herzindagi
water sport safety tips

वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाते समय इन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरूरी

जब हम बाहर घूमने के लिए जाते हैं तो वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाना काफी पसंद करते हैं। हालांकि, वाटर स्पोर्ट्स का मजा लेने के साथ-साथ आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-03-02, 13:30 IST

जब भी लोग हॉलिडे प्लान करते हैं तो उसमें कुछ ऐसी एक्टिविटीज को जरूर शामिल करना चाहते हैं, जो बेहद ही मजेदार और एडवेंचस हों। ऐसे में वाटर स्पोर्ट्स करने का ख्याल मन में आता है। वाटर स्पोर्ट्स में आप बोटिंग से लेकर स्नॉर्कलिंग, वॉटर स्कीइंग या फिर स्विमिंग जैसी कई एक्टिविटीज को शामिल कर सकते हैं। हर वाटर स्पोर्ट्स का अपना एक अलग मजा होता है। हालांकि, जब आप वाटर स्पोर्ट्स कर रहे हैं तो आपको सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए। 

वाटर स्पोर्ट्स मौज-मस्ती करने का एक बेहतरीन तरीका है और हर किसी को यह बेहद ही पसंद आता है। लेकिन जब आप सेफ्टी टिप्स को नजरअंदाज करते हैं तो इससे किसी तरह की दुर्घटना होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं, जिनका ध्यान आपको वाटर स्पोर्ट्स करते हुए रखना चाहिए-

फिजिकल लिमिटेशन का रखें ध्यान

water sports safety tips you should know

वाटर स्पोर्ट्स जितने मजेदार होता है, फिजिकली रूप से उतने चैलेंजिंग भी। जब आप वाटर स्पोर्ट्स करते हैं तो इस दौरान आपको फिजिकली अधिक मेहनत करनी पड़ती है। मसलन, सर्फिंग, स्कीइंग या पैडल बोर्डिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स के लिए न केवल आपको अपना ध्यान लगाने की जरूरत होती है, बल्कि ये एक्टिविटीज आपके शरीर की ताकत भी मांगती हैं। इसलिए, जब भी आप किसी वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाएं तो यह देखें कि आप अपनी फिजिकल लिमिटेशन से बाहर ना जाएं। इससे आपको बाद में परेशानी हो सकती है।

जरूर पहनें सेफ्टी इक्विपमेंट

tips you should know

जब भी आप किसी वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाना चाहें तो सुरक्षा के पहलू को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। आप हमेशा उचित फिटिंग वाली लाइफ जैकेट पहनें। इसके अतिरिक्त, वॉटर स्कीइंग या वेकबोर्डिंग जैसी गतिविधियों के लिए हेलमेट या अन्य जरूरी प्रोटेक्टिव गियर पहनें। 

मौसम का रखें ख्याल

जब भी आप किसी वाटर स्पोर्ट्स को करने का मन बनाएं तो पहले एक बार मौसम की जानकारी जरूर हासिल कर लें। तूफ़ान, तेज़ हवाओं या अन्य विपरीत मौसम स्थितियों के दौरान वाटर स्पोर्ट्स करने से बचना चाहिए। इससे एक्सीडेंट होने या फिर हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: एंडवेचर्स लोगों के लिए अंडमान में मौजूद हैं बहुत सी वाटर एक्टिविटीज, जानिए इनके बारे में

रहें हाइड्रेटेड 

वाटर स्पोर्ट्स करते हुए भले ही आप पानी से घिरे हों, लेकिन इस दौरान हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है। वाटर स्पोर्ट्स के दौरान अक्सर लोग डिहाइड्रेटेड हो जाते हैं। इसलिए, डिहाइड्रेशन से बचने के लिए अपने साथ भरपूर पानी लाएं और एक्टिविटी करने से पहले पानी पीएं।

रूल्स को करें फॉलो

जब भी आप किसी वाटर स्पोर्ट्स का हिस्सा बनें तो आपको उससे जुड़े रूल्स रेग्युलेशन और सेफ्टी गाइडलाइन्स की जानकारी पहले ही हासिल कर लेनी चाहिए और उसे फॉलो भी करना चाहिए। आप स्पीड लिमिट्स से लेकर अन्य रूल्स आदि को जरूर फॉलो करें। 

इसे भी पढ़ें: गोवा की यात्रा के दौरान इन वाटर स्पोर्ट्स में उठाएं एडवेंचर का लुत्फ

अकेले ना करें वाटर स्पोर्ट्स

अगर आप पहली बार किसी वाटर स्पोर्ट्स को करने के लिए जा रहे हैं तो ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अकेले ना जाएं। अगर संभव हो तो किसी दोस्त के साथ वाटर एक्टिविटी को एन्जॉय करें। किसी अन्य व्यक्ति के पास होने से आपको किसी भी इमरजेंसी में आसानी से मदद मिल जाती है। साथ ही, आप अधिक कॉन्फिडेंट भी फील करते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।