मार्च साल का एक ऐसा महीना होता है जब दिन में थोड़ी बहुत गर्मी पड़ती है और रात सुहावना। खासकर जब मार्च में पहाड़ों की सैर पर निकलते हैं तो रात में ठंड भी लगती है।
मार्च के महीने में किसी हसीन जगहों पर घूमने की बात होती है तो सिर्फ हिमाचल या उत्तराखंड ही नहीं बल्कि लिस्ट में नॉर्थ-ईस्ट की हसीन जगह भी शामिल रहते हैं। नॉर्थ-ईस्ट में ऐसी कई जगहें हैं जहां मार्च के घूमने के बाद उसी स्थान पर बस जाने का जी चाहता है।
ऐसे में अगर आप भी मार्च के महीने में नॉर्थ-ईस्ट घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत और हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
घाटी यानी वैली आप कई बार घूम चुके होंगे, लेकिन नॉर्थ-ईस्ट की असीम खूबसूरती किसी एक स्थान पर देखनी हो तो फिर आपको युमथांग घाटी पहुंच जाना चाहिए। गंगटोक से लेकर 140 किमी उत्तर में मौजूद यह आश्चर्यजनक घाटी प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है।
यह घाटी इसलिए भी प्रसिद्ध है, क्योंकि शिंगबा रोडोडेंड्रोन अभयारण्य घाटी के अंदर ही है। युमथांग घाटी फ़रवरी से जून तक खिलने वाले 30 से भी फूलों की प्रजातियों के लिए फेमस है। इस फेमस घाटी में कुछ गर्म झरने भी मौजूद है। इसके अलावा यह वैली हरे-भरे घास के मैदान और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और तीस्ता नदी के लिए काफी फेमस है।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली में लगे Tribal Craft Fair में फ्री घूमने का सुनहरा मौका, जानें पूरा डिटेल
अरुणाचल प्रदेश में आप एक बार नहीं बल्कि बार घूमने गए होंगे या फिर कुछ जगहों का नाम सुना होगा, लेकिन इस राज्य में मौजूद भालुकपोंग की खूबसूरती के आगे सब फीका लगता है।
कामेंग नदी के किनारे मौजूद होने के चलते तपती गर्मी में भी भालुकपोंग का मौसम एकदम सुहावना रहता है। मार्च के महीने में भी यहां सर्द हवा चलती है। यहां की प्राकृतिक आबो-हवा यक़ीनन आपको मग्न कर सकती है। आपको बता दें कि भालुकपोंग बोमडिला से लगभग 100 किमी और तेज़पुर से 52 किमी से दूर है।(नलबाड़ी की हसीन वादियों में पहुंचें)
नॉर्थ-ईस्ट में घूमने की बात करते हैं तो दार्जिलिंग का नाम ज़रूर लेते हैं, लेकिन दार्जिलिंग से कुछ ही दूरी पर मौजूद कलिपोंग जैसी हसीन जगह को भूल जाते हैं। जी हां, दार्जिलिंग से लगभग 51 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद कलिपोंग मार्च के महीन में दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक रोमांटिक डेस्टिनेशन है।
कलिपोंग सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि तिब्बती बौद्ध मठ, डुबकी मठ, करटोक मठ जैसे कई प्राचीन और फेमस धार्मिक स्थलों के लिए फेमस है।
इसे भी पढ़ें:गारो हिल्स का अद्भुत खजाना है विलियमनगर, आप भी घूमने का प्लान बनाएं
युमथांग घाटी, भालुकपोंग और कलिपोंग के अलावा नॉर्थ-ईस्ट में ऐसी अन्य कई बेहतरीन जगहें हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- शिलांग, संदक्फू-पश्चिम बंगाल, चेरापूंजी, काजीरंगा नेशनल पार्क, जीरो वैली और माजुली नदी द्वीप जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि मार्च के महीने में इन जगहों का मौसम एकदम सुहावना होता है।(Spring Season में घूमने की जगहें)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।