काजीरंगा नेशनल पार्क का नजारा देखकर दिल खुश हो जाएगा आपका, जानें टिकट प्राइस से लेकर सभी जानकारी

आज के इस आर्टिकल में आप जान पाएंगे कि पार्क में एंट्री फीस और हाथी सफारी और जीप सफारी के लिए कितने पैसे देने होंगे। 

 

assam pm modi

इन दिनों असम के काजीरंगा नेशनल पार्क के बारे में अधिक चर्चा हो रही है। ऐसा इसलिए हैं, क्योंकि 8 से 9 मार्च तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर हैं।

यह पहली बार है जब पीएमकाजीरंगा नेशनल पार्क देखने गए हैं। यहां पीएम ने हाथी सवारी और सफारी का भी आनंद लिया। ऐसे में हर कोई अब काजीरंगा नेशनल पार्क देखने का प्लान बना रहा है। आखिर इस नेशनल पार्क में ऐसा क्या खास है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको बताएंगे। आप कैसे पार्क पहुंच सकते हैं और यहां क्या-क्या एक्टिविटी कर सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से आप जान सकते हैं।

काजीरंगा नेशनल पार्क में होती है कई तरह की एक्टिविटी

Kaziranga Park

यह पार्क असम राज्य के गोलाघाट और नागोअन जिले में स्थित है। आप यहां बच्चों, परिवार और दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आपको यहां जिप सफारी, हाथी सफारी और बोट सफारी जैसी एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा। अगर आपने आज से पहले जिप सफारी नहीं की है, तो आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए। जीप में बैठकर जानवरों को करीब से देखना आपको जिंदगी भर याद रहेगा।

हाथी सफारी में आप पूरे जंगल को ऊंचाई से देख सकते हैं। सभी जीव-जंतुओं को खुले में घूमते हुए देखने का मजा अलग ही होता है। (नॉर्थ-ईस्ट की इन हसीन जगहों को आप भी ज़रूर करें एक्सप्लोर)

काजीरंगा नेशनल पार्क कैसे पहुंचे?

kaziranga national park area

अगर आप कम बजट में काजीरंगा नेशनल पार्क देखने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप ट्रेन से ये ट्रिप प्लान कर सकते हैं। (नलबाड़ी की हसीन वादियों में पहुंचें)

काजीरंगा नेशनल पार्क का निकटतम रेलवे स्टेशन 75 किमी दूर स्थित फुर्केटिंग जंक्शन है। आप दिल्ली, गुवाहाटीऔर कोलकाता जैसे कई बड़े शहरों से यहां के लिए ट्रेन ले सकते हैं। अगर आपको यहां तक के लिए ट्रेन नहीं मिलती है, तो आप जोरहाट रेलवे स्टेशन के लिए भी टिकट ले सकते हैं। हालांकि जोरहाट से काजीरंगा नेशनल पार्क की दूरी 240 किमी दूर स्थित है।

अगर आप फ्लाइट के जरिए पार्क घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (217 किमी) या जोरहाट हवाई अड्डा (97 किमी) के लिए टिकट ले सकते हैं। दोनों एयरपोर्ट से काजीरंगा नेशनल पार्क की पास है, एयरपोर्ट से आप सीधा पार्क जाने के लिए कैब या टैक्सी ले सकते हैं।

काजीरंगा नेशनल पार्क की खासियत

kaziranga national park is famous for,

यह कुल 430 किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसे साल 2006 में टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था। काजीरंगा नेशनल पार्क में आपको एक सींग वाले गैंडें, हाथी, जंगली भैंसों, दलदली हिरण, बाघ, अलग-अलग प्रकार की पक्षी प्रजातियों, बत्तख, ब्लैक-नेक्ड स्टॉर्क, तेंदुआ, हूलॉक गिब्बन और स्लॉथ भालू जैसे कई जानवर देखने को मिलेंगे।

  • हर साल 01 मई से 31 अक्टूबर तक यह पार्क आम लोगों के लिए बंद रहता है।
  • हर साल साल 1 नवंबर से 30 अप्रैल तक इसे लोगों के लिए खोल दिया जाता है।
  • ध्यान रखें- अगर आप यहां यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो ध्यान रखें कि 8 मार्च से 9 मार्च तक यहां आम लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी। क्योंकि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां दौरे पर रहने वाले हैं।

काजीरंगा नेशनल पार्क में सफारी का समय

where is kaziranga national park,

  • जीप सफारी- सुबह 8:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक
  • दोपहर में जीप सफारी: दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक

पार्क एंट्री फीस

  • भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 100 रुपये है। वहीं विदेशी पर्यटकों को 650 रुपये देने होंगे।
  • जीप सफारी फीस- भारतीय पर्यटकों के लिए सफारी की प्राइस 1500 से 2200 रुपये प्रति जीप है।
  • अगर आप हाथी सफारी करते हैंं, तो भारतीय पर्यटकों के लिए इसका प्राइस 1200 रुपये तक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, ANI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP