Best valley In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। हसीन वादियां, सफेद बर्फ से ढके पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों के बीच में मौजूद जम्मू-कश्मीर एक हीरा है।
जम्मू कश्मीर सिर्फ सोनमर्ग, श्रीनगर या गुलमर्ग जैसी चर्चित जगहों के लिए ही जाना जाता है, लेकिन जम्मू कश्मीर में ऐसी वाई वैली भी स्थित हैं, जिन्हें एक बार एक्सप्लोर करने के बार दिल खुशी से झूम उठता है।
युसमर्ग वैली जम्मू कश्मीर की एक ऐसी जगह है, जो किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। बर्फबारी के समय इस वैली की खूबसूरती चरम ओअर होती है। इसलिए बर्फबारी के समय कुछ अधिक ही सैलानी पहुंचते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको युसमर्ग वैली की खासियत और वैली के आसपास स्थित कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। युसमर्ग वैली आपको भी जरूर घूमने पहुंचना चाहिए।
युसमर्ग वैली जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले करीब 18 किमी ,की दूरी पर है। इसके अलावा यह वैली श्रीनगर से कैब 53 किमी दक्षिण में स्थित है। इसके अलावा पहलगाम से 100 किमी और अनंतनाग से करीब 62 किमी की दूरी पर मौजूद है।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर को स्वर्ग बनाती लोलाब घाटी, कब पहुंच रहे हैं आप?
युसमर्ग वैली जम्मू कश्मीर की एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है। इस वैली की खूबसूरती पूरे भारत में इस कदर प्रचलित है कि इसे कई लोग 'मीडो ऑफ जीसस' के नाम से भी जानते हैं। कहा जाता है कि युसमर्ग में यीशु ने कुछ दिन गुजारे थे और यह जगह उन्हें बेहद पसंद आई थी। (नुब्रा घाटी के बारे में जानें)
युसमर्ग वैली को कई लोग एक खूबसूरत हिल स्टेशन के नाम से जानते हैं। हरे-भरे मैदान, बर्फ से ढकी मनमोहक चोटियां, झील और झरने युसमर्ग वैली की खासियत में चार चांद लगाने का काम करती है।
युसमर्ग वैली में ऐसी कई हसीन और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद आप सोनमर्ग, गुलमर्ग या पहलगाम जैसी बेहतरीन जगह को भूल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: हाब्बन वैली: खूबसूरत वादियों में बसी इस घाटी के बारे में जानें
युसमर्ग वैली पहुंचना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप देश के किसी भी कोने से युसमर्ग वैली पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप श्रीनगर, बडगाम या अनंतनाग शहर से लोकल बस या टैक्सी लेकर युसमर्ग वैली पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Iimage-insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।