ट्रेन छूट जाने पर क्या यात्रियों को मिलता है टिकट रिफंड, जानें नियम

कई लोगों के मन में यह भी सवाल रहता है कि ट्रेन छूट जाने पर क्या वह एक ही लोकेशन पर जा रही दूसरी ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। वह उस कन्फर्म ट्रेन टिकट से दूसरी ट्रेन में यात्रा करने का सोचते हैं, जो सेम लोकेशन पर जा रही होती है।
do passengers get ticket refund if they miss the train

रास्ते में ट्रैफिक होना या गाड़ी खराब होने की वजह से अक्सर लोगों की ट्रेन छूट जाती है। ट्रेन छूटने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे समय पर घर से न निकल पाना, खराब मौसम और बैग पैक करना या कैब-रिक्शा समय पर न मिलना। इसके अलावा कई बार लोग प्लेटफॉर्म नंबर की जानकारी नहीं होने की वजह से भी ट्रेन मिस कर देते हैं। जैसे आपको जिस ट्रेन में यात्रा करना है, वह 3 नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली है, लेकिन आप 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़े हैं। समय सारणी में अचानक बदलाव होने पर भी ऐसा होता है। ऐसे में ट्रेन छूट जाने पर लोग या तो किसी दूसरी ट्रेन से सफर करने का प्लान बनाते हैं या फिर वापस घर चले जाते हैं। लेकिन क्या ट्रेन छूट जाने पर रिफंड मिलता है? यह सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है। क्योंकि, वह ट्रेन में बैठ नहीं पाए थे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

ट्रेन छूटने पर क्या मिलेगा रिफंड?

do passengers get ticket refund if they miss the train1

यात्री इस बात का ध्यान रखें कि अगर ट्रेन छूट गई है, तो आप उस ट्रेन की टिकट कैंसिल भी नहीं कर पाएंगे। अक्सर यात्री सोचते हैं कि तुरंत टिकट कैंसिल कर देने पर उन्हें रिफंड मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप रिफंड चाहते हैं, तो ट्रेन चलने के बाद 4 घंटे के अंदर आप टीडीआर (Ticket Deposit Receipt-TDR) फाइल कर सकते हैं। क्योंकि, इसके लिए रिफंड रेलवे के टोल फ्री नंबरपर कॉल करके प्राप्त नहीं कर सकते। रिफंड पाने का केवल यही एक तरीका है। अक्सर लंबी दूरी के लिए यात्रा कर रहे लोगों को टिकट पर 2000 से 3000 रुपये तक 2nd AC और 1st AC कोच के लिए देना पड़ता है। ऐसे में ट्रेन छूट जाने पर वह इतना बड़ा नुकसान नहीं झेल सकते। ध्यान रखें कि इसमें आपको पूरा रिफंड नहीं मिलता, टिकट का कुछ हिस्सा रेलवे द्वारा रख लिया जाता है।

क्या एक टिकट से दूसरी ट्रेन में कर सकते हैं सफर?

do passengers get ticket refund if they miss the train

यात्रियों को इस बात का पता होना चाहिए कि आपके पास अगर कन्फर्म टिकट भी है, तो भी आप दूसरी ट्रेन में उस टिकट से यात्रा नहीं कर सकते। भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार जिस ट्रेन की टिकट है उसी ट्रेन में वह टिकट मान्य होती है। आपकी ट्रेन छूट भी गई है, तो भी उस टिकट से दूसरी ट्रेन में सफर करने पर आपको फाइन देना पड़ेगा। इसलिए अगर आप दूसरे ट्रेन में सफर करना चाह रहे हैं, तो आपको दूसरी टिकट लेनी होगी।

इसे भी पढ़ें-ट्रेन टिकट कैंसिल करने से पहले नहीं जानते हैं अगर ये 5 बातें, तो रिफंड मिलने में हो सकती है दिक्कत

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP