जानवरों से है प्यार तो एक बार जरूर जाएं दिल्ली के पास की इन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में

अगर आप दिल्ली या उसके आस-पास रहते हैं और जानवरों को देखना पसंद करते हैं तो वीकेंड में इन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को घूमने की योजना बना सकते हैं। 

wild life sanctury near delhi Main

दिल्ली न केवल हिल स्टेशनों से घिरा हुआ है बल्कि आसपास कुछ खूबसूरत नेशनल पार्क और वाइल्डलाइफ सेंचुरी भी हैं। ये स्पॉट आसानी से सुलभ हैं और शानदार सप्ताहांत के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र भी हैं। अगर आपको भी जानवरोंसे प्यार है और आप एक शार्ट वीकेंड ट्रिप प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं, तो दिल्ली से कुछ ही दूरी पर स्थित इन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में जा सकते हैं और प्रकृति का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

सरिस्का नेशनल पार्क, राजस्थान

sariska np

इस राष्ट्रीय उद्यान को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है और यह स्थान बंगाल टाइगर का घर होने के लिए विशेष लोकप्रिय है, साथ ही सांभर, तेंदुआ, नीलगाय, भारतीय सियार, चिंकारा, कैराकल, जंगल बिल्ली, धारीदार लकड़बग्घा, चार सींग वाले हिरन सहित अन्य वन्यजीवों की प्रजातियों के लिए भी ये स्थान जाना जाता है । यह बर्ड-वॉचिंग के लिए एक लोकप्रिय स्थान है और कुछ दुर्लभ पंख वाली प्रजातियों, जैसे कि सफ़ेद-गले वाले किंगफ़िशर, बुश बटेर, भारतीय मोर, गोल्डन-बैक वाले कठफोड़वा भी यहां देखने को मिलते हैं। किसी भी वीकेंड में आप इस जगह को घूमने की योजना बना सकते हैं।

राजाजी नेशनल पार्क, उत्तराखंड

rajaji np

शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी के साथ स्थित यह दिल्ली के निकट राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। यह प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए एक बेहतरीन जगह है। जहां से हाथी, सांभर, हॉर्नबिल और कुछ हिरण की अन्य प्रजातियां देखी जा सकती हैं। बर्ड-वाचिंग, जंगल सफारी और राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज़ इस जगह को और ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं।

असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य

इस छोटी सी जगह में 193 पक्षियों की प्रजातियाँ, 80 प्रजातियाँ तितलियाँ और जानवर जैसे काला हिरन, नील गाय, काला-नैप हारे और कई तरह की दूसरी जंगली बिल्लियाँ रहती हैं। दिल्ली में वन्यजीव अभयारण्यों में से केवल एक, असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य कुछ विश्राम के लिए एक बेहद खूबसूरत वीकेंड गंतव्य स्थान है।

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, राजस्थान

ranthambhore np

दिल्ली से लगभग 393.6 किमी की दूरी पर स्थित, रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान दिल्ली से एक शानदार सप्ताहांत के के रूप में जाना जाता है। यह विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त पार्क में से एक है, जिसने देश में सबसे अच्छे बाघों के स्थान के लिए वन्यजीव उत्साही लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। यहां लगभग 10 अलग-अलग सफारी जोन हैं, जो इस जगह के आकर्षण को और ज्यादा बढ़ाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:एशिया का सबसे साफ गांव है भारत में, पेड़ों से बने ब्रिज और डस्टबीन का इस्तेमाल करते हैं लोग

भरतपुर पक्षी अभयारण्य

bharatur np

यह दिल्ली के पास सबसे अच्छे और सबसे अधिक देखे जाने वाले राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। हालांकि यह लोकप्रिय रूप से भरतपुर पक्षी अभयारण्य के रूप में जाना जाता है, इसे केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान भी कहा जाता है। यह पार्क दुनिया भर के आगंतुकों का ध्यान आकर्षित करता है, खासकर बर्डवॉचर्स के लिए ये बेहद खूबसूरत स्थान है ।

राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य

गंभीर रूप से लुप्तप्राय घड़ियाल को घराने के लिए जाना जाता है, राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य दिल्ली के पास प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्यों में से एक है। चंबल नदी पर स्थित, इस वन्यजीव अभयारण्य में मगर, कछुए, ऊदबिलाव और डॉल्फिन मौजूद हैं। इस वन्यजीव अभयारण्य का सबसे अच्छा अनुभव सर्दियों के मौसम में अपने शांत पानी में नौका विहार का है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो वीकेंड में यहां जाने की योजना बना सकते हैं।

बिनसर वन्यजीव अभयारण्य

binsar np

अल्मोड़ा में हिमालय की तलहटी में स्थित, बिनसर वन्यजीव अभयारण्य वनस्पतियों और जीवों की व्यापक किस्मों में समृद्ध है। यह स्थान अंग्रेजों द्वारा सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से एक था और उन दिनों में ग्रीष्मकालीन राजधानी भी थी। इस वन्यजीव अभयारण्य में 5 गांव अंदर और 30 गांव इसकी सीमाओं के बाहरी इलाके में हैं।

माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य

राजस्थान राज्य के अकेले हिल स्टेशन माउंट आबू में भी एक वन्यजीव अभयारण्य स्थित है जिसमें सांभर, जंगली बिल्लियों, भेड़िये, लकड़बग्घा, सियार और जंगली सूअर जैसे कई जानवरों का निवास स्थान है। यह वन्यजीव अभयारण्य माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य के नाम से जाना जाता है। काफी तरह की वनस्पतियों के साथ धन्य, यह जगह फरवरी से जून के महीनों के दौरान सबसे अच्छी तरह देखी जाती है। आप भी किसी वीकेंड में इस जगह की यात्रा की योजना बना सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: shutterstock and wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP