herzindagi
train coaches and seat passengers have difficulty to understanding while travel

ट्रेन में लोगों को किस तरह के कोच और सीट को समझने में होती है कन्फ्यूजन, आप भी जान लें

ट्रेन टिकट या चार्ट में कोच और सीट नंबर ढूंढने में कई यात्रियों को दिक्कत होती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि टिकट पर ट्रेन के नाम, कोच और सीटों को शॉर्ट फॉर्म में लिखा जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-01-27, 15:24 IST

ट्रेन में कोच और सीट समझने में लोगों को दिक्कत होने का कारण यह है कि अलग-अलग ट्रेन में कोच और सीटें अलग होती हैं। आप भले ही ट्रेन से कई बार यात्रा करते हो, लेकिन फिर भी आपको सीटें या कोच समझने में दिक्कत हो सकती है। ऐसी स्थित में आप यात्रियों से इसके बारे में पुछने लगते हैं, जिससे लोगों को लगता है कि आप पहली बार ट्रेन से सफर कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेन में कुछ ऐसे कोच और सीट के बारे में बताएंगे, जिनका नाम या कोच आपको एक जैसी लगेगा, लेकिन इनका प्राइस अलग होगा।

ट्रेन में एक जैसे लगती हैं इन कोच और सीटों के नाम

train coaches and seat passengers have difficulty to understanding while travel1

  • A1 और AC1 कोच को समझने में लोगों को कन्फ्यूजन होती है। वैसे तो दोनों की कोच को फर्स्ट क्लास एसी के नाम से जाना जाता है और दोनों में मिलने वाली सुविधाएं भी एक जैसी होती है। लेकिन फिर भी यात्रियों को अलग-अलग नाम पढ़कर कन्फ्यूजन हो जाती है।
  • SL कोच और SL सीट में अंतर- ये 2 अलग चीजें है। SL कोच का अर्थ स्लीपर कोच है, वहीं SL सीट का अर्थ साइड लोवर सीट है। साइड लोअर यानी ट्रेन में साइड वाली नीचे की सीट। ट्रेन टिकट पर दोनों ही चीजें एक साथ देखकर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। इसलिए, आप SL1 या SL2 जैसे नंबर पर ध्यान रख सकते हैं। ट्रेनों में स्लीपर कोच लगभग 8 से 11 तक होते हैं। इसलिए टिकट पर SL के आगे 1 से लेकर 11 तक नंबर लिखा जाता है। इसकी पहचान के लिए आप ऐसे समझ सकते हैं कि आपकी सीट जिस स्लीपर कोच जैसे, S1, S2, S3..या S11 भी होगी, इसमें आपको साइड लोअर की सीट मिली है।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन टिकट कैंसिल करने से पहले नहीं जानते हैं अगर ये 5 बातें, तो रिफंड मिलने में हो सकती है दिक्कत

train coaches and seat passengers have difficulty to understanding while travel2

  • AC-3 और AC-3 इकोनॉमी- इन दोनों में भी यात्रियों को कोच समझने में दिक्कत होती है। ध्यान रखें कि एसी-3 इकोनॉमी में आपको साइड वाली सीटों पर भी 3 सीटें मिलेंगी, जैसे साइड लोवरर, साइड मिडल और साइड अपर। इस वजह से इसमें कुल 80 सीटें होती हैं। लेकिन एसी-3 कोच में एक तरफ 6 सीटें और दूसरी तरफ 2 साइड बर्थ जैसे साइड लोअर और साइड अपर ही मिलता है। इस तरह से डिब्बे में कुल 72 सीटें होती हैं।
  • 3E और 3AC कोच में अंतर- कई लोगों को इन दोनों कोच को समझने में भी दिक्कत होती है। ऐसा होना संभव भी है, क्योंकि दोनों ही कोच में मिलने वाली सुविधाएं एक जैसी ही होती हैं। इसमें फर्क इतना होता है कि 3E कोच की टिकट प्राइस में सस्ती होती है।

इसे भी पढ़ें-ट्रेन के स्लीपर कोच में अगर आपकी सीट से नहीं उठ रहे हैं बिना टिकट वाले यात्री, तो जानें कहां कर सकते हैं शिकायत

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।