Jammu And Kashmir Travel: जम्मू कश्मीर की इन Hidden Valleys को एक्सप्लोर करना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं

Valleys in Jammu and Kashmir: अगर आप भी कुछ अनदेखी जगहों को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं, तो जम्मू कश्मीर की इन हसीन वैली को एक्सप्लोर करने पहुंच जाएं। यहां आपको हर तरफ जन्नत दिखाई देगा।

best hidden valleys in jammu and kashmir

Hidden Valleys In Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर..! इस खूबसूरत जगह का नाम सुनते ही सबसे पहले 'धरती का स्वर्ग' ही ख्याल आता है। जी हां, जम्मू कश्मीर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में मौजूद श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम या सोनमर्ग जैसी मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर करने हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक अपने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंचते हैं।

जम्मू कश्मीर सिर्फ चर्चित जगहों के लिए ही नहीं, बल्कि कई अनदेखी जगहों के लिए भी प्रसिद्ध माना जाता है। इस खूबसूरत प्रांत में ऐसी कई वैली मौजूद हैं, जिनके बारे में कई लोग जानते भी नहीं होंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको जम्मू कश्मीर में स्थित कुछ ऐसी वैली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आप सबसे पहले इन्हीं वैली को एक्सप्लोर करने पहुंचेंगे।

बेताल वैली (Betaab Valley)

Betaab Valley

अगर आप जम्मू कश्मीर में स्थित सबसे खूबसूरत और मनमोहक वैली को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको बेताल वैली पहुंच जाना चाहिए। इस खूबसूरत घाटी को कई लोग हजन घाटी के नाम से भी जानते हैं। बेताब वैली जम्मू कश्मीर का छिपा हुआ खजाना माना जाता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों के बीच में मौजूद बेताब वैली खूबसूरती का असामी भंडार है। यहां एक बार घूमने के बाद उत्तराखंड और हिमाचल की वैली को भूल जाएंगे। बर्फबारी के समय इस वैली की खूबसूरती चरम पर होती है। आपको बता दें कि यह वैली पहलगाम से करीब 15 किमी दूर स्थित है।

इसे भी पढ़ें:Panchgani Trip: मानसून में दिल्ली से 3 दिन पंचगनी की इन जगहों पर घूम आएं, खुशी से झूम उठेंगे

नागिन वैली (Nagin Valley)

Nagin Valley

जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में स्थित नागिन वैली किसी स्वर्ग से कम नहीं है। कहा जाता है कि अगर कोई इस वैली खूबसूरती को एक बार देख लेगा खुशी के मारे पागल हो सकता है। यहां घूमना किसी जन्नत से कम नहीं माना जाता है।

बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने इस वैली की जान है। बर्फबारी के समय इस वैली की खूबसूरती सातवें आसमान पर होती है। हालांकि, अन्य मौसम में यहां पर्यटक पहुंचते हैं। आपकी जानकारी के बता दें कि यह गुलमर्ग से लगभग 10 किलोमीटर दूर है।

दूधपथरी वैली (Doodhpathri valley)

Doodhpathri valley

समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित दूधपथरी वैली एक बेहद ही शानदार और अद्भुत वैली है। कहा जाता है कि इस वैली को एक्सप्लोर करना कई लोगों का सपना होता है। इसे कई लोग दूध की घाटी के नाम से भी जानते हैं।

दूधपथरी वैली हसीन और अद्भुत दृश्यों के अलावा टॉप हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। बर्फबारी में यहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं। यहां का शांत वातावरण आपको सबसे अधिक पसंद आएगा। दूधपथरी वैली में आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि यह वैली जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित है।

पुंछ वैली (Poonch Valley)

Poonch Valley

अगर आप एक ही घाटी के एक साथ सात झीलों की खूबसूरती को करीब से निहारना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको पुंछ वैली पहुंच जाना चाहिए। इस खुबसुरत वैली को कई लोग सात झीलों का घर भी मानते हैं।

बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने की वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित होने के चलते यह घाटी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। आपको बता दें कि मानसून में यहां हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है।

इसे भी पढ़ें:दो राज्यों की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह एक जगह, एक बार आप भी पहुंचें


गुरेज वैली (Gurez Valley)

जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में स्थित गुरेज वैली एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। जी हां, समुद्र तल से करीब 8 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गुरेज वैली प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। इस खूबसूरत वैली में आप कई शानदार एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP