Best National Parks In Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर का नाम सुनते ही सबसे पहले 'धरती का स्वर्ग' ही ख्याल आता है। बर्फ से ढके पहाड़, घास के मैदान, शुद्ध वातावरण और चमचमाती झीलों के बीच में स्थित जम्मू कश्मीर देश का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थान माना जाता है।
जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में मौजूद सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और डल झील की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं। यहां कई लोग एडवेंचर एक्टिविटी का शानदार लुत्फ उठाने के लिए भी पहुंचते हैं।
जम्मू कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का सिर्फ सोनमर्ग, गुलमर्ग या पहलगाम ही नहीं करते हैं, यहां स्थित कुछ खूबसूरत और शानदार नेशनल पार्क्स भी करते हैं। इन नेशनल पार्क्स में वाइल्ड लाइफ का शानदार लुत्फ भी उठा सकते हैं। आइए जम्मू कश्मीर के कुछ टॉप नेशनल पार्क्स के बारे में जानते हैं।
जम्मू कश्मीर में स्थित सबसे खूबसूरत और चर्चित नेशनल पार्क की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले दाचीगाम नेशनल पार्क ही पहुंचते हैं। यह पार्क श्रीनगर से करीब 22 किमी की दूरी पर स्थित है।
समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित दाचीगाम पार्क भारत का सबसे ऊंचा आरक्षित वन माना जाता है। यह पार्क सुंदर वनस्पतियां और दुर्लभ जीव-जंतुओं की प्रजातियों के लिए जाना जाता है। यह पार्क हंगुल या कश्मीरी हिरण का घर माना जाता है। यहां आप कस्तूरी मृग, तेंदुए, हिमालयी ग्रे लंगूर, तेंदुआ , हिमालयन काला भालू और हिमालयी नेवला देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Jammu And Kashmir Travel: जम्मू कश्मीर की इन Hidden Valleys को एक्सप्लोर करना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित किश्तवाड़ नेशनल पार्क एक खूबसूरत और चर्चित पार्क है। रिन्ने नदी के तट पर स्थित किश्तवाड़ पार्क को साल 1981 में नेशनल पार्क घोषित किया गया था। इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है।
बर्फ से ढके पहाड़ों में स्थित दुर्लभ जीव-जंतु और वनस्पतियां इस पार्क की खूबसूरती के चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस पार्क में जंगल सफारी के दौरान कस्तूरी मृग, तेंदुए, हिमालयी ग्रे लंगूर और बारहसिंगा हिरण को करीब से देख सकते हैं।
जम्मू कश्मीर में स्थित काजीनाग नेशनल पार्क एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र माना जाता है। कहा जाता है कि यह पार्क पाकिस्तान के साथ ट्रांस-काराकोरम शांति पार्क के प्रस्ताव का हिस्सा है।
काजीनाग नेशनल पार्क अल्पाइन घास, क्रिस्टल से साफ नदियों का पानी, कस्तूरी मृग और बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के लिए जाना जाता है। यह पार्क करीब तितलियों की लगभग 17 अलग-अलग प्रजातियों का घर भी माना जाता है। यहां आप वाइल्ड लाइफ का अद्भुत लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की यह मनमोहक वैली बर्फबारी में सैलानियों की बन रही है पहली पसंद
हेमिस नेशनल पार्क जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख क्षेत्र में स्थित भारत का सबसे खूबसूरत और अद्भुत पार्क माना जाता है। 4,400 स्क्वायर किलोमीटर में फैला यह भारत का सबसे ऊंचा पार्क भी माना जाता है।
हेमिस नेशनल पार्क की सबसे बड़ी खासियत यहां मौजूद स्नो लेपर्ड है, जो देश के अन्य हिस्सों में देखने को नहीं मिलते हैं। इसके अलावा यह पार्क तिब्बती भेड़िये और नीली भेड़ जैसी अन्य दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों का भी घर है। यहां आप हेमिस मठ के अलावा कई तिब्बती गोम्पाओं को भी देख सकते हैं। हेमिस पार्क एडवेंचर प्रेमियों के लिए एक बेस्ट पार्क भी माना जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।