क्या आपने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास में स्थित इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर किया? जल्दी प्लान बनाएं

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास ऐसी कई हसीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद आप एक बार नहीं, बल्कि बार-बार जाना चाहेंगे।

 

top places to visit near jim corbett national park

Best Places Near Jim Corbett National Park: उत्तराखंड की हसीन वादियों में एक से एक खूबसूरत और विश्व प्रसिद्ध नेशनल पार्क मौजूद है। जैसे- वैली ऑफ फ्लावर्स और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद जिम नेशनल कॉर्बेट पार्क एक ऐसा पार्क है, जिसे एक्सप्लोर करने हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं। खासकर, गर्मी और सर्दी में कुछ अधिक ही पर्यटक पहुंचते हैं।

यह सच है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क एक विश्व प्रसिद्ध पार्क है, लेकिन इस पार्क के आसपास में भी ऐसी कई जगहें हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं।

इस आर्टिकल में हम आपको जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास में स्थित कुछ शानदार और लोकप्रिय जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी एक्सप्लोर करके सफर को यादगार बना सकते हैं।

द सिटी ऑफ लेक, नैनीताल (The City Of Lakes, Nainital)

The City Of Lakes, Nainital

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नैनीताल का ही नाम लेते हैं। नैनीताल उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और चर्चित हिल स्टेशन्स से एक है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और खिल-झरने नैनीताल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। नैनीताल में आप नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन और स्नो व्यू पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। नैनीताल में आप ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से नैनीताल की दूरी करीब 62 किमी है।

लैंसडाउन (Lansdowne)

Lansdowne

समुद्र तल से करीब 1 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद लैंसडाउन हिमालय की हसीन वादियों में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशनहै। इस खूबसूरत हिल स्टेशन को ब्रिटिश द्वारा वर्ष 1887 में बसाया गया था।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगल लैंसडाउन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां आप ट्रेकिंग, हाईकिंग और रॉक क्लाइंब भी कर सकते हैं।

  • दूरी- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से लैंसडाउन की दूरी करीब 35 किमी है।

रानीखेत (Ranikhet Hill Station)

Ranikhet Hill Station

उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित रानीखेत उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित एक खूबसूरत और चर्चित हिल स्टेशन है। इसे हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। एकदम शांत और सुकून से भरा यह हिल स्टेशन आपको बेहद पसंद आएगा।

रानीखेत प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां आप चौबटिया गार्डन, झूला देवी मंदिर, भालू बांध, रानीखेत गोल्फ कोर्स और उपत कालिका जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। सर्दियों में यहां सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।

  • दूरी-जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से रानीखेत की दूरी करीब 77 किमी है।

भीमताल (Bhimtal)

Bhimtal

भीमताल उत्तराखंड की एक खूबसूरत जगह है, जहां हर महीने में हजारों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। खासकर, गर्मी में यहां सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। भीमताल को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है।

भीमताल में आप भीमताल झील, भीमेश्वर महादेव मंदिर और स्नो व्यू पिंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। भीमताल में आप नौका विहार का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं।

  • दूरी-जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से भीमताल की दूरी करीब 79 किमी है।

इसे भी पढ़ें:Monsoon Destination: रिमझिम बारिश में दिल्ली से 3 दिन में कोल्हापुर की इन जगहों पर घूम आएं, खुशी से झूम उठेंगे


इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

जिम नेशनल कॉर्बेट पार्क के आसपास अन्य ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- 110 किमी की दूरी पर मौजूद द्वाराहट, 124 किमी की दूरी पर मौजूद अल्मोड़ा और 135 किमी की दूरी पर मौजूद कौसानी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP