलनाडु की एक ऐसी जगह है, जो बैकवाटर के लिए जाना जाता है। बैकवाटर का पानी क्रिस्टल से भी अधिक साफ दिखाई देता है।
कल्पाक्कम में बैकवाटर का लुत्फ उठाने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं। कल्पाक्कम बैकवाटर की लम्बाई करीब 10 किमी है। इस 10 किमी के सफर में आप कई हसीन और शानदार दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। यहां आप हाउसबोट का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
सद्रास डच फोर्ट (Sadras Dutch Fort)
कल्पाक्कम में स्थित सद्रास डच फोर्ट एक प्रमुख पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ एक ऐतिहासिक फोर्ट भी है। इस फोर्ट को शहर का लैंडमार्क भी माना जाता है। इस फोर्ट के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण डच ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन काल में हुआ था। यह देश के सबसे पुराने डच किलों में से एक है।
सद्रास डच फोर्ट कोरोमंडल तट यानी बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित है। इस फोर्ट की ऊंचाई से बंगाल की खाड़ी की खूबसूरती को करीब से निहारा जा सकता है। यह घूमने के बाद आप कल्पाक्कम के इतिहास को करीब से जान पाएंगे।
पलार नदी व्यू पॉइंट (Palar River View Point)
पलार नदी व्यू पॉइंट, कल्पाक्कम शहर का एक लोकप्रिय और चर्चित पर्यटन स्थल माना जाता है। इस व्यू पॉइंट से कल्पाक्कम शहर की खूबसूरती को करीब से देखा जा सकता है। इसके अलावा, इस पॉइंट से बंगाल की खाड़ी को भी देखा जा सकता है।
कल्पाक्कम में पलार नदी व्यू पॉइंट के अलावा, अंजुर लेक सनसेट पॉइंट और झील सनसेट व्यू पॉइंट जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन व्यू व्यू पॉइंट से आप लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद भी कर सकते हैं।
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें (Kalpakkam Tourism)
कल्पाक्कम में अन्य और भी ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-डॉ. अम्बेडकर स्टेचू, कल्पाक्कम रॉक बीच और कल्पाक्कम डैम को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],avinashkhade101
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों