Best valley In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। हसीन वादियां, सफेद बर्फ से ढके पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों के बीच में मौजूद जम्मू-कश्मीर एक हीरा है।
जम्मू कश्मीर सिर्फ सोनमर्ग, श्रीनगर या गुलमर्ग जैसी चर्चित जगहों के लिए ही जाना जाता है, लेकिन जम्मू कश्मीर में ऐसी वाई वैली भी स्थित हैं, जिन्हें एक बार एक्सप्लोर करने के बार दिल खुशी से झूम उठता है।
युसमर्ग वैली जम्मू कश्मीर की एक ऐसी जगह है, जो किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। बर्फबारी के समय इस वैली की खूबसूरती चरम ओअर होती है। इसलिए बर्फबारी के समय कुछ अधिक ही सैलानी पहुंचते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको युसमर्ग वैली की खासियत और वैली के आसपास स्थित कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। युसमर्ग वैली आपको भी जरूर घूमने पहुंचना चाहिए।
युसमर्ग वैली कहां है? (Where is yusmarg valley)
युसमर्ग वैली जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले करीब 18 किमी ,की दूरी पर है। इसके अलावा यह वैली श्रीनगर से कैब 53 किमी दक्षिण में स्थित है। इसके अलावा पहलगाम से 100 किमी और अनंतनाग से करीब 62 किमी की दूरी पर मौजूद है।
इसे भी पढ़ें:कश्मीर को स्वर्ग बनाती लोलाब घाटी, कब पहुंच रहे हैं आप?
युसमर्ग वैली की खासियत (Why is yusmarg valley famous)
युसमर्ग वैली जम्मू कश्मीर की एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है। इस वैली की खूबसूरती पूरे भारत में इस कदर प्रचलित है कि इसे कई लोग 'मीडो ऑफ जीसस' के नाम से भी जानते हैं। कहा जाता है कि युसमर्ग में यीशु ने कुछ दिन गुजारे थे और यह जगह उन्हें बेहद पसंद आई थी।(नुब्रा घाटी के बारे में जानें)
युसमर्ग वैली को कई लोग एक खूबसूरत हिल स्टेशन के नाम से जानते हैं। हरे-भरे मैदान, बर्फ से ढकी मनमोहक चोटियां, झील और झरने युसमर्ग वैली की खासियत में चार चांद लगाने का काम करती है।
युसमर्ग वैली में क्या देखें? (Best places in yusmarg valley)
युसमर्ग वैली में ऐसी कई हसीन और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद आप सोनमर्ग, गुलमर्ग या पहलगाम जैसी बेहतरीन जगह को भूल जाएंगे।
- युसमर्ग गांव (Yusmarg Village- युसमर्ग गांव को एक्सप्लोर करना किसी जन्नत से कम नहीं है। बर्फबारी के समय यह पूरा गांव बर्फ से ढक जाता है। युसमर्ग गांव में बहती नदी और हरियाली खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है।
- नीलनाग बांध (Nilnag Dam)- युसमर्ग वैली में मौजूद नीलनाग बांध खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। बर्फबारी के समय जब बांध सफेद चादर से ढक जाता है, तो बांध को सिर्फ और सिर्फ निहारने का ही मन करता है। नीलनाग बांध के अलावा दूधगंगा बांध को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

- नेचर और एडवेंचर का लुत्फ उठाएं- युसमर्ग वैली सिर्फ खूबसूरत नजारों के लिए ही नहीं, बल्कि प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत भी है। युसमर्ग वैली ट्रेकिंग और हाईकिंग के लिए भी फेमस है। युसमर्ग वैली एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।(सोनमर्ग में घूमने की जगहें)
युसमर्ग वैली कैसे पहुंचें? (How To Reach Yusmarg Valley)
युसमर्ग वैली पहुंचना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप देश के किसी भी कोने से युसमर्ग वैली पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप श्रीनगर, बडगाम या अनंतनाग शहर से लोकल बस या टैक्सी लेकर युसमर्ग वैली पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Iimage-insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों