अगस्त की छुट्टियों में दोस्तों के साथ देश की इन शानदार जगहों पर घूम आएं, सफर धमाकेदार होगा

अगर आप भी अगस्त की छुट्टियों में दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हिमाचल से लेकर उत्तराखंड और महाराष्ट्र से लेकर केरल की इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन प्वाइंट बना सकते हैं। 

 

top places to visit in august  with friends

अगस्त साल का एक ऐसा महीना होता जब देश के लगभग हर हिस्से में झमाझम बारिश होती रहती है। जब बारिश होती है तो कुछ चर्चित जगहों पर घूमने का भी मन खूब करता है। झमाझम बारिश के बीच चार दोस्तों के साथ घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है।

जब दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकलने हैं तो समय का पता भी नहीं चलता है, क्योंकि ट्रिप में मौज-मस्ती जो इतनी होती है। इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ शानदार और खूबसूरत जगहों के बारे बताने जा रहे हैं, जहां दोस्तों के साथ धमाकेदार अंदाज में छुट्टियाँ माना सकते हैं।

मसूरी

places to visit in august

अगर आप उत्तराखंड की हसीन वादियों में दोस्तों के साथ मस्ती धमाल करना चाहते हैं, नैनीताल या ऋषिकेश नहीं, बल्कि मसूरी पहुंच जाना चाहिए। पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध मसूरी में जब अगस्त महीने में बारिश होती है, तो खूबसूरती सातवें आसमान पर होती है।

मसूरी में आप दोस्तों के साथ होटल में पार्टी भी कर सकते हैं। यहां रात भर घूम सकते है और आपको रोकने वाला कोई नहीं होगा। मसूरी में आप कंपनी गार्डन, कैम्पटी वॉटरफॉल, मॉल रोड और जॉर्ज हिल्स जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Monsoon Destination: रिमझिम बारिश में दिल्ली से 3 दिन में कोल्हापुर की इन जगहों पर घूम आएं, खुशी से झूम उठेंगे

माउंट आबू

mount aabu rajasthan

अगस्त के महीने में जब झमाझम बारिश होती है, तो कई लोग पहाड़ों में ना जाकर राजस्थान के शाही शहरों में घूमने का प्लान करते हैं। माउंट आबू राजस्थान का एक ऐसा शहर है, जहां अगस्त के महीने में दोस्तों के साथ घूमने का एक अलग ही मजा होता है। (गुजरात की इन जगहों को एक्सप्लोर करें)

यहां आप शाम से लेकर देर रात तक दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं और आपको रोकने वाला भी कोई नहीं होगा। माउंट आबू में आप दोस्तों के साथ नक्की झील, गुरु शिखर, रॉक पॉइंट व्यू और दिलवाड़ा जैन मंदिर जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

गोवा

goa travel in hindi

दोस्तों के साथ घूमने की बात हो रही हो और गोवा घूमने का जिक्र ना हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। यह एक ऐसी जगह है जिसे देश का बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।

गोवा में आप सिर्फ घूम ही नहीं सकते हैं है शानदार और धमाकेदार पार्टी भी कर सकते हैं। गोवा में समुद्र किनारे आप दोस्तों के साथ नाइट आउट का शानदार लुत्फ उठा सकते है। नाइट क्लब में आप दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:भारत के ये खतरनाक एयरपोर्ट, यहां से टेक ऑफ और लैंडिंग करना नहीं है आसान

धर्मशाला

dharmshala

अगर आप हिमाचल प्रदेश की हैं वादियों में अगस्त के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको धर्मशाला पहुंच जाना चाहिए। धर्मशाला हिमाचल का बेस्ट हिल स्टेशन माना जाता है। यहां के पहाड़ों में आप अपने अंदाज में पार्टी इंजॉय कर सकते हैं।

धर्मशाला में आप दोस्तों के साथ नाइट आउट का भी प्लान कर सकते हैं। यहां आप ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP