हाथियों से है विशेष प्यार तो देखें भारत के ये नेशनल पार्क

अगर आपके मन में हाथियों के प्रति विशेष प्रेम है, तो आपको भारत के कुछ नेशनल पार्क को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। ये नेशनल पार्क आपको हाथियों को बेहतर तरीके से जानने का अवसर प्रदान करते हैं।

 
National Parks in India for Elephants, Elephant Safari Destinations in India

भारत अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविध वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध है। भारत की भूमि पर कई तरह के जीव-जन्तु रहते हैं और उनके संरक्षण के लिए भरसक प्रयास भी किए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक है हाथी। भारत हाथियों की एक महत्वपूर्ण आबादी का घर है। हालांकि, इन्हें करीब से देखने और उनके संरक्षण प्रयासों में योगदान देने के लिए, भारत के नेशनल पार्क व सैन्चुरीज को एक्सप्लोर करना बेहद जरूरी है।

भारत में ऐसे कई नेशनल पार्क है, जहां पर हाथियों को ना केवल बेहद करीब से देख सकते हैं, बल्कि उन्हें अपने हाथों से खाना खिला सकते हैं, उनके साथ खेल सकते हैं और उनकी सूंड से पानी भी छिड़क सकते है। इस तरह आप उनके साथ एक अच्छा व अविस्मरणीय वक्त बिता सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको भारत में स्थित कुछ ऐसे ही नेशनल पार्क के बारे में बता रहे हैं, जो आपको हाथियों को करीब से देखने के साथ-साथ उनके साथ समय बिताने और उन्हें जानने का अवसर प्रदान करते हैं-

Best Places to See Elephants in India, National Parks in India with Elephant Sightings, Elephant Watching India National Parks, Where to See Elephants in India, Top Indian National Parks for Elephant Tours

काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park)

असम में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क मुख्य रूप से एक सींग वाले भारतीय गैंडों की आबादी के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन अगर आपके मन में हाथियों के प्रति विशेष प्रेम है और आप उन्हें देखना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको काजीरंगा नेशनल पार्क जरूर जाना चाहिए। हाथियों के अलावा, काजीरंगा बाघों, तेंदुओं और कई पक्षी प्रजातियों सहित कई तरह के वन्यजीवों का घर है। अगर आप यहां घूमने का मन बना रहे हैं तो नवंबर से अप्रैल तक का समय सबसे अच्छा माना जाता है।

सोनानदी वाइल्डलाइफ सैन्चुरी (Sonanadi Wildlife Sanctuary)

हिमालय की तलहटी में बसा, उत्तराखंड में सोनानदी वाइल्डलाइफ सैन्चुरी हाथियों के लिए एक आश्रय स्थल है। यहां पर आप हाथियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने के लिए सफ़ारी कर सकते हैं। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के भीतर और राजाजी नेशनल पार्क के बगल में स्थित, यह वाइल्डलाइफ सैन्चुरी हाथियों को देखने के लिए आदर्श है। इसके अतिरिक्त, आप हाथियों के संरक्षण और उनके आवासों को संरक्षित करने के महत्व के बारे में अधिक जानने के लिए आयोजित कार्यशालाओं और शैक्षिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं। यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय जुलाई से सितंबर तक के बीच का माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: ये हैं भारत के 10 सबसे बेस्ट टाइगर रिजर्व, आप भी जानें

Best Places to See Elephants in India, National Parks in India with Elephant Sightings,  India National Parks, Where to See Elephants in India, Top Indian National Parks for Elephant Tours

बांदीपुर नेशनल पार्क (Bandipur National Park)

कर्नाटक में स्थित बांदीपुर नेशनल पार्क हाथी प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन स्थान है। यह नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है और हाथियों के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। पार्क में जंगल, घास के मैदान और झाड़ियां भी स्थित हैं। आप यहां पर हाथियों के अलावा बाघों, तेंदुओं और वन्यजीवोंकी कई अन्य प्रजातियों को भी देख सकते हैं। यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर तक का माना जाता है।

वायनाड वाइल्डलाइफ सैन्चुरी (Wayanad Wildlife Sanctuary)

केरल में स्थित वायनाड वाइल्डलाइफ सैन्चुरी नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है और यह हाथियों की आबादी के लिए जाना जाता है, खासकर जंगल की सीमा से लगे इलाकों में। यहां पर यात्रा का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मई तक माना जाता है। यहां पर आप हाथियों के अलावा, बाघ, तेंदुए और कई तरह की पक्षी प्रजातियों आदि को भी देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जानवरों से है प्यार तो एक बार जरूर जाएं दिल्ली के पास की इन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP