Common People Cannot Get Down at These Metro Stations of Delhi: दिल्ली मेट्रो को भारत के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क माना जाता है और यह सिर्फ अपने आकार के लिए ही नहीं, बल्कि बेमिसाल सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है। यहां की यात्रा एक अलग अनुभव देती है। यहां आप एसी कोच में आप कम बजट में लंबी दूरी का सफर तय कर सकते हैं, वो भी बिना ट्रैफिक के झंझट के! दिल्ली से गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद तक का सफर मेट्रो के जरिए बेहद आसान हो गया है। रोज तकरीबन लाखों लोग इस आधुनिक परिवहन सुविधा का लाभ उठाते हैं।
क्या आप जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो के कुछ ऐसे भी स्टेशन हैं, जहां से बाहर निकलने के लिए आपको अपनी आईडी दिखानी पड़ सकती है? यह एक जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल है, जो यात्रियों की सुरक्षा बनाए रखता है। इन स्टेशन्स पर आम लोगों का उतरना भी मना है। अगर कोई यहां उतरता है, तो उसके पास एक स्पेशल आईडी कार्ड होना चाहिए। आइए जानें, दिल्ली के किन मेट्रो स्टेशन्स पर आम लोग नहीं उतर सकते हैं?
यह भी देखें- मेट्रो आने से पहले मिल सकती है खाली डिब्बे की जानकारी, 99% लोगों को नहीं पता होगी यह स्मार्ट ट्रिक
ऐसे तो दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किसी भी स्टेशन पर बहुत ही आसानी से एंट्री मिल जाती है, लेकिन इसके बाद भी दिल्ली के 2 ऐसे मेट्रो स्टेशन हैं, जहां आम लोगों का जाना मना है। इन स्टेशन्स पर एक्जिट करने के लिए आपको एक स्पेशल आईडी कार्ड दिखाना पड़ेगा। इस बारे में दिल्ली के भी बहुत कम लोग जानते होंगे। शंकर विहार और सदर बाजार कैंट मेट्रो स्टेशन पर आम लोगों के उतरने की मनाही है।
शंकर विहार और सदर बाजार कैंट मेट्रो स्टेशन पर आम लोगों का एक्जिट करना सख्त मना है। यहां केवल एक स्पेशल आईडी कार्ड वाले लोग ही उतर सकते हैं। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों ही मेट्रो स्टेशन्स कैंट इलाके में पड़ते हैं। शंकर विहार मेट्रो स्टेशन मैजेंटा लाइन पर आता है। वहीं, सदर बाजार कैंट स्टेशन भी डिफेंस एरिया में है। यहां उतरने के लिए आपके पास एक खास आईडी कार्ड होना चाहिए। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा के लिहाज से यात्रियों को यहां उतरने की मनाही होती है।
यह भी देखें- Metro Facts: क्या आपको पता है दिल्ली मेट्रो के सीक्रेट? जानने के लिए पढ़ें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।