नेशनल पार्क बच्चों को प्रकृति से जोड़ने के लिए सबसे अच्छी जगह है। अगर बच्चे दिनभर फोन और टीवी के आगे बैठे रहते हैं, तो उन्हें बाहर घुमाने का प्लान बनाए। इससे उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास भी होगा। यहां उन्हें पेड़-पौधों, जानवरों और प्रकृति की नई-नई चीजों को जानने का अवसर मिलेगा। अक्सर माता-पिता सोचते हैं कि बच्चों को किताबों से अच्छा ज्ञान मिल रहा है, लेकिन किताबों से हटकर एक वास्तविक और गहरी समझ जरूरी होती है, जो उन्हें घर से बाहर ही आती है।
बच्चे यहां जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में देखते हैं, जिससे उनका ज्ञान बढ़ता है। अगर आप अपने बच्चों को कर्नाटक में किसी अच्छे नेशनल पार्क में घुमाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बांदीपुर नेशनल पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
कर्नाटक में बांदीपुर नेशनल पार्क
बच्चों के साथ यात्रा करने के लिए बांदीपुर नेशनल पार्क बेस्ट जगह है। इसे अपने विशाल हरे-भरे इलाकों और सुरक्षित वातावरण के लिए जाना जाता है। बांदीपुर नेशनल पार्क का कुल क्षेत्रफल लगभग 880 वर्ग किमी है। यहां बच्चों को आप बाघ, तेंदुआ, हाथी भालू और चीतल जैसी अन्य प्रजातियों वाले जानवर देखने को मिलेंगे। बांदीपुर नेशनल पार्क की स्थापना 1974 में की गई थी। इस पार्क को पहले बांदीपुर वन्यजीव अभयारण्य के रूप में जाना जाता था। इसे विशेष रूप से बाघों के संरक्षण के लिए बनाया गया था। यहां आप पैदल यात्रा करने के साथ-साथ जीप सफारी भी कर सकते हैं। यह सफारी के लिए अच्छी जगह है।
इसे भी पढ़ें-कब से खुल रहा है काजीरंगा नेशनल पार्क, जाने से पहले पढ़ लें पूरी जानकारी
कर्नाटक में बांदीपुर नेशनल पार्क समय
- लोकेशन- कर्नाटक के चामराजनगर जिले में मैसूर-ऊटी राजमार्ग पर स्थित है।
- पार्क खुलने का समय- 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है।
- सफारी का समय- सफारी सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक होती है।
- सफारी का समय मौसम और सुरक्षा कारणों से बदल सकता है। सफारी आमतौर पर सुबह और शाम के समय ही होती है। क्योंकि इस समय आप जानवरों देख पाएंगे।
कर्नाटक में बांदीपुर नेशनल पार्क टिकट प्राइस
- एंट्री फीस- भारतीयों के लिए 250 रुपये और विदेशियों के लिए 1,500 रुपये
- बांदीपुर नेशनल पार्क सफारी प्राइस- बस से सफारी का शुल्क 100 रुपये है।
- जीप सफारी की कीमत 3,000 रुपये है।
- यह भारत के फेमस नेशनल पार्क में से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों