कब से खुल रहा है काजीरंगा नेशनल पार्क, जाने से पहले पढ़ लें पूरी जानकारी

जंगल सफारी, एक सींग वाले गैंडों के लिए फेमस काजीरंगा नेशनल पार्क एक बार फिर खुलने के लिए तैयार है। यहां आपको परिवार के साथ यात्रा करने में मजा आएगा।

 

kaziranga national park reopening from october  know time location and all details

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की लिस्ट में शामिल काजीरंगा नेशनल पार्क इन दिनों चर्चा में है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस पार्क को वापस खोलने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मानसून के कारण भारत में कई पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें बंद कर दिया जाता है। इसमें काजीरंगा नेशनल पार्क का नाम भी शामिल है। अब एक बार फिर यह पार्क खुलने की लिए तैयार है।

यह पार्क 1 अक्टूबर को 2024-25 सीज़न के लिए पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। पार्क खुलने के बाद हर साल लाखों पर्यटक यहां घूमने के लिए जाते हैं। पिछले साल इस पार्क का नाम तब और भी ज्यादा चर्चा में आया था, जब देश के प्रधानमंत्री पार्क का सुंदर नजारा देखने पहुंचे थे। यह पार्क 430 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। अगर आप भी यहां अपने परिवार के साथ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पार्क से जुड़ी सभी जानकारी जान लें।

काजीरंगा नेशनल पार्क के खुलने का समय

kaziranga national park reopening from october

  • पर्यटकों के लिए अक्टूबर से अप्रैल तक खुला रहता है
  • सुबह: 8 बजे से 10 बजे तक
  • दोपहर: दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक

काजीरंगा नेशनल पार्क में हाथी सवारी का समय और प्राइस

kaziranga national park reopening from october  know time

अगर आप हाथी की सवारी करना चाह रहे हैं, तो आपको थोड़ा जल्दी जाना होगा।ॉ

  • सुबह: 05:30 और 06:30
  • सुबह: 06:30 और 07:30 तक ही सवारी कर सकते हैं।
  • भारतीयों के लिए 1500 रुपये प्रति व्यक्ति 1 घंटा
  • विदेशी पर्यटकों के लिए 3800 प्रति व्यक्ति 1 घंटा

काजीरंगा नेशनल पार्क में जीप सफारीका समय और प्राइस

kaziranga national park reopening from october  know time location

  • सुबह 7:30 बजे 2 घंटे तक चलती है।
  • दोपहर 1:30 बजे से लगभग 2 घंटे तक चलती है।
  • 4000 रुपये भारतीयों के लिए हैं।

काजीरंगा नेशनल पार्क एंट्री फीस

काजीरंगा नेशनल पार्क में अगर आप सफारी नहीं करना चाहते हैं, तो एंट्री के लिए टिकट लेकर घूम सकते हैं। इसमें आपको पैदल ही पार्क का मजा उठाने का मौका मिलेगा। प्रवेश करने के लिए भारतीय पर्यटकों को 100 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 650 रुपये देने होंगे।असम में बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

काजीरंगा नेशनल पार्क कैसे पहुंचे?

  • हवाई मार्ग द्वारा- जोरहाट हवाई अड्डा से आप यहां पहुंच सकते हैं। यह इस राष्ट्रीय उद्यान का निकटतम हवाई अड्डा है। यहां पहुंचने के लिए आपको हवाई अड्डे से 97 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी।
  • रेल द्वारा- फार्केटिंग जंक्शन काजीरंगा का निकटतम रेलवे स्टेशन है। यह पार्क से 75 किलोमीटर दूर है। यह स्टेशन गुवाहाटी और जोरहाट जैसे प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इसलिए आपको यहां पहुंचने में परेशानी नहीं होगी।
  • सड़क मार्ग से- गुवाहाटी, तेजपुर और जोरहाट से सरकारी और निजी बसों से आप यहां आसानी से पहुच सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP